पल्लवी पटेल ने मंत्री जीजा को बताया पालतू:आशीष पटेल के पूर्व OSD को सामने लाईं; राजबहादुर बोले- मैंने मंत्री को गलती बताई थी

पल्लवी पटेल ने मंत्री जीजा को बताया पालतू:आशीष पटेल के पूर्व OSD को सामने लाईं; राजबहादुर बोले- मैंने मंत्री को गलती बताई थी

सपा विधायक पल्लवी पटेल ने अपने जीजा आशीष पटेल को पालतू बता दिया। बिना नाम लिए कहा- जब आप चलते हैं तो पालतू कुत्ते पीछे भागते हैं। लेकिन जब आप उनको पलट कर डांट देते हैं, तो कू-कू करते हैं। पल्लवी ने आशीष पटेल के पूर्व OSD राजबहादुर सिंह को भी मीडिया के सामने पेश किया। पल्लवी ने कहा- आशीष पटेल को आप समझ लीजिए। मेरे साथ सरदार पटेल के असली वंशज हैं। सरकार घोड़े की दौड़ में गधों पर दांव क्यों लगा रही, मुझे समझ में नहीं आ रहा। वहीं, मंत्री के पूर्व OSD राजबहादुर ने कहा- मंत्री आशीष पटेल को पूरी मामले की जानकारी थी। मैंने उन्हें गलती बताई थी, लेकिन मेरी बात नहीं सुनी गई। यह पूरा मामला यूपी के टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में हुए 177 लेक्चरर के प्रमोशन में गड़बड़ी को लेकर है। अब पल्लवी की कही 3 बड़ी बातें पढ़िए- 1- पूर्व OSD और उनके परिवार को धमकाया गया
ये शिक्षक हैं। ये पढ़ाते हैं। मैंने प्राविधिक शिक्षा विभाग में घोटाले का जिक्र किया। वह भ्रष्टाचार जिस दिन से शुरू हुआ, उस दिन राजबहादुर सिंह ने अपने ऑब्जेक्शन लगाए। वे लगातार बताते रहे कि ये नियम के खिलाफ है। ये वित्तीय अनियमितताएं हैं। जब इनकी बात को नहीं सुना गया, तब इन्होंने अपना रेजिग्नेशन (इस्तीफा) रख दिया। उस जगह से हट गए, लेकिन उसके बावजूद आज तक इनके परिवार और इनको धमकियां दी जा रही हैं। लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। 2- अगर हमारे समाज को प्रताड़ित किया तो कीमत चुकानी पड़ेगी
ये हिस्सा बन सकते थे, लेकिन ये सच्चे हैं। इन्होंने सब कुछ झेला। धमकी मिली, लेकिन आज भी ईमानदारी के लिए खड़े हैं। बीजेपी को चुनौती देती हूं कि अगर हमारे समाज को प्रताड़ित किया गया, तो इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। ये सच्चे सरदार पटेल के वंशज हैं। 3- हम फैक्ट बता रहे, सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए
हमारा काम यह तय करना नहीं है कि गलती किसकी है? हम यह बता रहे हैं कि फैक्ट क्या है? इस फैक्ट के आधार पर भारत सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। भाजपा अगर किसी भी पटेल समाज के आदमी का शोषण करती है, उनको प्रताड़ित करती है तो उनकी पूरी पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। अब पढ़िए मंत्री के पूर्व OSD ने क्या कहा…. क्या है पूरा मामला सिराथू से सपा विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पदों पर हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। प्राविधिक शिक्षा विभाग के मंत्री आशीष पटेल हैं। पल्लवी पटेल का आरोप है कि पुरानी सेवा नियमावली के आधार पर नियुक्तियां कर अनियमितता की गई है। इसके विरोध में वह विधानसभा में धरने पर भी बैठी थीं। पल्लवी का कहना है कि 250 लेक्चरर्स को पदोन्नति देने के लिए सभी लेक्चरर से मुख्यमंत्री के नाम पर 25 रुपए लाख की वसूली की गई। पदोन्नति में भारी घोटाला हुआ, इससे वंचित वर्ग अपेक्षित हुआ है। —————————————————————- पल्लवी पटेल और आशीष पटेल के इंटरव्यू भी पढ़िए पल्लवी पटेल ने मंत्री जीजा आशीष को चोर-उचक्का कहा, बोलीं- मेरे पिता की फोटो लगाकर दलाली कर रहे; 25-25 लाख लेने के सबूत हैं सपा विधायक पल्लवी पटेल अपने जीजा और योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। तकनीकी शिक्षा विभाग में लेक्चरर्स के प्रमोशन में किए गए घोटाले के लिए आशीष पटेल को जिम्मेदार बता रही हैं। दैनिक भास्कर ने पल्लवी पटेल से विशेष बातचीत की। पढ़िए पूरा इंटरव्यू आशीष पटेल बोले- पल्लवी को चाबी भरी जा रही, बहन की संपत्ति लौटाएं तो विधायक बनवा देंगे; मेरे नेता मोदी, योगी सिर्फ CM अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं योगी सरकार के टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर आशीष पटेल इन दिनों अपनी साली पल्लवी पटेल के निशाने पर हैं। वह इसके लिए योगी सरकार के अफसरों और STF को टारगेट कर रहे हैं। योगी का नाम लिए बिना वह यूपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। पूरे मसले पर आशीष पटेल ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। पढ़िए पूरा इंटरव्यू सपा विधायक पल्लवी पटेल ने अपने जीजा आशीष पटेल को पालतू बता दिया। बिना नाम लिए कहा- जब आप चलते हैं तो पालतू कुत्ते पीछे भागते हैं। लेकिन जब आप उनको पलट कर डांट देते हैं, तो कू-कू करते हैं। पल्लवी ने आशीष पटेल के पूर्व OSD राजबहादुर सिंह को भी मीडिया के सामने पेश किया। पल्लवी ने कहा- आशीष पटेल को आप समझ लीजिए। मेरे साथ सरदार पटेल के असली वंशज हैं। सरकार घोड़े की दौड़ में गधों पर दांव क्यों लगा रही, मुझे समझ में नहीं आ रहा। वहीं, मंत्री के पूर्व OSD राजबहादुर ने कहा- मंत्री आशीष पटेल को पूरी मामले की जानकारी थी। मैंने उन्हें गलती बताई थी, लेकिन मेरी बात नहीं सुनी गई। यह पूरा मामला यूपी के टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में हुए 177 लेक्चरर के प्रमोशन में गड़बड़ी को लेकर है। अब पल्लवी की कही 3 बड़ी बातें पढ़िए- 1- पूर्व OSD और उनके परिवार को धमकाया गया
ये शिक्षक हैं। ये पढ़ाते हैं। मैंने प्राविधिक शिक्षा विभाग में घोटाले का जिक्र किया। वह भ्रष्टाचार जिस दिन से शुरू हुआ, उस दिन राजबहादुर सिंह ने अपने ऑब्जेक्शन लगाए। वे लगातार बताते रहे कि ये नियम के खिलाफ है। ये वित्तीय अनियमितताएं हैं। जब इनकी बात को नहीं सुना गया, तब इन्होंने अपना रेजिग्नेशन (इस्तीफा) रख दिया। उस जगह से हट गए, लेकिन उसके बावजूद आज तक इनके परिवार और इनको धमकियां दी जा रही हैं। लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। 2- अगर हमारे समाज को प्रताड़ित किया तो कीमत चुकानी पड़ेगी
ये हिस्सा बन सकते थे, लेकिन ये सच्चे हैं। इन्होंने सब कुछ झेला। धमकी मिली, लेकिन आज भी ईमानदारी के लिए खड़े हैं। बीजेपी को चुनौती देती हूं कि अगर हमारे समाज को प्रताड़ित किया गया, तो इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। ये सच्चे सरदार पटेल के वंशज हैं। 3- हम फैक्ट बता रहे, सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए
हमारा काम यह तय करना नहीं है कि गलती किसकी है? हम यह बता रहे हैं कि फैक्ट क्या है? इस फैक्ट के आधार पर भारत सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। भाजपा अगर किसी भी पटेल समाज के आदमी का शोषण करती है, उनको प्रताड़ित करती है तो उनकी पूरी पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। अब पढ़िए मंत्री के पूर्व OSD ने क्या कहा…. क्या है पूरा मामला सिराथू से सपा विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पदों पर हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। प्राविधिक शिक्षा विभाग के मंत्री आशीष पटेल हैं। पल्लवी पटेल का आरोप है कि पुरानी सेवा नियमावली के आधार पर नियुक्तियां कर अनियमितता की गई है। इसके विरोध में वह विधानसभा में धरने पर भी बैठी थीं। पल्लवी का कहना है कि 250 लेक्चरर्स को पदोन्नति देने के लिए सभी लेक्चरर से मुख्यमंत्री के नाम पर 25 रुपए लाख की वसूली की गई। पदोन्नति में भारी घोटाला हुआ, इससे वंचित वर्ग अपेक्षित हुआ है। —————————————————————- पल्लवी पटेल और आशीष पटेल के इंटरव्यू भी पढ़िए पल्लवी पटेल ने मंत्री जीजा आशीष को चोर-उचक्का कहा, बोलीं- मेरे पिता की फोटो लगाकर दलाली कर रहे; 25-25 लाख लेने के सबूत हैं सपा विधायक पल्लवी पटेल अपने जीजा और योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। तकनीकी शिक्षा विभाग में लेक्चरर्स के प्रमोशन में किए गए घोटाले के लिए आशीष पटेल को जिम्मेदार बता रही हैं। दैनिक भास्कर ने पल्लवी पटेल से विशेष बातचीत की। पढ़िए पूरा इंटरव्यू आशीष पटेल बोले- पल्लवी को चाबी भरी जा रही, बहन की संपत्ति लौटाएं तो विधायक बनवा देंगे; मेरे नेता मोदी, योगी सिर्फ CM अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं योगी सरकार के टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर आशीष पटेल इन दिनों अपनी साली पल्लवी पटेल के निशाने पर हैं। वह इसके लिए योगी सरकार के अफसरों और STF को टारगेट कर रहे हैं। योगी का नाम लिए बिना वह यूपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। पूरे मसले पर आशीष पटेल ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। पढ़िए पूरा इंटरव्यू   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर