CHC प्रभारी पर भड़के मंत्री…बोले-कहां है CMO:उन्नाव में धर्मपाल सिंह ने कहा- आपको शर्म नहीं आती, बिना ड्रेस कोड आ गए

CHC प्रभारी पर भड़के मंत्री…बोले-कहां है CMO:उन्नाव में धर्मपाल सिंह ने कहा- आपको शर्म नहीं आती, बिना ड्रेस कोड आ गए

उन्नाव में मंत्री धर्मपाल सिंह की जन चौपाल में CHC प्रभारी बिना ड्रेस कोड के पहुंच गए। यह देख मंत्री भड़क गए। डॉक्टर को जमकर फटकार लगाई। कहा-क्या आपको शर्म नहीं आती, आप बिना ड्रेस कोड के जन चौपाल में आ गए ? कहां है सीएमओ, वहीं पास में खड़े CMO को देखकर बोले- आप भी तो ड्रेस कोड में नहीं हैं। CMO ने कहा- सर ठंड बहुत थी इसलिए ब्लेजर पहनकर आ गए। मामला सराय कटियान गांव का है। यहां सोमवार को मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया था। इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों से पूछा कि दवाइयां मिलती हैं, ग्रामीणों ने कहा नहीं मिलती। इस पर बिछिया CHC प्रभारी को बुलाया। कहा- स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पहले देखिए जनचौपाल की 2 तस्वीरें जानिए क्यों CHC प्रभारी पर भड़के मंत्री
जन चौपाल में जब मंत्री ने ग्रामीणों से पूछा- क्या उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। ग्रामीणों ने कहा- दवाइयां नहीं मिल रही हैं। कई बार स्वास्थ्य केंद्रों पर जाना पड़ता है, लेकिन वहां दवाइयां उपलब्ध नहीं होतीं और इलाज की स्थिति भी ठीक नहीं रहती। यह सुनकर मंत्री ने बिछिया CHC प्रभारी डॉ नरेंद्र कुमार को बुलाया। तो वह ड्रेस कोड में नहीं दिखे। इससे मंत्री भड़क गए। मंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी से इस मामले पर स्पष्टीकरण लेने और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पढ़िए, मंत्री ने अधिकारियों को क्या कहा मंत्री- CHC बिछिया के डॉक्टर हैं यहां।
CHC प्रभारी – जी सर।
मंत्री – आप अपनी ड्रेस में नहीं हैं। यह होती है, डॉक्टरों की ड्रेस।
CHC प्रभारी – जी सर जल्दबाजी में हो गया।
मंत्री – डॉक्टर कोई ऐसे बन जाता है। बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
CHC प्रभारी – जी सर, आगे से ध्यान रखेंगे
मंत्री – आपको शर्म भी नहीं आती। बिना ड्रेस के चले आए। अब सीएमओ से बातचीत पढ़िए…
मंत्री – मुझे स्पष्टीकरण चाहिए, कहां है सीएमओ
सीएमओ – जी सर, मैं देखता हूं
मंत्री – आप क्या देखेंगे, आप भी तो ड्रेस में नहीं हैं।
सीएमओ – ठंड ज्यादा थी इसलिए ब्लेजर पहन लिया।
मंत्री – डॉक्टर हो शर्म नहीं आती है, बिन ड्रेस कोड के आ गए। मंत्री- ग्रामीणों से कहा आप लोगों का दवाइयां मिलती है। हां और ना में जवाब दो।
ग्रामीणों ने कहा- नहीं
इस पर प्रभारी मंत्री ने CHC प्रभारी से कहा- क्यों दवा नहीं मिलती, इस मामले में कतई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीएमओ ने कहा- ठंड अधिक थी
सीएमओ डॉ सत्य प्रकाश ने बताया- CHC प्रभारी बिछिया दोपहर से इंतजार कर रहे थे, लेकिन शाम हो गई ठंड अधिक थी, इसलिए उन्होंने ब्लेजर पहन लिया, आज उनका स्पष्टीकरण लिया जाएगा। —————————————————– ये भी पढ़ें… अखिलेश बोले-BJP नेताओं के घर खुदाई में कुछ-न-कुछ मिलेगा:फिरोजाबाद में कहा- ये खोदने वाले भारत के सौहार्द को खोदेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद में संभल मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। कहा- फिरोजाबाद में भी अगर खुदाई की जाए तो कुछ न कुछ मिल जाएगा। भाजपा नेताओं के घर में भी खुदाई करवाई जाए, तो कुछ न कुछ मिल जाएगा। पढ़ें पूरी खबर… उन्नाव में मंत्री धर्मपाल सिंह की जन चौपाल में CHC प्रभारी बिना ड्रेस कोड के पहुंच गए। यह देख मंत्री भड़क गए। डॉक्टर को जमकर फटकार लगाई। कहा-क्या आपको शर्म नहीं आती, आप बिना ड्रेस कोड के जन चौपाल में आ गए ? कहां है सीएमओ, वहीं पास में खड़े CMO को देखकर बोले- आप भी तो ड्रेस कोड में नहीं हैं। CMO ने कहा- सर ठंड बहुत थी इसलिए ब्लेजर पहनकर आ गए। मामला सराय कटियान गांव का है। यहां सोमवार को मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया था। इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों से पूछा कि दवाइयां मिलती हैं, ग्रामीणों ने कहा नहीं मिलती। इस पर बिछिया CHC प्रभारी को बुलाया। कहा- स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पहले देखिए जनचौपाल की 2 तस्वीरें जानिए क्यों CHC प्रभारी पर भड़के मंत्री
जन चौपाल में जब मंत्री ने ग्रामीणों से पूछा- क्या उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। ग्रामीणों ने कहा- दवाइयां नहीं मिल रही हैं। कई बार स्वास्थ्य केंद्रों पर जाना पड़ता है, लेकिन वहां दवाइयां उपलब्ध नहीं होतीं और इलाज की स्थिति भी ठीक नहीं रहती। यह सुनकर मंत्री ने बिछिया CHC प्रभारी डॉ नरेंद्र कुमार को बुलाया। तो वह ड्रेस कोड में नहीं दिखे। इससे मंत्री भड़क गए। मंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी से इस मामले पर स्पष्टीकरण लेने और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पढ़िए, मंत्री ने अधिकारियों को क्या कहा मंत्री- CHC बिछिया के डॉक्टर हैं यहां।
CHC प्रभारी – जी सर।
मंत्री – आप अपनी ड्रेस में नहीं हैं। यह होती है, डॉक्टरों की ड्रेस।
CHC प्रभारी – जी सर जल्दबाजी में हो गया।
मंत्री – डॉक्टर कोई ऐसे बन जाता है। बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
CHC प्रभारी – जी सर, आगे से ध्यान रखेंगे
मंत्री – आपको शर्म भी नहीं आती। बिना ड्रेस के चले आए। अब सीएमओ से बातचीत पढ़िए…
मंत्री – मुझे स्पष्टीकरण चाहिए, कहां है सीएमओ
सीएमओ – जी सर, मैं देखता हूं
मंत्री – आप क्या देखेंगे, आप भी तो ड्रेस में नहीं हैं।
सीएमओ – ठंड ज्यादा थी इसलिए ब्लेजर पहन लिया।
मंत्री – डॉक्टर हो शर्म नहीं आती है, बिन ड्रेस कोड के आ गए। मंत्री- ग्रामीणों से कहा आप लोगों का दवाइयां मिलती है। हां और ना में जवाब दो।
ग्रामीणों ने कहा- नहीं
इस पर प्रभारी मंत्री ने CHC प्रभारी से कहा- क्यों दवा नहीं मिलती, इस मामले में कतई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीएमओ ने कहा- ठंड अधिक थी
सीएमओ डॉ सत्य प्रकाश ने बताया- CHC प्रभारी बिछिया दोपहर से इंतजार कर रहे थे, लेकिन शाम हो गई ठंड अधिक थी, इसलिए उन्होंने ब्लेजर पहन लिया, आज उनका स्पष्टीकरण लिया जाएगा। —————————————————– ये भी पढ़ें… अखिलेश बोले-BJP नेताओं के घर खुदाई में कुछ-न-कुछ मिलेगा:फिरोजाबाद में कहा- ये खोदने वाले भारत के सौहार्द को खोदेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद में संभल मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। कहा- फिरोजाबाद में भी अगर खुदाई की जाए तो कुछ न कुछ मिल जाएगा। भाजपा नेताओं के घर में भी खुदाई करवाई जाए, तो कुछ न कुछ मिल जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर