Watch: शिमला के नारकंडा में भारी बर्फबारी, ट्रैफिक करना पड़ा डाइवर्ट, फिर खिल उठे बागवानों के चेहरे 

Watch: शिमला के नारकंडा में भारी बर्फबारी, ट्रैफिक करना पड़ा डाइवर्ट, फिर खिल उठे बागवानों के चेहरे 

<p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh Snowfall:</strong> हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट आई है. जिला शिमला के नारकंडा में भी शाम के वक्त से ही बर्फबारी जारी है. लगातार हो रही बर्फ की वजह से नारकंडा में नेशनल हाईवे-5 पर बर्फ जम चुकी है. इसकी वजह से सतह पर फिसलन हो गई है. फिसलन की वजह से ट्रैफिक को सैंज से लूहरी/सुन्नी के रास्ते पर डायवर्ट कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के बीच सैलानी एक बार फिर पहाड़ों का रुख करने लगे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बर्फबारी से फिर खिले बागवानों के चेहरे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राज्य की ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी बागवानों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इस बर्फबारी ने सेब बागवानों के मन में बेहतर पैदावार की उम्मीद जगा दी है. सेब बागवान हरीश चौहान ने बताया कि यह बर्फबारी राहत लेकर आई है. ऐसा बहुत लंबे वक्त बाद हुआ है, जब दिसंबर महीने के बाद जनवरी महीने में भी इस तरह से बर्फबारी हो रही है.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”et”>Snowfall in Narkanda…<a href=”https://twitter.com/ABPNews?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ABPNews</a> <a href=”https://twitter.com/iAjay_Banyal?ref_src=twsrc%5Etfw”>@iAjay_Banyal</a><a href=”https://twitter.com/hashtag/shimla?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#shimla</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/HimachalPradesh?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#HimachalPradesh</a> <a href=”https://t.co/mPELUy4oLg”>pic.twitter.com/mPELUy4oLg</a></p>
&mdash; Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) <a href=”https://twitter.com/DobhalAnkush/status/1876279238162334130?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 6, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीते कई सालों से बर्फबारी फरवरी महीने में हो रही थी, जो नाकाफी साबित होती रही है. दिसंबर और जनवरी महीने में हुई इस बर्फबारी से सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स भी वक्त पर पूरे हो जाएंगे. यही नहीं, इससे सेब के पौधों को नुकसान करने वाले कीड़े भी खत्म होंगे. आने वाले वक्त में भी अगर इसी तरह की बर्फबारी होती रही, तो यह बागवानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी. राज्य में लंबे वक्त बाद दिसंबर महीने में बर्फबारी हो रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आने वाले घंटों में कैसा रहेगा मौसम?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, आने वाले कुछ घंटे में शिमला, कुल्लू और मंडी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा जिला लाहौल स्पीति और जिला किन्नौर की ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. चंबा और कांगड़ा जिला में बर्फ/बारिश का अलर्ट दिया गया है. अगले 12 घंटे में शिमला शहर में भी बर्फबारी/बारिश का पूर्वानुमान है. शिमला, कुल्लू और मंडी में गर्जन के साथ बारिश भी हो सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/vikramaditya-singh-met-jai-ram-thakur-at-residence-to-greet-him-birthday-in-himachal-ann-2857359″>10 मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात! जयराम ठाकुर के घर बधाई देने पहुंचे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh Snowfall:</strong> हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट आई है. जिला शिमला के नारकंडा में भी शाम के वक्त से ही बर्फबारी जारी है. लगातार हो रही बर्फ की वजह से नारकंडा में नेशनल हाईवे-5 पर बर्फ जम चुकी है. इसकी वजह से सतह पर फिसलन हो गई है. फिसलन की वजह से ट्रैफिक को सैंज से लूहरी/सुन्नी के रास्ते पर डायवर्ट कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के बीच सैलानी एक बार फिर पहाड़ों का रुख करने लगे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बर्फबारी से फिर खिले बागवानों के चेहरे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राज्य की ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी बागवानों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इस बर्फबारी ने सेब बागवानों के मन में बेहतर पैदावार की उम्मीद जगा दी है. सेब बागवान हरीश चौहान ने बताया कि यह बर्फबारी राहत लेकर आई है. ऐसा बहुत लंबे वक्त बाद हुआ है, जब दिसंबर महीने के बाद जनवरी महीने में भी इस तरह से बर्फबारी हो रही है.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”et”>Snowfall in Narkanda…<a href=”https://twitter.com/ABPNews?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ABPNews</a> <a href=”https://twitter.com/iAjay_Banyal?ref_src=twsrc%5Etfw”>@iAjay_Banyal</a><a href=”https://twitter.com/hashtag/shimla?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#shimla</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/HimachalPradesh?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#HimachalPradesh</a> <a href=”https://t.co/mPELUy4oLg”>pic.twitter.com/mPELUy4oLg</a></p>
&mdash; Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) <a href=”https://twitter.com/DobhalAnkush/status/1876279238162334130?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 6, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीते कई सालों से बर्फबारी फरवरी महीने में हो रही थी, जो नाकाफी साबित होती रही है. दिसंबर और जनवरी महीने में हुई इस बर्फबारी से सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स भी वक्त पर पूरे हो जाएंगे. यही नहीं, इससे सेब के पौधों को नुकसान करने वाले कीड़े भी खत्म होंगे. आने वाले वक्त में भी अगर इसी तरह की बर्फबारी होती रही, तो यह बागवानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी. राज्य में लंबे वक्त बाद दिसंबर महीने में बर्फबारी हो रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आने वाले घंटों में कैसा रहेगा मौसम?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, आने वाले कुछ घंटे में शिमला, कुल्लू और मंडी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा जिला लाहौल स्पीति और जिला किन्नौर की ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. चंबा और कांगड़ा जिला में बर्फ/बारिश का अलर्ट दिया गया है. अगले 12 घंटे में शिमला शहर में भी बर्फबारी/बारिश का पूर्वानुमान है. शिमला, कुल्लू और मंडी में गर्जन के साथ बारिश भी हो सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/vikramaditya-singh-met-jai-ram-thakur-at-residence-to-greet-him-birthday-in-himachal-ann-2857359″>10 मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात! जयराम ठाकुर के घर बधाई देने पहुंचे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह</a></strong></p>  हिमाचल प्रदेश PK की पहली जीत! प्रशांत किशोर ने बताया आगे का प्लान, कहा- ‘मुझे बेऊर जेल में नहीं रखा गया क्योंकि…’