यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में बगलामुखी मंदिर को रोपवे तैयार:CM सुक्खू आज करेंगे उद्घाटन, श्रद्धालुओं को मिलेगा फायदा, ब्यास नदी के ऊपर का सफर होगा रोमांच
हिमाचल में बगलामुखी मंदिर को रोपवे तैयार:CM सुक्खू आज करेंगे उद्घाटन, श्रद्धालुओं को मिलेगा फायदा, ब्यास नदी के ऊपर का सफर होगा रोमांच हिमाचल प्रदेश के मंडी में बगलामुखी मंदिर तक रोपवे बनकर तैयार हो गया है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह से बगलामुखी तक बने इस रोपवे का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज उद्घाटन करेंगे। यह देशभर से बगलामुखी मंदिर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात होगी। हिमाचल में सरकारी क्षेत्र में यह पहला रोपवे है। इससे क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और दूसरे राज्यों के श्रद्धालु ब्यास नदी के ऊपर से रोमांच का सफर करते हुए आसानी से बगलामुखी मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। हिमाचल में बगलामुखी के दो मशहूर मंदिर हिमाचल प्रदेश में माता बगलामुखी के दो मशहूर मंदिर है। एक मंदिर कांगड़ा और दूसरा मंडी में है। दोनों मंदिरों में सालभर श्रद्धलुओं का तांता लगा रहता है। मान्यता है कि बगलामुखी मंदिर में हवन कराने से शत्रुओं का नाश होता है। श्रद्धालु यहां पर शत्रुओं के नाश और ग्रहों की शांति के लिए विशेष हवन कराते हैं। 3 मिनट में पंडोह से बगलामुखी पहुंचेंगे अभी पंडोह से बगलामुखी मंदिर पहुंचने में 40 से 50 मिनट लगते है। मगर रोपवे से यह सफर 3 मिनट से कम वक्त में पूरा होगा। रोपवे की ट्रॉली की स्पीड 6 मीटर प्रति सेकेंड होगी। इसकी अलग अलग ट्रॉली से एक घंटे में 600 लोग पंडोह से बगलामुखी मंदिर आ-जा सकेंगे। 54 करोड़ से बनाया रोपवे बगलामुखी रोपवे को नाबार्ड की सहायता से बनाया गया है। इस पर 53.89 करोड़ रुपए की लागत आई है। हालांकि शुरुआत में इसके 45 करोड़ रुपए से बनने का पूर्वानुमान था। मगर बीते साल की आपदा के कारण इसकी लागत में इजाफा हुआ। साथ लगते गांव के लोगों को भी मिलेगी सुविधा पंडोह से ऊपर बगलामुखी मंदिर और उसके साथ लगते गांव के लोगों को भी इससे आने-जाने की सुविधा मिलेगी। अभी इन लोगों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ता है और 10 किलोमीटर का लंबा सफर करके स्थानीय लोग अपने घरों को पहुंच पाते है। मगर अब चंद मिनट में स्थानीय लोग पंडोह से बगलामुखी पहुंच पाएंगे। 250 रुपए आने-जाने का किराया बगलामुखी रोप-वे के आसपास के गांव के लोगों के लिए किराया कम रखा गया है। लोकल 30 रुपए देकर सफर कर सकेंगे, जबकि बाहर से आने वाले लोगों को 250 रुपए आने-जाने का किराया देना होगा। यानी दोनों साइड का किराया 250 रुपए लगेगा। एक साइड का किराया 175 रुपए तय किया गया है। 10 साल की उम्र तक के बच्चों को किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं 5 साल तक की उम्र के बच्चों को मुफ्त यात्रा की सुविधा रहेगी। पूर्व सीएम जयराम ने किया था शिलान्यास 750 मीटर लंबे इस रोपवे का 6 फरवरी 2022 को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलान्यास किया था और उद्घाटन मौजूदा सीएम सुक्खू करेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी उपस्थित रहेंगे। अपने मंडी दौरे के दौरान सीएम सुक्खू मंडी जिला की जनता को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे। हिमाचल रोप-वे कॉर्पोरेशन ने इसका निर्माण आस्ट्रिया की एक कंपनी से करवाया है।
मनाली में भारी बर्फबारी के बीच फंसी सैकड़ों गाड़ियां, लोगों के लिए एडवाइजरी जारी
मनाली में भारी बर्फबारी के बीच फंसी सैकड़ों गाड़ियां, लोगों के लिए एडवाइजरी जारी <p style=”text-align: justify;”><strong>Snowfall in Himachal Pradesh:</strong> हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही बर्फबारी जारी है. किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा और शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. जिला कुल्लू के तहत आने वाले मनाली में भी भारी बर्फबारी हो रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बर्फबारी का यह क्रम अब भी जारी है. बर्फबारी की वजह से कई गाड़ियां सड़क पर फंस गई हैं. इन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का काम लगातार जारी है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ग्राउंड जीरो पर उतरकर गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>मनाली में भारी बर्फबारी हो रही है. हिमाचल पुलिस गाड़ियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में लगी हुई है.<a href=”https://twitter.com/ABPNews?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ABPNews</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/manali?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#manali</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/HimachalPradesh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#HimachalPradesh</a> <a href=”https://t.co/pqVQD7yhtQ”>pic.twitter.com/pqVQD7yhtQ</a></p>
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) <a href=”https://twitter.com/DobhalAnkush/status/1872629026411659314?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 27, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रात के वक्त भी बर्फबारी का पूर्वानुमान </strong><br />मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का क्रम रात के वक्त भी जारी रहने वाला है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. लोगों से बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करने के लिए कहा गया है. जिला शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी की वजह से कई सड़क बंद हुई हैं. सड़क पर बर्फबारी की वजह से फिसलन बढ़ गई है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>जिला शिमला के नारकंडा में हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस स्किड होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से जा टकराई. हालांकि राहत की बात यह रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.<a href=”https://twitter.com/ABPNews?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ABPNews</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/shimla?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#shimla</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/HimachalPradesh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#HimachalPradesh</a> <a href=”https://t.co/f2NOW7oKs6″>pic.twitter.com/f2NOW7oKs6</a></p>
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) <a href=”https://twitter.com/DobhalAnkush/status/1872631557338624107?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 27, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसकी वजह से गाड़ियां स्किड हो रही हैं. जिला शिमला के नारकंडा में भी हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस स्किड होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से जा टकराई. हालांकि राहत की बात यह रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हिमाचल पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>• आपातस्थिति में मदद के लिए 112 डायल करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>• बर्फबारी के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>• सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>• आपातकालीन सेवा की जानकारी अपने पास रखें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>• किसी भी समस्या के समाधान या सहायता की आवश्यकता होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि तुरंत मदद उपलब्ध कराई जा सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Snowfall: मनाली में भारी बर्फबारी के बीच फंसी सैकड़ों गाड़ियां, पुलिस ने लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/snowfall-in-manali-himachal-pradesh-police-advisory-for-people-ann-2851243″ target=”_self”>Snowfall: मनाली में भारी बर्फबारी के बीच फंसी सैकड़ों गाड़ियां, पुलिस ने लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी</a></strong></p>
AE ने सोनभद्र में भी अफसर को धमकाया था:सुल्तानपुर में इंजीनियर पर बना रहा था दबाव, संतोष कुमार ने तैयार की थी शिकायत रिपोर्ट
AE ने सोनभद्र में भी अफसर को धमकाया था:सुल्तानपुर में इंजीनियर पर बना रहा था दबाव, संतोष कुमार ने तैयार की थी शिकायत रिपोर्ट सुल्तानपुर के जल निगम विभाग में रंजिश के चलते इंजीनियर संतोष कुमार की हत्या की गई। आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर (AE) अमित कुमार को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मार कर पकड़ा। वह बिहार भागने की फिराक में था। बड़ा सवाल यह कि आखिर ऐसी क्या नाराजगी थी कि बात जान लेने तक पहुंच गई। दैनिक भास्कर ने जल निगम इंजीनियर की हत्या के मामले में बारीकी से पड़ताल की तो चौंकाने वाले राज सामने आए। AE अमित कुमार जलनिगम का कर्मचारी नहीं है। वह जलजीवन मिशन के लिए काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी का कर्मचारी है। यही वजह है कि बिना नौकरी की परवाह किए वह किसी से भी भिड़ जाता था। पहले भी कई अधिकारियों को धमका चुका था। आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं… नोएडा की प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी है हत्यारोपी
नोएडा की ग्रेविटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को जलजीवन मिशन के तहत कई जिलों का काम दिया गया है। ये कंपनी आउटसोर्सिंग के तहत इंजीनियर्स, अकाउंटेंट और दूसरे कर्मचारियों की सुविधा देती है। इंजीनियर की हत्या का आरोपी AE अमित कुमार भी इसी कंपनी का कर्मचारी था। विभाग से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अमित कुमार की सैलरी करीब 50 हजार प्रति माह थी। बिहार का रहने वाला अमित स्वभाव से गुस्सैल और बेहद झगड़ालू किस्म का है, जिसका आए दिन किसी न किसी से झगड़ा होता रहता था। AE को हटाने के लिए पत्र लिखना बना जानलेवा
7 जून 2024 को अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार ने AE अमित कुमार की शिकायत विभाग के बड़े अफसरों से की थी। अमित इसी बात को लेकर संतोष से खासा नाराज था। सूत्रों की मानें तो अमित ने इंजीनियर संतोष से बात भी की थी। उस समय भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। वह संतोष कुमार से शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था। AE अमित के पास पांच विकासखंडों का था चार्ज, अक्सर लगती थी फटकार
हत्यारोपी AE के पास जल जीवन मिशन के तहत हो रहे हो कार्यों और उसकी गुणवत्ता की जांच की जिम्मेदारी थी। इसके अलावा आईजीआरएस पर शिकायतों का निस्तारण और उनका जवाब देने की जिम्मेदारी भी अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार ने अमित को दे रखी थी। यह भी कहा जा रहा है कि AE अमित ने कभी विभागीय कार्यों में रूचि नहीं दिखाई। उसके पटल पर सैकड़ों शिकायतें पेंडिंग थीं। इसे लेकर संतोष अक्सर उसे फटकार लगाते थे। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान भी नदारद रहता था
AE अमित कुमार हमेशा ठेकदारों से घिरा रहता था। ठेकेदारों से उसकी करीबी विभाग में चर्चा का विषय थी। सूत्रों की मानें तो वह किसी काम की जांच के बिना ही भुगतान के लिए अपनी संस्तुति दे देता था। हकीकत में कितना काम हुआ, ये चेक करने के दौरान गायब हो जाता था। कई बार फर्जी उपस्थिति का मामला भी सामने आया था। संतोष कुमार ने इसे लेकर उसे कई बार फटकार लगाई थी। यही वजह थी कि संतोष कुमार से अमित की तल्खियां बढ़ती गईं। कई ठेकेदारों को फर्जी लाभ पहुंचाने की भी चर्चा
