BJP विधायक ने जताई अपनी हत्या की आशंका तो अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा दावा, जानें क्या कहा

BJP विधायक ने जताई अपनी हत्या की आशंका तो अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा दावा, जानें क्या कहा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> गाजियाबाद की लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का बयान एक बार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें वो दावा कर रहे हैं कि हर दर 50 हजार गाय कट रही है. वहीं अधिकारी भी शिकायत करने पर नहीं सुनते हैं. मैं जल्द ही इसका खुलासा करूंगा. अब उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने कहा, ‘उप्र भाजपा सरकार में दो राजधानियों के बीच आपस में ही आरोपों की तलवारें खिंचीं हैं. किसी भाजपाई मंत्री के या किसी भाजपाई विधायक के ही कंधे पर बंदूक रखकर, कोई भाजपाई ही कहीं दूर से निशाना साध रहा है. सत्ता की इस रस्साकशी में जनता और सरकारी कामकाज पिस रहा है. अधिकारी इनके घर्षण की आग में अपनी रोटी सेंक रहे हैं.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा प्रमुख ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘दरअसल ये जो लड़ाई है, उसका कारण भ्रष्टाचार की कमाई है, जिस पर सब एकाधिकार जमाना चाहते हैं. अब तो भाजपाई भी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’ गौरतलब है कि बीजेपी विधायक इस वीडियो में कह रहे हैं, ‘पहले गाय काटने की हिम्मत नहीं होती थी. आज हम दुखी हैं. हमारी सरकार में प्रतिदिन 50 हजार गाय कट रही है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahakumbh-up-police-person-leave-banned-till-end-and-dgp-issue-order-ann-2856226″>महाकुंभ खत्म होने तक पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगी, आदेश जारी, केवल इन्हें मिलेगी छूट</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या किया दावा</strong><br />बीजेपी विधायक आगे कहते हैं, ‘ये अधिकारी गाय का पैसा खा रहे हैं, इसका मतलब ही ये है. सब लूट मची है, चारों ओर लूट मची है. अधिकारी हमारी हत्या भी कर सकते हैं उसकी बात बाद में करूंगा. उसकी तैयारी भी ये कर चुके हैं. मैं उन अपराधियों को तीन दिनों में पकड़वा दूंगा. अभी मैं उसपर ठंडे दिमाग से लगा हुआ हूं. 25 पिस्टलें 9 MM की खरीदी जा चुकी हैं.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि हमारी आज की बात यह है कि भ्रष्टाचार प्रमाणित हो गया है. गाय कट रही हैं और ये बेचारा गरीब आदमी के बच्चे को बंद किया गया है. कोई सीपी से हमारा बैर नहीं है. हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं. बता दें उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> गाजियाबाद की लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का बयान एक बार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें वो दावा कर रहे हैं कि हर दर 50 हजार गाय कट रही है. वहीं अधिकारी भी शिकायत करने पर नहीं सुनते हैं. मैं जल्द ही इसका खुलासा करूंगा. अब उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने कहा, ‘उप्र भाजपा सरकार में दो राजधानियों के बीच आपस में ही आरोपों की तलवारें खिंचीं हैं. किसी भाजपाई मंत्री के या किसी भाजपाई विधायक के ही कंधे पर बंदूक रखकर, कोई भाजपाई ही कहीं दूर से निशाना साध रहा है. सत्ता की इस रस्साकशी में जनता और सरकारी कामकाज पिस रहा है. अधिकारी इनके घर्षण की आग में अपनी रोटी सेंक रहे हैं.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा प्रमुख ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘दरअसल ये जो लड़ाई है, उसका कारण भ्रष्टाचार की कमाई है, जिस पर सब एकाधिकार जमाना चाहते हैं. अब तो भाजपाई भी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’ गौरतलब है कि बीजेपी विधायक इस वीडियो में कह रहे हैं, ‘पहले गाय काटने की हिम्मत नहीं होती थी. आज हम दुखी हैं. हमारी सरकार में प्रतिदिन 50 हजार गाय कट रही है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahakumbh-up-police-person-leave-banned-till-end-and-dgp-issue-order-ann-2856226″>महाकुंभ खत्म होने तक पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगी, आदेश जारी, केवल इन्हें मिलेगी छूट</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या किया दावा</strong><br />बीजेपी विधायक आगे कहते हैं, ‘ये अधिकारी गाय का पैसा खा रहे हैं, इसका मतलब ही ये है. सब लूट मची है, चारों ओर लूट मची है. अधिकारी हमारी हत्या भी कर सकते हैं उसकी बात बाद में करूंगा. उसकी तैयारी भी ये कर चुके हैं. मैं उन अपराधियों को तीन दिनों में पकड़वा दूंगा. अभी मैं उसपर ठंडे दिमाग से लगा हुआ हूं. 25 पिस्टलें 9 MM की खरीदी जा चुकी हैं.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि हमारी आज की बात यह है कि भ्रष्टाचार प्रमाणित हो गया है. गाय कट रही हैं और ये बेचारा गरीब आदमी के बच्चे को बंद किया गया है. कोई सीपी से हमारा बैर नहीं है. हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं. बता दें उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड महाकुंभ 2025: यूपी के DGP प्रशांत कुमार बोले- ‘यहां 2019 के मुकाबले 40% ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात’