<p style=”text-align: justify;”>Sambhal Masjid Survey Report: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में 19 और 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद का सर्वे हुआ था. कोर्ट के आदेश पर हुए इस सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी गई है. संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर एबीपी न्यूज के पास सुपर एक्सक्लूसिव जानकारी और तस्वीरें हैं<br /> <br />सूत्रों का दावा है कि सर्वे टीम ने अपनी रिपोर्ट में 1 हजार से ज्यादा तस्वीरें भी कोर्ट को दी हैं. सूत्रों का दावा है कि सर्वे में शाही जामा मस्जिद के मुख्य द्वार के 2 खंभों में ऊपर की तरफ कमल की आकृति मिली है. ये भी दावा है कि कमल के फूल की आकृति के ऊपर नक्काशीदार कलश मिला है. मस्जिद की मुख्य इमारत के बाहरी भाग पर दो आले मिलने का भी दावा किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यही नहीं, दावा तो ये भी है कि दोनों आलों पर मंदिर की घंटी के निशान हैं. मस्जिद के मुख्य गुंबद के भीतरी हिस्से पर मंदिर के घंटे की जंजीर होने का दावा किया गया है. भीतरी खंभों पर शेषनाग जैसी आकृति होने का भी दावा किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सूत्रों की मानें मुख्य गुंबद के भीतरी हिस्से पर बंधी जंजीर मिली है जिसके घंटे की जंजीर होने का दावा किया गया है. इसके अलावा भीतरी खंभों पर शेषनाग जैसी आकृति का दावा किया गया है. मस्जिद परिसर में दो बरगद के पेड़ मिले हैं. साथ ही प्राचीन बरगद पर एक तरफ कालिख मिली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मस्जिद में कुएं का रहस्य</strong><br /> दावे के मुताबिक मस्जिद के चबूतरे में कुआं मिला है. कुएं को अब पाट दिया गया है. कुआं लोहे के दरवाजे से बंद मिला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ashish-patel-challenges-yogi-government-amdist-allegation-of-pallavi-patel-2854779″><strong>आशीष पटेल ने दी योगी सरकार को चुनौती- इस्तीफा डरपोक देते हैं, हिम्मत है तो बर्खास्त कर दें</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”>Sambhal Masjid Survey Report: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में 19 और 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद का सर्वे हुआ था. कोर्ट के आदेश पर हुए इस सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी गई है. संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर एबीपी न्यूज के पास सुपर एक्सक्लूसिव जानकारी और तस्वीरें हैं<br /> <br />सूत्रों का दावा है कि सर्वे टीम ने अपनी रिपोर्ट में 1 हजार से ज्यादा तस्वीरें भी कोर्ट को दी हैं. सूत्रों का दावा है कि सर्वे में शाही जामा मस्जिद के मुख्य द्वार के 2 खंभों में ऊपर की तरफ कमल की आकृति मिली है. ये भी दावा है कि कमल के फूल की आकृति के ऊपर नक्काशीदार कलश मिला है. मस्जिद की मुख्य इमारत के बाहरी भाग पर दो आले मिलने का भी दावा किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यही नहीं, दावा तो ये भी है कि दोनों आलों पर मंदिर की घंटी के निशान हैं. मस्जिद के मुख्य गुंबद के भीतरी हिस्से पर मंदिर के घंटे की जंजीर होने का दावा किया गया है. भीतरी खंभों पर शेषनाग जैसी आकृति होने का भी दावा किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सूत्रों की मानें मुख्य गुंबद के भीतरी हिस्से पर बंधी जंजीर मिली है जिसके घंटे की जंजीर होने का दावा किया गया है. इसके अलावा भीतरी खंभों पर शेषनाग जैसी आकृति का दावा किया गया है. मस्जिद परिसर में दो बरगद के पेड़ मिले हैं. साथ ही प्राचीन बरगद पर एक तरफ कालिख मिली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मस्जिद में कुएं का रहस्य</strong><br /> दावे के मुताबिक मस्जिद के चबूतरे में कुआं मिला है. कुएं को अब पाट दिया गया है. कुआं लोहे के दरवाजे से बंद मिला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ashish-patel-challenges-yogi-government-amdist-allegation-of-pallavi-patel-2854779″><strong>आशीष पटेल ने दी योगी सरकार को चुनौती- इस्तीफा डरपोक देते हैं, हिम्मत है तो बर्खास्त कर दें</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बजरंगबली के खौफ से लोगों ने शराब से बनाई दूरी! नए साल पर वाराणसी में घटी की बिक्री