नाम न छापने की शर्त पर विभाग से जुड़े लोगों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत सुल्तानपुर में तीन बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं। उन्होंने छोटे-छोटे काम लोकल ठेकेदारों को काम दे रखा है। इन कंपनियों से AE की अच्छी सेटिंग थी। इनमें से कुछ ठेकेदारों को फर्जी भुगतान करने के लिए AE ने रिपोर्ट लगा दी थी, जिसे अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार ने खारिज कर दिया। इस बात को लेकर भी अमित उनसे काफी खफा था। सोनभद्र में भी हुई थी शिकायत
जलनिगम इंजीनियर का हत्यारोपी अमित इसके पहले सोनभद्र में तैनात था। वहां भी उसके खिलाफ तत्कालीन अधिशाषी अभियंता महेंद्र कुमार ने कई बार शिकायती पत्र लिखा था। 1 साल में उसके खिलाफ 4 बार शिकायती पत्र विभाग के उच्चाधिकारियों और ग्रैविटी कंपनी को लिखे गए। इसके बावजूद भी अमित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे उसका हौसला इतने बढ़ गया कि वह किसी से भी अभद्रता करने से बाज नहीं आता। सोनभद्र में अधिशाषी अभियंता को दी थी धमकी
सोनभद्र में तैनाती के दौरान AE अमित कुमार ने अधिशाषी अभियंता महेंद्र कुमार को धमकी दी थी। दरअसल, उन्होंने अमित की शिकायत विभागीय अफसरों और आउटसोर्सिंग कंपनी से की थी। अमित ने ऑफिस में घुसकर महेंद्र कुमार को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। महेंद्र कुमार ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया- अमित कुमार काफी बिगड़ैल स्वभाव का है। वह छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करने लगता था। ड्यूटी से गायब रहना, किसी भी जिम्मेदारी को न निभाना, समझाने पर झगड़ा करना उसकी आदत में था। एक बार उसे ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर डांटा तो उसने मुझसे कहा- तुम्हारा वो हाल करूंगा कि कहीं नौकरी करने लायक नहीं रह जाओगे। मेरी ही शिकायत पर उसका सुल्तानपुर ट्रांसफर किया गया। 6 बार शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं
सूत्र बताते हैं कि हत्यारोपी अमित की विभाग में तगड़ी सेटिंग थी। यही वजह थी कि 2 साल में 6 शिकायतों के बावजूद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जलनिगम अधिकारियों से लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी ने तक ने उस पर कोई एक्शन लिया। हर नई तैनाती के साथ उसका विभाग में संबंध बढ़ता गया। तैनाती वाले जिलों के अफसर उसके खिलाफ लेटर लिखते रहे। लेकिन इसका उस पर कोई असर नहीं पड़ा इंजीनियर के सिर और गर्दन पर 5 जगह चोट के निशान
उधर, इंजीनियर संतोष कुमार की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में उनके सिर और गर्दन पर पांच जगह चोट के निशान मिले हैं। इंजीनियर को पहले बुरी तरह पीटा गया, जिसके बाद मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी गई। भाई ने लगाए थे आरोप
बलिया के रहने वाले इंजीनियर के भाई संजय कुमार ने FIR दर्ज कराई है। उनके मुताबिक- 15 अगस्त की शाम भाई से फोन पर बात हुई थी। वो बता रहे थे कि जल जीवन मिशन के तहत काम कर रही एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करवा दूंगा। उसके खिलाफ 250 पन्ने की रिपोर्ट तैयार कर रहा हूं। ठेकेदार का पेमेंट भी रोक दिया है। संजय ने आशंका जताई थी कि जांच और भुगतान को लेकर अमित कुमार ने साथियों के साथ मिलकर भाई की हत्या की। जलनिगम इंजीनियर के हत्यारोपी AE को पुलिस ने गोली मारी: एनकाउंटर में अरेस्ट; ठेकेदार का पेमेंट रोकने पर अफसर की पीटकर की थी हत्या सुल्तानपुर में जल निगम इंजीनियर संतोष कुमार की हत्या के आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर (AE) अमित कुमार को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मार दी। वह अपने दोस्त के साथ बिहार भागने की फिराक में था। सुल्तानपुर में हवाई पट्टी के पास पुलिस ने घेरा तो आरोपी फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें AE और उसके साथी प्रदीप को पैर में गोली लग गई। दोनों घायल होकर वहीं गिर पड़े। इसके बाद पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया। पूरी खबर पढ़ें