यमुनानगर में नदी के पास मिला नवजात का शव:बच्चों ने कट्टे में रखा देखा, कुत्तों के नोचने के डर से गड्ढे में दबाया

यमुनानगर में नदी के पास मिला नवजात का शव:बच्चों ने कट्टे में रखा देखा, कुत्तों के नोचने के डर से गड्ढे में दबाया

यमुनानगर में नदी के पास गड्ढे में नवजात बच्चे का शव मिला। जिसके वहां खेल रहे बच्चों ने कट्टे में देख और कुत्तों के नोचने के डर से मिट्टी डालकर दबा दिया। इसके बाद लोगों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसारं बीते कल मोहल्ला प्रेम नगर के बच्चे नकटी नदी में खेल रहे थे। इन बच्चों ने एक कट्टे में भरे सामान के पास कुत्तों को देखा। जब कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें एक नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला। कुतों के नोचने के भय से इन बच्चों ने नदी से मिट्टी निकालकर नवजात के शव को दबा दिया। बाद में घर आकर आसपास के लोगों को सूचना दी। ठंड से नवजात की मौत नकटी नदी में नवजात का शव मिलने से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है। कई लोगों का कहना है कि बिन ब्याही लड़की ने नवजात को जन्म देकर फेंक दिया होगा या फिर किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए शिशु को जन्म देने के बाद वहीं पर छोड़ दिया। कड़ाके की ठंड से नवजात की मौत हो गई। मामले की जांच कर रही पुलिस एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जगाधरी के सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात महिला के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। यमुनानगर में नदी के पास गड्ढे में नवजात बच्चे का शव मिला। जिसके वहां खेल रहे बच्चों ने कट्टे में देख और कुत्तों के नोचने के डर से मिट्टी डालकर दबा दिया। इसके बाद लोगों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसारं बीते कल मोहल्ला प्रेम नगर के बच्चे नकटी नदी में खेल रहे थे। इन बच्चों ने एक कट्टे में भरे सामान के पास कुत्तों को देखा। जब कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें एक नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला। कुतों के नोचने के भय से इन बच्चों ने नदी से मिट्टी निकालकर नवजात के शव को दबा दिया। बाद में घर आकर आसपास के लोगों को सूचना दी। ठंड से नवजात की मौत नकटी नदी में नवजात का शव मिलने से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है। कई लोगों का कहना है कि बिन ब्याही लड़की ने नवजात को जन्म देकर फेंक दिया होगा या फिर किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए शिशु को जन्म देने के बाद वहीं पर छोड़ दिया। कड़ाके की ठंड से नवजात की मौत हो गई। मामले की जांच कर रही पुलिस एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जगाधरी के सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात महिला के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर