<p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> कड़ाके की ठंड में रात के समय जमीन के पुराने विवाद में झोपड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर गेहूं की खड़ी फसल उजाड़ दी. पीड़ितों का आरोप है कि दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की गई. पेशाब भी पिलाई गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम करीली में बीती रात दबंगों ने एक सहरिया परिवार पर कहर ढा दिया. रात करीब दो बजे दो ट्रैक्टरों से पहुंचे 15-20 लोगों ने गहरी नींद में सो रहे सहरिया परिवार की टपरिया पर ट्रैक्टर चढ़ा दी. अचानक हुए हमले से परिवार उठकर अपनी जान बचाकर भागने लगे तो दबंगों ने उन्हें घेर लिया और दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा, ”बरखेड़ा नहर के पास हमारी जमीन पर बनी टपरिया में मेरे अलावा पति हरि सिंह, बेटा सोनू, देवर ज्ञानी सिंह, भतीजा राजू, देवरानी विद्दी बाई सो रहे थे. इसी बीच रात दो बजे गांव के पूर्व सरपंच, उसके दो बेटे और 15-20 रिश्तेदार दो ट्रैक्टरों से आए. उन्होंने ट्रैक्टरों से हमारी 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल को उजाड़ दिया. टपरिया पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. बिजली करंट से हमें मारने के लिए डीपी के पास ले गए, लेकिन बिजली चली जाने से उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए. इसके बाद एक दबंग ने हमारे मुंह पर कथित पेशाब की”.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित ने बताया कि पुलिस में रिपोर्ट करने की बात पर जान से मारने की धमकी दी. सुबह पुलिस आई इसके बाद हरि सिंह, ज्ञानी सिंह और राजू को थाने ले गई. दर्द से कराह रही महिला ने बताया कि दबंगों ने हमें घेरकर रातभर मारा. हम लोग खेत में ही पड़े रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में सिरसी थाने में मामला दर्ज करने की बात कह रहे हैं. एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि जमीनी विवाद दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है वहीं पेशाब पिलाने की बात पर जांच का विषय है. जांच चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jodhpur-ashok-gehlot-attack-bhajan-lal-sharma-government-for-overturning-of-congress-schemes-ann-2856836″>’कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं के रिव्यू पर अटकी भजनलाल सरकार’, अशोक गहलोत ने कसा तंज</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> कड़ाके की ठंड में रात के समय जमीन के पुराने विवाद में झोपड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर गेहूं की खड़ी फसल उजाड़ दी. पीड़ितों का आरोप है कि दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की गई. पेशाब भी पिलाई गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम करीली में बीती रात दबंगों ने एक सहरिया परिवार पर कहर ढा दिया. रात करीब दो बजे दो ट्रैक्टरों से पहुंचे 15-20 लोगों ने गहरी नींद में सो रहे सहरिया परिवार की टपरिया पर ट्रैक्टर चढ़ा दी. अचानक हुए हमले से परिवार उठकर अपनी जान बचाकर भागने लगे तो दबंगों ने उन्हें घेर लिया और दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा, ”बरखेड़ा नहर के पास हमारी जमीन पर बनी टपरिया में मेरे अलावा पति हरि सिंह, बेटा सोनू, देवर ज्ञानी सिंह, भतीजा राजू, देवरानी विद्दी बाई सो रहे थे. इसी बीच रात दो बजे गांव के पूर्व सरपंच, उसके दो बेटे और 15-20 रिश्तेदार दो ट्रैक्टरों से आए. उन्होंने ट्रैक्टरों से हमारी 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल को उजाड़ दिया. टपरिया पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. बिजली करंट से हमें मारने के लिए डीपी के पास ले गए, लेकिन बिजली चली जाने से उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए. इसके बाद एक दबंग ने हमारे मुंह पर कथित पेशाब की”.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित ने बताया कि पुलिस में रिपोर्ट करने की बात पर जान से मारने की धमकी दी. सुबह पुलिस आई इसके बाद हरि सिंह, ज्ञानी सिंह और राजू को थाने ले गई. दर्द से कराह रही महिला ने बताया कि दबंगों ने हमें घेरकर रातभर मारा. हम लोग खेत में ही पड़े रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में सिरसी थाने में मामला दर्ज करने की बात कह रहे हैं. एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि जमीनी विवाद दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है वहीं पेशाब पिलाने की बात पर जांच का विषय है. जांच चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jodhpur-ashok-gehlot-attack-bhajan-lal-sharma-government-for-overturning-of-congress-schemes-ann-2856836″>’कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं के रिव्यू पर अटकी भजनलाल सरकार’, अशोक गहलोत ने कसा तंज</a></strong></p> मध्य प्रदेश UP के तर्ज पर अब MP में भी कल से लगेगा जनता दरबार, सीएम मोहन यादव सीधे सुनेंगे फरियाद