दिल्ली में 100 से ज्यादा फ्लाइट्स हुईं लेट, कोहरे की वजह से विजिविलिटी हुई जीरो

दिल्ली में 100 से ज्यादा फ्लाइट्स हुईं लेट, कोहरे की वजह से विजिविलिटी हुई जीरो

<div class=”lSfe4c r5bEn”>
<div class=”SoAPf”>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”3″><span style=”text-align: justify;”>राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाए रहने से कुछ इलाकों में दृश्यता शून्य (Zero Visibility) हो गई, जिससे शुक्रवार की सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुईं. </span><span style=”text-align: justify;”>दिल्ली में सुबह घना कोहरा छाया रहा और मौसम विभाग ने दिन में अधिकतर समय बादल छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.</span></div>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”3″>&nbsp;</div>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”3″><span style=”text-align: justify;”>एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई हैं, लेकिन फिलहाल किसी उड़ान का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया है.</span></div>
</div>
</div>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संबंधित विमानन सेवा से करें संपर्क&nbsp;</strong><br />दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने छह बजकर 35 मिनट पर सोशल मीडिया मंच &lsquo;एक्स&rsquo; पर एक पोस्ट में कहा, &lsquo;&lsquo;दिल्ली हवाई अड्डे पर &lsquo;लैंडिंग&rsquo; और &lsquo;टेकऑफ&rsquo; जारी रहने के बावजूद, जो उड़ानें सीएटी-तृतीय के अनुरूप नहीं हैं, उन पर असर पड़ सकता है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन सेवा से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है.&rsquo;&rsquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आईजीआई हवाई अड्डे परछाया रहा बहुत घना कोहरा&nbsp;</strong><br />भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि आईजीआई हवाई अड्डे पर बहुत घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई. विभाग ने बताया कि सभी रनवे सीएटी-तृतीय मानकों के तहत काम कर रहे हैं, जो कम दृश्यता की स्थिति में भी विमानों को उड़ान भरने की अनुमति देता है.&nbsp;आईजीआई हवाई अड्डा प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस की जताई संभावना</strong><br />मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे पालम मौसम केंद्र ने पिछले दो घंटों में शून्य मीटर दृश्यता के साथ बहुत घने कोहरे की सूचना दी, जबकि प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने 50 मीटर दृश्यता की सूचना दी. मौसम विभाग ने शुक्रवार (3 जनवरी) को घने कोहरे का पूर्वानुमान व्यक्त किया और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>351 AQI किया गया दर्ज&nbsp;</strong><br />दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 351 दर्ज किया गया, जो &lsquo;बहुत खराब&rsquo; श्रेणी में आता है. एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच &lsquo;अच्छा&rsquo;, 51 से 100 के बीच &lsquo;संतोषजनक&rsquo;, 101 से 200 के बीच &lsquo;मध्यम&rsquo;, 201 से 300 के बीच &lsquo;खराब&rsquo;, 301 से 400 के बीच &lsquo;बहुत खराब&rsquo; और 401 से 500 के बीच &lsquo;गंभीर&rsquo; माना जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”अलका लांबा को कांग्रेस ने दिया टिकट, दिल्ली की इस सीट से बनाया उम्मीदवार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/alka-lamba-congress-candidate-kalkaji-constituency-against-cm-atishi-2855547″ target=”_self”>अलका लांबा को कांग्रेस ने दिया टिकट, दिल्ली की इस सीट से बनाया उम्मीदवार</a></strong></p> <div class=”lSfe4c r5bEn”>
<div class=”SoAPf”>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”3″><span style=”text-align: justify;”>राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाए रहने से कुछ इलाकों में दृश्यता शून्य (Zero Visibility) हो गई, जिससे शुक्रवार की सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुईं. </span><span style=”text-align: justify;”>दिल्ली में सुबह घना कोहरा छाया रहा और मौसम विभाग ने दिन में अधिकतर समय बादल छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.</span></div>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”3″>&nbsp;</div>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”3″><span style=”text-align: justify;”>एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई हैं, लेकिन फिलहाल किसी उड़ान का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया है.</span></div>
</div>
</div>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संबंधित विमानन सेवा से करें संपर्क&nbsp;</strong><br />दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने छह बजकर 35 मिनट पर सोशल मीडिया मंच &lsquo;एक्स&rsquo; पर एक पोस्ट में कहा, &lsquo;&lsquo;दिल्ली हवाई अड्डे पर &lsquo;लैंडिंग&rsquo; और &lsquo;टेकऑफ&rsquo; जारी रहने के बावजूद, जो उड़ानें सीएटी-तृतीय के अनुरूप नहीं हैं, उन पर असर पड़ सकता है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन सेवा से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है.&rsquo;&rsquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आईजीआई हवाई अड्डे परछाया रहा बहुत घना कोहरा&nbsp;</strong><br />भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि आईजीआई हवाई अड्डे पर बहुत घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई. विभाग ने बताया कि सभी रनवे सीएटी-तृतीय मानकों के तहत काम कर रहे हैं, जो कम दृश्यता की स्थिति में भी विमानों को उड़ान भरने की अनुमति देता है.&nbsp;आईजीआई हवाई अड्डा प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस की जताई संभावना</strong><br />मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे पालम मौसम केंद्र ने पिछले दो घंटों में शून्य मीटर दृश्यता के साथ बहुत घने कोहरे की सूचना दी, जबकि प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने 50 मीटर दृश्यता की सूचना दी. मौसम विभाग ने शुक्रवार (3 जनवरी) को घने कोहरे का पूर्वानुमान व्यक्त किया और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>351 AQI किया गया दर्ज&nbsp;</strong><br />दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 351 दर्ज किया गया, जो &lsquo;बहुत खराब&rsquo; श्रेणी में आता है. एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच &lsquo;अच्छा&rsquo;, 51 से 100 के बीच &lsquo;संतोषजनक&rsquo;, 101 से 200 के बीच &lsquo;मध्यम&rsquo;, 201 से 300 के बीच &lsquo;खराब&rsquo;, 301 से 400 के बीच &lsquo;बहुत खराब&rsquo; और 401 से 500 के बीच &lsquo;गंभीर&rsquo; माना जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”अलका लांबा को कांग्रेस ने दिया टिकट, दिल्ली की इस सीट से बनाया उम्मीदवार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/alka-lamba-congress-candidate-kalkaji-constituency-against-cm-atishi-2855547″ target=”_self”>अलका लांबा को कांग्रेस ने दिया टिकट, दिल्ली की इस सीट से बनाया उम्मीदवार</a></strong></p>  दिल्ली NCR सरपंच संतोष देशमुख मर्डर केस, उद्धव गुट की मांग, ‘जांच में सामने आई डिटेल्स का खुलासा हो’