करनाल में युवक पर जानलेवा हमला:तेजधार हथियार से किए वार, दोनों पक्षों में रंजिश, पत्नी बोली- पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया

करनाल में युवक पर जानलेवा हमला:तेजधार हथियार से किए वार, दोनों पक्षों में रंजिश, पत्नी बोली- पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया

हरियाणा के करनाल जिले में एक सैलून शॉप पर बैठे युवक पर दो युवकों ने तेजधार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में युवक के सिर और अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया। हमला करने के बाद आरोपियों ने पीड़ित युवक को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। घायल युवक को उपचार के लिए करनाल के जिला नागरिक अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित की पत्नी ने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है, जिससे आरोपी अभी भी खतरा बने हुए हैं। पुरानी रंजिश के चलते किया गया हमला पीड़ित युवक अमन की पत्नी ने बताया कि कुछ समय पहले एक झगड़े के कारण अमन और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था। इस कारण कुछ युवक अमन के साथ पुरानी रंजिश रखते थे। अमन ने कुछ महीने पहले इस मामले में जेल भी काटी थी, और अब भी मामला कोर्ट में चल रहा है। इसके बावजूद आरोपियों की तरफ से हमले की धमकी दी जा रही थी। अमन की पत्नी ने आगे बताया कि रविवार को अमन हांसी रोड पर स्थित सैलून में बैठा था, तभी दो युवक वहां पहुंचे और अमन को बाहर खींचकर बुरी तरह से पीटने लगे। हमलावरों ने अमन के सिर में भी तेजधार हथियार से वार किया। घर में अकेली पत्नी और छोटा बच्चा अमन की पत्नी ने कहा कि घर में केवल वह और उनका छोटा बच्चा हैं। अब जबकि पति अस्पताल में भर्ती है, परिवार में स्थिति भयावह हो गई है। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से तेजी से कार्रवाई की अपील की है, ताकि परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। हमलावरों ने बचने की कोशिश करने के बावजूद किया हमला पीड़ित की पत्नी के अनुसार, अमन ने अपनी जान बचाने के लिए पास की दुकानों में घुसने की कोशिश की, लेकिन हमलावर उसके पीछे-पीछे वहां भी पहुंचे और हमला करते रहे। हमलावर बार-बार धमकी दे रहे थे कि वे उसे जान से मार देंगे। इसके बाद हमलावर घटनास्थल से भाग गए। अमन की पत्नी ने बताया कि 5 जनवरी को ही उसने इस मामले की शिकायत सदर बाजार पुलिस चौकी में दी थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। पीड़िता को शिकायत की रसीद तो दी गई है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। रसीद के अनुसार इस मामले की जांच आईओ राजाराम को सौंप दी गई है, लेकिन परिवार में दहशत और खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हरियाणा के करनाल जिले में एक सैलून शॉप पर बैठे युवक पर दो युवकों ने तेजधार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में युवक के सिर और अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया। हमला करने के बाद आरोपियों ने पीड़ित युवक को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। घायल युवक को उपचार के लिए करनाल के जिला नागरिक अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित की पत्नी ने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है, जिससे आरोपी अभी भी खतरा बने हुए हैं। पुरानी रंजिश के चलते किया गया हमला पीड़ित युवक अमन की पत्नी ने बताया कि कुछ समय पहले एक झगड़े के कारण अमन और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था। इस कारण कुछ युवक अमन के साथ पुरानी रंजिश रखते थे। अमन ने कुछ महीने पहले इस मामले में जेल भी काटी थी, और अब भी मामला कोर्ट में चल रहा है। इसके बावजूद आरोपियों की तरफ से हमले की धमकी दी जा रही थी। अमन की पत्नी ने आगे बताया कि रविवार को अमन हांसी रोड पर स्थित सैलून में बैठा था, तभी दो युवक वहां पहुंचे और अमन को बाहर खींचकर बुरी तरह से पीटने लगे। हमलावरों ने अमन के सिर में भी तेजधार हथियार से वार किया। घर में अकेली पत्नी और छोटा बच्चा अमन की पत्नी ने कहा कि घर में केवल वह और उनका छोटा बच्चा हैं। अब जबकि पति अस्पताल में भर्ती है, परिवार में स्थिति भयावह हो गई है। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से तेजी से कार्रवाई की अपील की है, ताकि परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। हमलावरों ने बचने की कोशिश करने के बावजूद किया हमला पीड़ित की पत्नी के अनुसार, अमन ने अपनी जान बचाने के लिए पास की दुकानों में घुसने की कोशिश की, लेकिन हमलावर उसके पीछे-पीछे वहां भी पहुंचे और हमला करते रहे। हमलावर बार-बार धमकी दे रहे थे कि वे उसे जान से मार देंगे। इसके बाद हमलावर घटनास्थल से भाग गए। अमन की पत्नी ने बताया कि 5 जनवरी को ही उसने इस मामले की शिकायत सदर बाजार पुलिस चौकी में दी थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। पीड़िता को शिकायत की रसीद तो दी गई है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। रसीद के अनुसार इस मामले की जांच आईओ राजाराम को सौंप दी गई है, लेकिन परिवार में दहशत और खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर