पंजाब ने ऑनलाइन हुई NRI मिलनी:कैबिनेट मंत्री बोले- दो साल में 2000 केस आए, 1800 का हुआ निपटारा, प्रॉपर्टी पर कब्जा नहीं होगा

पंजाब ने ऑनलाइन हुई NRI मिलनी:कैबिनेट मंत्री बोले- दो साल में 2000 केस आए, 1800 का हुआ निपटारा, प्रॉपर्टी पर कब्जा नहीं होगा

पंजाब सरकार की तरफ से इस बार ऑनलाइन NRI मिलनी आयोजित की गई। इस मौके चंडीगढ़ में एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और विभाग का सारा स्टाफ मौके पर मौजूद रहा। ढाई घंटे तक चली मिलनी में 103 ईमेल आई थी। जिसमें 49 केस अलग-अलग देशों से आए थे। जबकि शेष ईमेल से भेजे गए थे। उन्होंने कहा एनआरआई लोगों को अब किसी तरह की टेंशन करने की जरूरत नहीं है। दो साल में हमारे पास NRI लोगों की कुल 2000 के करीब शिकायतें आई थीं। इनमें से 1800 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के प्रोग्राम आयोजित किए जाते रहेंगे। ईमेल में कुछ लोगों ने उचित एड्रेस नहीं दिए एनआरआई मिलनी के बाद कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि नी में पिछली बार मिलनी में 100 केस आए थे। इनमें 25 मौके पर आए थे। जबकि ईमेल के माध्यम से 75 केस आए थे । 51 केस हल कर दिए गए हैं । कुछ केस ऐसे थे जिन्होंने अपना पता इंडिया और बाहर का मेंशन नहीं किया था। जिस वजह से हमें दिक्कत आ रही है। जालंधर में एनआईआर की प्रॉपर्टी पर कब्जा धालीवाल ने बताया कि आज 103 केस आए थे। अगर किसी एनआरआई भाई पर जमीन करके कोई झूठा केस दर्ज हुआ है, हम वह मसला हल करेंगे। NRI की प्रॉपर्टी पर कोई कब्जा नहीं कर सकता। जालंधर में कोठी कब्जाने के बड़े मामले सामने आ रहे हैं। एनआरआई पंजाब की रीढ़ की हड्डी है। एनआरआईज ने पंजाब को बनाने को लेकर किए रोल को इग्नोर नही किया जा सकता। जमीन संपत्ति और विवाह शादी के केस हमारे पास आए हैं। पंजाब सरकार की तरफ से इस बार ऑनलाइन NRI मिलनी आयोजित की गई। इस मौके चंडीगढ़ में एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और विभाग का सारा स्टाफ मौके पर मौजूद रहा। ढाई घंटे तक चली मिलनी में 103 ईमेल आई थी। जिसमें 49 केस अलग-अलग देशों से आए थे। जबकि शेष ईमेल से भेजे गए थे। उन्होंने कहा एनआरआई लोगों को अब किसी तरह की टेंशन करने की जरूरत नहीं है। दो साल में हमारे पास NRI लोगों की कुल 2000 के करीब शिकायतें आई थीं। इनमें से 1800 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के प्रोग्राम आयोजित किए जाते रहेंगे। ईमेल में कुछ लोगों ने उचित एड्रेस नहीं दिए एनआरआई मिलनी के बाद कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि नी में पिछली बार मिलनी में 100 केस आए थे। इनमें 25 मौके पर आए थे। जबकि ईमेल के माध्यम से 75 केस आए थे । 51 केस हल कर दिए गए हैं । कुछ केस ऐसे थे जिन्होंने अपना पता इंडिया और बाहर का मेंशन नहीं किया था। जिस वजह से हमें दिक्कत आ रही है। जालंधर में एनआईआर की प्रॉपर्टी पर कब्जा धालीवाल ने बताया कि आज 103 केस आए थे। अगर किसी एनआरआई भाई पर जमीन करके कोई झूठा केस दर्ज हुआ है, हम वह मसला हल करेंगे। NRI की प्रॉपर्टी पर कोई कब्जा नहीं कर सकता। जालंधर में कोठी कब्जाने के बड़े मामले सामने आ रहे हैं। एनआरआई पंजाब की रीढ़ की हड्डी है। एनआरआईज ने पंजाब को बनाने को लेकर किए रोल को इग्नोर नही किया जा सकता। जमीन संपत्ति और विवाह शादी के केस हमारे पास आए हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर