नवांशहर में बैग में ब्लेड मारकर महिला से लूट:पेमेंट करते समय घटना का पता चला, शादी की खरीदारी करने आई थी बाजार

नवांशहर में बैग में ब्लेड मारकर महिला से लूट:पेमेंट करते समय घटना का पता चला, शादी की खरीदारी करने आई थी बाजार

नवांशहर में शादी की खरीदारी करने के लिए आई महिला के बैग में ब्लेड मार कर पर्स निकाल लिया। जिसमें 47 हजार रुपए और जरूरी दस्तावेज रखे थे। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। 2 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे वार्ड नं. 05, भद्दी रोड, बलाचौर की परमिंदर कौर शादी की खरीदारी करने के लिए भॅद्दी रोड, बलाचौर स्थित वर्धमान जनरल स्टोर पर आई थी, तभी दो महिला लुटेरों ने उसका पीछा किया और उसके साथ लूटपाट की। जब वह दुकान में गई, तो एक महिला आगे खड़ी हो गई और दूसरी महिला उसके पीछे थी, उसने उसके बैग पर ब्लेड मार कर उसमें से पर्स निकाला और दुकान में दाखिल हुई और दो मिनट में ही फरार हो गई। पेमेंट देते समय घटना का पता चला
परमिंदर कौर ने बताया कि काले रंग के बैग से करीब 47 हजार रुपए और जरूरी दस्तावेज चुरा लिए और फरार हो गई। महिला ने बताया कि जब उसने छाबड़ा लहंगा स्टोर पर लहंगे पसंद करने के बाद पैसे देने लगी तो पता चला कि दोनों महिलाओं ने उसका बैग ब्लेड से काटकर उसका पर्स चोरी कर लिया है। इसकी सूचना सिटी थाना बलाचौर पुलिस को दे दी गई है। इससे एक दिन पहले 1 जनवरी को नए साल के दिन बलाचौर के भॅद्दी रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर लुटेरों ने पूर्व सैनिक को अपना निशाना बनाया और 14 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। नवांशहर में शादी की खरीदारी करने के लिए आई महिला के बैग में ब्लेड मार कर पर्स निकाल लिया। जिसमें 47 हजार रुपए और जरूरी दस्तावेज रखे थे। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। 2 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे वार्ड नं. 05, भद्दी रोड, बलाचौर की परमिंदर कौर शादी की खरीदारी करने के लिए भॅद्दी रोड, बलाचौर स्थित वर्धमान जनरल स्टोर पर आई थी, तभी दो महिला लुटेरों ने उसका पीछा किया और उसके साथ लूटपाट की। जब वह दुकान में गई, तो एक महिला आगे खड़ी हो गई और दूसरी महिला उसके पीछे थी, उसने उसके बैग पर ब्लेड मार कर उसमें से पर्स निकाला और दुकान में दाखिल हुई और दो मिनट में ही फरार हो गई। पेमेंट देते समय घटना का पता चला
परमिंदर कौर ने बताया कि काले रंग के बैग से करीब 47 हजार रुपए और जरूरी दस्तावेज चुरा लिए और फरार हो गई। महिला ने बताया कि जब उसने छाबड़ा लहंगा स्टोर पर लहंगे पसंद करने के बाद पैसे देने लगी तो पता चला कि दोनों महिलाओं ने उसका बैग ब्लेड से काटकर उसका पर्स चोरी कर लिया है। इसकी सूचना सिटी थाना बलाचौर पुलिस को दे दी गई है। इससे एक दिन पहले 1 जनवरी को नए साल के दिन बलाचौर के भॅद्दी रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर लुटेरों ने पूर्व सैनिक को अपना निशाना बनाया और 14 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।   पंजाब | दैनिक भास्कर