<p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai Road Accident:</strong> महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हिट एंड रन का एक और मामला सामने आया है. मुंबई के पवई इलाके में सड़क पार करते समय 85 वर्षीय बुजुर्ग को एक मोटर बाइक ने उड़ा दिया. वृद्ध व्यक्ति SBI बैंक में पासबुक अपडेट करने के लिए जा रहे थे. लुबिनी बुद्धविहार, मनुभाई चाल के सामने सड़क पार करते समय मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोटें आ गईं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने बताया कि मोटर साइकिल सवार ने पीड़ित पद्मसिंह नेपाली को पास के एक्सॉन अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन कुछ ही देर बाद वहां से चला गया. अस्पताल में ऑक्सीजन की सुविधा नहीं होने के कारण डॉक्टर ने बुजुर्ग को कूपर अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी, लेकिन कूपर अस्पताल तक पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अभी तक नहीं हुई आरोपी युवक की गिरफ्तारी</strong><br />पुलिस ने बाइक चालक (MH 03 BO 3835) का पता लगाया, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-local-body-election-rss-is-ready-to-play-crucial-role-to-secure-bjp-win-2852419″><strong>महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव में भी BJP के लिए जमीन तैयार करेगी RSS, बैठकों का दौर शुरू</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai Road Accident:</strong> महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हिट एंड रन का एक और मामला सामने आया है. मुंबई के पवई इलाके में सड़क पार करते समय 85 वर्षीय बुजुर्ग को एक मोटर बाइक ने उड़ा दिया. वृद्ध व्यक्ति SBI बैंक में पासबुक अपडेट करने के लिए जा रहे थे. लुबिनी बुद्धविहार, मनुभाई चाल के सामने सड़क पार करते समय मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोटें आ गईं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने बताया कि मोटर साइकिल सवार ने पीड़ित पद्मसिंह नेपाली को पास के एक्सॉन अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन कुछ ही देर बाद वहां से चला गया. अस्पताल में ऑक्सीजन की सुविधा नहीं होने के कारण डॉक्टर ने बुजुर्ग को कूपर अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी, लेकिन कूपर अस्पताल तक पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अभी तक नहीं हुई आरोपी युवक की गिरफ्तारी</strong><br />पुलिस ने बाइक चालक (MH 03 BO 3835) का पता लगाया, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-local-body-election-rss-is-ready-to-play-crucial-role-to-secure-bjp-win-2852419″><strong>महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव में भी BJP के लिए जमीन तैयार करेगी RSS, बैठकों का दौर शुरू</strong></a></p> महाराष्ट्र मुजफ्फरपुर में अपने ही मदरसे की छात्रा को लेकर फरार हुए मौलवी साहब, भेजे गए सलाखों के पीछे