यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
सपा नेता आजम खान को 27 अलग-अलग मामलों में बड़ी राहत! कोर्ट ने किया ये अहम फैसला
सपा नेता आजम खान को 27 अलग-अलग मामलों में बड़ी राहत! कोर्ट ने किया ये अहम फैसला <p>रामपुर : आज़म खान से संबंधित 27 मामलों में मजिस्ट्रेट कोर्ट में होगा जॉइंट ट्रायल,</p>
<p>अज़ाम खान की रिवीजन एप्लिकेशन को एक्सेप्ट कर सेशन कोर्ट ने मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट एमपीएमएलए को दी डायरेक्शन,</p>
<p>किसानों द्वारा ज़मीन कब्जाने को लेकर दर्ज कराये गए सभी 27 मुकदमों में मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में होगा जॉइंट ट्रायल,</p>
<p>आज़म खान की ओर से एमपीएमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में सभी 27 मुकदमों को एक करने की दी गयी थी एप्लीकेशन,</p>
<p>मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट ने खारिज की थी एप्लीकेशन,</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sambhal-news-revenue-department-team-reached-sambhal-to-measure-the-shri-banke-bihari-temple-2849166″><strong>संभल में श्री बांके बिहारी मंदिर की पैमाइश करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम, अतिक्रमण पर होगा एक्शन</strong></a></p>
<p>मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट के आदेश के विरुद्ध आजम खान की ओर से सेशन कोर्ट में दायर की गई थी रिवीजन याचिका,</p>
<p> सेशन कोर्ट ने रिवीजन एप्लिकेशन एक्सेप्ट कर मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट को किया निर्देशित,</p>
<p>सेशन कोर्ट ने कहा सभी मामलों का सम व्यवहार अलग अलग, इसलिए ज्वाइंट ट्रायल संभव लेकिन सुनवाई और जजमेंट होंगे अलग अलग,</p>
<p>किसानों द्वारा वर्ष 2019 में जमीन कब्जाने के 27 मुकदमे थाना अजीम नगर में हुए थे दर्ज,</p>
<p>अब इस मामले में मजिस्ट्रेट ट्रायल एमपीएमएलए कोर्ट में होगी सुनवाई,</p>
<p>बाइट: सीमा राणा (एडीजीसी/ सरकारी वकील)</p>
UP ByPolls 2024: ‘जो अपराधी भू माफिया होगा वो सपा से जुड़ा होगा’, सीएम योगी ने गाजियाबाद में साधा निशाना
UP ByPolls 2024: ‘जो अपराधी भू माफिया होगा वो सपा से जुड़ा होगा’, सीएम योगी ने गाजियाबाद में साधा निशाना <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Bypoll Election 2024:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने शु्क्रवार को गाजियाबाद में जनसभा की, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने यूपी उपचुनाव की तारीखें बदले जाने पर कहा कि इससे सिर्फ सपा को ही परेशानी हुई है जबकि जनता तो चुनाव आयोग के इस फैसले से काफी खुश है. सीएम योगी ने सपा को युवा और महिला विरोधी बताया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने यूपी उपचुनाव के लिए शुक्रवार से चुनाव प्रचार का आगाज किया. पहले दिन उन्होंने पश्चिमी यूपी की तीन विधानसभा सीटों गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में चुनाव प्रचार किया. गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी में उपचुनाव पहले 13 नवंबर को होना था. लेकिन, कार्तिक पूर्णिमा के स्नान की वजह से तारीख को बदलना पड़ा. इस तिथि के बदलने से जनता तो खुश हुई लेकिन, समाजवादी पार्टी जो आपके सामने चुनाव में खड़ी है उसने विरोध किया. सपा को ही इससे परेशानी हुई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा को बताया महिला विरोधी</strong><br />सीएम योगी ने इस दौरान सपा को युवा और महिला विरोध बताते हुए कहा कि जो पार्टी विकास युवा और महिला विरोधी हो उसे चुनाव जीतकर जाना चाहिए क्या? जिन महा पुरुषों ने दलितों के उत्थान के लिए काम किया उनको भी लेकर समाजवादी पार्टी ने क्या-क्या कहा वो आप जानते हैं. हमारी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं के साथ चलती है. आज यहां विकास दिख रहा है लेकिन, 10 साल पहले यहां अपराध और गंदगी नजर आती थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>गाजियाबाद के पास अपनी मेट्रो है, अच्छी सड़कें हैं, सुरक्षा का माहौल है आज कोई बहन बेटियों को छेड़ नहीं सकता व्यापारियों से रंगदारी मांग नहीं सकता कोई व्यापारियों को धमका नहीं सकता और अगर कोई ऐसा करता है तो वो सीधे यमराज का द्वार खोल रहा है. सपा का विकास तो व्यक्तिगत विकास है सैफई का विकास है ये माफिया का विकास करते है. जो अपराधी भू माफिया होगा, वो सपा से जुड़ा होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पहले 10 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश में आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे थे. लेकिन, अब तो 70 साल से ऊपर की आयु वाले हर व्यक्ति को इसका लाभ मिलेगा. ये तो अभी शुरुआत है इसको नई ऊंचाई देनी है. ग़ाज़ियाबाद में भी AIIMS जैसी सुविधाओं वाला हॉस्पिटल बने इसके लिए आपको बीजेपी प्रत्याशी को जिताना ही नहीं बल्कि भारी मत से विजयी बनाकर भेजना है. सपा आपकी सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करती है उससे दूरी बनाने में ही अच्छाई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-mp-javed-ali-replied-on-cm-yogi-adityanath-statement-ann-2819460″>सीएम योगी के ‘बिटिया घबराई’ वाले बयान पर तिलमिलाए सपा सांसद जावेद अली, दिया ये जवाब</a></strong><br /><br /></p>
लुधियाना में पावरकॉम कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन:अधिकारी बोले- आप कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेरकर गाली-गलौज की, पुलिस करें FIR दर्ज
लुधियाना में पावरकॉम कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन:अधिकारी बोले- आप कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेरकर गाली-गलौज की, पुलिस करें FIR दर्ज पंजाब के लुधियाना में पावरकॉम कर्मचारियों और अधिकारियों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अधिकारियों ने सुंदर नगर बिजली दफ्तर के बाहर आप विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल भोला और गाली देने वाले नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। बिजली बोर्ड के कर्मचारी और अधिकारी आज सुबह से ही प्रदर्शन में शामिल हैं। 31 मई की रात की घटना जानकारी देते हुए जेई राजीव शर्मा ने बताया कि 30-31 मई की मध्य रात्रि को बिजली सप्लाई में कुछ दिक्कत आ गई थी। एसडीओ ने उन्हें रात करीब 12 बजे दफ्तर बुलाया। जब वे दफ्तर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल भोला गगनदीप कॉलोनी की गली नंबर 7 में बैठे हैं। वहां उनकी विधायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 2 घंटे तक मीटिंग हुई। तीन-चार नेताओं ने घेरकर की गाली-गलौज वापस लौटते समय शराब के नशे में धुत आम आदमी पार्टी के तीन-चार नेताओं ने पावरकॉम कर्मचारियों को घेर लिया और गाली-गलौज की। राजीव ने बताया कि गाली-गलौज करने वालों में जसविंदर संधू, दीपक शर्मा, सुमित शर्मा और लखविंदर चौधरी ने उनके साथ मारपीट करने की भी कोशिश की। जेई राजीव शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें बाइक से खींचने की भी कोशिश की। वह इस मामले की शिकायत पुलिस में करेंगे ताकि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सके।