In Pics: गुलजार है पहाड़ों की रानी शिमला, नए साल का जश्न मनाने जुट रहे सैलानी In Pics: गुलजार है पहाड़ों की रानी शिमला, नए साल का जश्न मनाने जुट रहे सैलानी हिमाचल प्रदेश Kanpur Dehat: जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर लाठी डंडों से हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
Related Posts
रेवाड़ी में दुकान से चुराए 4 लाख के जेवर:ग्राहक बनकर आए थे 2 युवक; आभूषण लेकर फरार, CCTV में हुए कैद
रेवाड़ी में दुकान से चुराए 4 लाख के जेवर:ग्राहक बनकर आए थे 2 युवक; आभूषण लेकर फरार, CCTV में हुए कैद हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र में कटला बाजार में एक दुकान पर ग्राहक बनकर खरीदारी करने आए शातिर दो युवकों ने 4 लाख रुपए के सोने के आभूषण चोरी कर लिए। वारदात दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बावल थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बावल के रहने वाले एक युवक ने शिकायत में बताया है कि उसने बावल के कटला बाजार में सोने-चांदी की दुकान की हुई है। बीती शाम को वह और उसका बेटा हिमांशु जब हिसाब-किताब लगा रहे थे तो सोने के आइटम कम थे। जिसमें 16 ग्राम का एक सोने का हार, 11 ग्राम के दो सोने के लॉकेट, 12 ग्राम के 3 सोने के लॉकेट, 9 ग्राम के 3 सोने के लॉकेट, 5 ग्राम के 4 सोने के ओम शामिल है। दुकानदार ने बताया कि चोरी गए जेवर की कीमत लगभग 4 लाख रुपए है। दुकान के सीसीटीवी चैक करने पर पता चला कि दुकान पर ग्राहक उक्त सामान चोरी कर ले गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
‘तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगे…’ UP Social Media Policy पर योगी सरकार को प्रियंका गांधी ने घेरा
‘तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगे…’ UP Social Media Policy पर योगी सरकार को प्रियंका गांधी ने घेरा <p>जो तुमको हो पसंद, वही बात कहेंगे <br />तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगे </p>
<p>उप्र सरकार की सोशल मीडिया पॉलिसी में न्याय मांग रही महिलाओं की आवाजें किस श्रेणी में आएँगी?</p>
<p>69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले में उठने वाले सवाल किस श्रेणी में आएंगे? </p>
<p>भाजपा नेताओं-विधायकों द्वारा भाजपा सरकार की पोल-पट्टी खोलना किस श्रेणी में आएगा? </p>
<p>’तुम दिन को कहो रात तो रात, वरना हवालात’ नीति सच को दबाने का एक और तरीका है। क्या भाजपा लोकतंत्र और संविधान को कुचलने से ज्यादा कुछ सोच ही नहीं सकती?</p>
कपूरथला में नाबालिग लड़की को भगा ले गया युवक:पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, किशोरी को किया बरामद, FIR दर्ज
कपूरथला में नाबालिग लड़की को भगा ले गया युवक:पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, किशोरी को किया बरामद, FIR दर्ज पंजाब के कपूरथला में एक युवक द्वारा एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भाग ले जाने का मामला सामने आया है। लड़की की मां की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को काबू कर लिया है और नाबालिग लड़की को भी राउंड अप कर लिया है। आरोपी युवक को अदालत में पेश किया जाएगा। लड़की का मां ने थाने में की शिकायत पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मोहल्ला महताबगढ़ निवासी एक महिला ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। एक बड़ी लड़की लुधियाना में शादीशुदा है। तथा छोटी लड़की अभी मात्र 14 वर्ष की है। जो 9वीं कक्षा में पढ़ती है। मां ने यह भी बताया कि 15 जुलाई को वह अपनी बड़ी बेटी के ससुराल लुधियाना गई हुई थी। जब वह अगले दिन वापस आई, तो बच्चों की दादी ने बताया कि छोटी लड़की सुनीता कल स्कूल से आने के बाद शाम लगभग 4 बजे बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई है। जिसकी तलाश करने के बावजूद भी वह नहीं मिली है। शादी का झांसा देकर ले गया आरोपी शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उसने अपने तौर पर पता लगाया तो मालूम हुआ कि उनकी लड़की सुनीता को चंदन पुत्र मंगल सिंह वासी गांव भंडाल बेट शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। आरोपी को किया गिरफ्तार सिटी थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की की मां के बयान पर BNS की धाराओं 137 (2), 96 के तहत आरोपी चंदन के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। वहीं सिटी थाना SHO संजीवन जस्वाल ने बताया कि पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर नाबालिग लड़की को राउंड अप कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी चंदन को भी काबू कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।