धर्मशाला में शुरू होगा यूनिवर्सिटी कैंपस का निर्माण:विधायक सुधीर शर्मा की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात, बोले- हिमाचल सरकार नहीं दे रही 30 करोड़

धर्मशाला में शुरू होगा यूनिवर्सिटी कैंपस का निर्माण:विधायक सुधीर शर्मा की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात, बोले- हिमाचल सरकार नहीं दे रही 30 करोड़

धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर धर्मशाला में प्रस्तावित सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस के निर्माण में हो रही देरी का मुद्दा उठाया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार नार्थ कैंपस के निर्माण के लिए जल्द उचित कदम उठाएगी। विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि धर्मशाला के जदरांगल में प्रस्तावित कैंपस के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, लेकिन हिमाचल सरकार की ओर से 30 करोड़ रुपए जमा करवाने में देरी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुक्खू जानबूझ कर इस प्रक्रिया को लटका रहे हैं, जिससे कैंपस का काम शुरू नहीं हो पा रहा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलनी चाहिए और कांग्रेस को राजनीतिक द्वेष छोड़कर शिक्षण संस्थानों के निर्माण को प्राथमिकता देनी चाहिए। धर्मशाला को हाशिए पर धकेलने का आरोप सुधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार पर धर्मशाला को राजनीतिक बदले की भावना से हाशिए पर धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में प्रस्तावित यूनिटी मॉल के लिए 66 करोड़ की किस्त आ चुकी है और औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक प्रोजेक्ट को अप्रूवल नहीं दिया है। इसके अलावा, जोरावर स्टेडियम में बनने वाला कन्वेंशन सेंटर भी निर्माण की राह देख रहा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि वह जनता के मुद्दों को हर मंच पर उठाते रहेंगे और धर्मशाला का विकास उनकी प्राथमिकता है। धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर धर्मशाला में प्रस्तावित सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस के निर्माण में हो रही देरी का मुद्दा उठाया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार नार्थ कैंपस के निर्माण के लिए जल्द उचित कदम उठाएगी। विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि धर्मशाला के जदरांगल में प्रस्तावित कैंपस के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, लेकिन हिमाचल सरकार की ओर से 30 करोड़ रुपए जमा करवाने में देरी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुक्खू जानबूझ कर इस प्रक्रिया को लटका रहे हैं, जिससे कैंपस का काम शुरू नहीं हो पा रहा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलनी चाहिए और कांग्रेस को राजनीतिक द्वेष छोड़कर शिक्षण संस्थानों के निर्माण को प्राथमिकता देनी चाहिए। धर्मशाला को हाशिए पर धकेलने का आरोप सुधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार पर धर्मशाला को राजनीतिक बदले की भावना से हाशिए पर धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में प्रस्तावित यूनिटी मॉल के लिए 66 करोड़ की किस्त आ चुकी है और औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक प्रोजेक्ट को अप्रूवल नहीं दिया है। इसके अलावा, जोरावर स्टेडियम में बनने वाला कन्वेंशन सेंटर भी निर्माण की राह देख रहा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि वह जनता के मुद्दों को हर मंच पर उठाते रहेंगे और धर्मशाला का विकास उनकी प्राथमिकता है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर