पंजाब के जालंधर में लम्मा पिंड चौक के पास फोन पर बात करते वक्त रोड से गुजर रहा युवक बिजली के तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त बिजली का तार रोड पर लावारिस हालत में पड़ा था। पावरकॉम की गलती की वजह से उक्त 21 साल के युवक की जान चली गई। 21 साल के संतोखपुरा के हरदयाल नगर के रहने वाले लक्की के शव को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया गया है। मामले की जांच अब जालंधर सिटी पुलिस द्वारा की जा रही है। रोड पर पड़ा था बिजली का नंगा तार जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर की है। जब अपने फोन पर किसी से बात करता हुआ लक्की लम्मा पिंड चौक की ओर जा रहा था। इस दौरान उनका पैर रोड पर पड़े बिजली के नंगे तारों से टकरा गया। जिससे लक्की को जोरदार करंट लगा। लक्की को करंट लगा तो वह तुरंत वहीं पर गिर गया। आसपास के लोग तुरंत भागते हुए लक्की के पास पहुंचे। तब तक लक्की रोड पर बेसुध पड़ा हुआ था। कुछ ही सेकेंड बाद लक्की की सांसे चलनी बंद हो गई थी। पावरकॉम की इस लापरवाही से लोगों में काफी रोष है। लोगों ने जताया बिजली विभाग के खिलाफ रोष घटना स्थल का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आसपास के लोग पंजाब पावरकॉम को कोसते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि इन जैसे सरकारी कर्मचारियों की वजह से लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि युवक की मौत का जिम्मेदार कौन है। लोगों को बिल तो भेज दिए जाते हैं, मगर उनकी की सुरक्षा का कोई ध्यान रखा जाता है। उक्त तार बिजली के खंभे से नीचे गिरा था। फिलहाल पावरकॉम का इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। पंजाब के जालंधर में लम्मा पिंड चौक के पास फोन पर बात करते वक्त रोड से गुजर रहा युवक बिजली के तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त बिजली का तार रोड पर लावारिस हालत में पड़ा था। पावरकॉम की गलती की वजह से उक्त 21 साल के युवक की जान चली गई। 21 साल के संतोखपुरा के हरदयाल नगर के रहने वाले लक्की के शव को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया गया है। मामले की जांच अब जालंधर सिटी पुलिस द्वारा की जा रही है। रोड पर पड़ा था बिजली का नंगा तार जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर की है। जब अपने फोन पर किसी से बात करता हुआ लक्की लम्मा पिंड चौक की ओर जा रहा था। इस दौरान उनका पैर रोड पर पड़े बिजली के नंगे तारों से टकरा गया। जिससे लक्की को जोरदार करंट लगा। लक्की को करंट लगा तो वह तुरंत वहीं पर गिर गया। आसपास के लोग तुरंत भागते हुए लक्की के पास पहुंचे। तब तक लक्की रोड पर बेसुध पड़ा हुआ था। कुछ ही सेकेंड बाद लक्की की सांसे चलनी बंद हो गई थी। पावरकॉम की इस लापरवाही से लोगों में काफी रोष है। लोगों ने जताया बिजली विभाग के खिलाफ रोष घटना स्थल का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आसपास के लोग पंजाब पावरकॉम को कोसते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि इन जैसे सरकारी कर्मचारियों की वजह से लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि युवक की मौत का जिम्मेदार कौन है। लोगों को बिल तो भेज दिए जाते हैं, मगर उनकी की सुरक्षा का कोई ध्यान रखा जाता है। उक्त तार बिजली के खंभे से नीचे गिरा था। फिलहाल पावरकॉम का इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर गोल्डन टेंपल में बदले गए निशान साहिब:केसरी उतार बसंती रंग चढ़ाया गया; श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों पर एक्शन
अमृतसर गोल्डन टेंपल में बदले गए निशान साहिब:केसरी उतार बसंती रंग चढ़ाया गया; श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों पर एक्शन पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल में आज शुक्रवार सभी निशान साहिबों को बदल दिया गया। बीते दिनों श्री अकाल तख्त साहिब ने निशान साहिब का रंग बसंती (पीला) व सुरमई (नीला) करने के आदेश दिए थे। आदेशों के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अंतर्गत आते सभी गुरुद्वारों के निशान साहिबों के केसरी रंग (भगवा) उतार बसंती या सुरमई किया गया है। गोल्डन टेंपल में आज सुबह अरदास के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के पास मीरी-पीरी को समर्पित निशान साहिब से केसरी कपड़ा उतार बसंती चढ़ाया गया। इसके बाद गोल्डन टेंपल के अंतर्गत आते सभी निशान साहिबों को एक-एक कर उतार उस पर बसंती निशान साहिब किया जा रहा है। दरअसल, 15 जुलाई को अमृतसर में हुई पांच तख्तों के जत्थेदारों की बैठक में इसे लेकर फैसला किया गया था। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के तहत आते हर गुरुद्वारा साहिब में अब केसरी रंग की जगह सुरमई (नेवी ब्लू) या बसंती (पीले) रंग का निशान साहिब ही फहराया जाएगा। SGPC ने जारी किया था सर्कुलर श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से दिए गए आदेशों के बाद अब SGPC ने 26 जुलाई को एक सर्कुलर जारी किया गया था। धर्म प्रचार समिति की ओर से जारी परिपत्र में सिख प्रचारकों को सिख राहत मर्यादा के बारे में संगत और गुरुद्वारा प्रबंधनों के बीच जागरूकता पैदा करने के आदेश भी हैं। भगवा रंग का भी होता था निशान साहिब वर्तमान में, निशान साहिब ज्यादातर केसरी (भगवा) रंग में देखा जाता है। अधिकांश गुरुद्वारों में भी केसरी रंग का निशान साहिब होता है वहीं निहंग समूहों और उनकी छावनियों द्वारा प्रबंधित गुरुद्वारों में यह सुरमई रंग में होता है। जुड़वां निशान साहिब झंडे, जो मिरी पीरी के प्रतीक हैं वहां भी केसरी रंग के निशान साहिब फहराए जाते रहे हैं।
पंजाब में खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों को सम्मानित करेगी SGPC:ज्ञानी रघबीर बोले- निज्जर, पंजवार और गजिंदर की तस्वीरें म्यूजियम में रखी जाएं; फैसला कल
पंजाब में खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों को सम्मानित करेगी SGPC:ज्ञानी रघबीर बोले- निज्जर, पंजवार और गजिंदर की तस्वीरें म्यूजियम में रखी जाएं; फैसला कल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) जल्द ही भारतीय एजेंसियों द्वारा घोषित खालिस्तानी आतंकियों को सम्मानित करने की तैयारी कर रही है। सोमवार को श्री अकाल तख्त साहिब में बुलाई गई बैठक में इस पर विचार किया जाएगा, जिसमें सभी तख्तों के जत्थेदार बैठकर फैसला लेंगे। कल ही अकाल तख्त जत्थेदार ने एसजीपीसी से सिख आतंकियों की तस्वीरें लगाने को कहा है। दरअसल जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह चाहते हैं कि पिछले कुछ सालों में मारे गए आतंकी हरदीप निज्जर, परमजीत सिंह पंजवार और कुछ दिन पहले मारे गए गजिंदर सिंह की तस्वीरें स्वर्ण मंदिर के संग्रहालय में लगाई जाएं। ताकि सिखों को उनके बलिदान के बारे में पता चल सके। जत्थेदार स्वर्ण मंदिर के पास गुरुद्वारा शहीद गंज बाबा गुरबख्श सिंह में नेता गजिंदर सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए एसजीपीसी और दल खालसा द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। दल खालसा के संस्थापक गजिंदर सिंह की कुछ दिन पहले 3 जुलाई को पाकिस्तान में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। गजिंदर सिंह ने खालिस्तानी आतंकवादियों के उस समूह का नेतृत्व किया था, जिन्होंने 1981 में इंडियन एयरलाइंस के विमान का अपहरण कर उसे लाहौर ले गए थे। आतंकी हरदीप निज्जर व पंजवड़ की 2023 में हुई थी हत्याएं भारत के वांछित अपराधियों में शामिल खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवड़ की 6 मई 2023 को लाहौर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मार कर हत्या कर दी थी। निज्जर की हत्या के बाद भारत-कनाड़ा के रिश्तों में आई खटास निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता होने की चर्चाओं के बाद भारत व कनाड़ा के रिश्तों में खटास आ गई थी। पिछले साल सितंबर में प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंध में गंभीर तनाव पैदा हो गया। भारत ने आरोपों का खंडन किया और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर इस मुद्दे को भी उठाया।
जालंधर में 16 वर्षीय बच्ची से रेप:वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार बनाए शारीरिक संबंध; आरोपी फरार
जालंधर में 16 वर्षीय बच्ची से रेप:वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार बनाए शारीरिक संबंध; आरोपी फरार पंजाब के जालंधर में 16 साल की नाबालिग के साथ बलात्कार कर उसका वीडियो बना लिया गया। जिसके बाद वीडियो वायरल करने के नाम पर आरोपी ने लड़की के साथ कई बार रेप किया। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने आरोपी आयुष निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (रेप), आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। जानकारी के अनुसार शनिवार को उक्त 16 वर्षीय बच्ची का मेडिकल करवाया गया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बच्ची 8 कक्षा का छात्र है। पुलिस को दिए बयान में 16 साल की लड़की ने कहा कि बच्ची पिछले काफी दिनों से घर में परेशान रह रही थी। परिवार ने बच्ची के कई बार पूछा कि क्या हुआ है। मगर बच्ची ने कुछ नहीं बताया। दबाव बनाकर पूछा तो बताई आपबीती बच्ची आरोपी से डरी हुई थी, क्योंकि उसकी वीडियो उक्त आरोपी के पास थी। जिसके चलते वह अपनी मां को कई भी बात नहीं बता रही थी। परिवार ने जब बच्ची पर दबाव बनाया तो उसने सारी आप बीती बताई। परिवार बच्ची को लेकर थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से बच्ची का मेडिकल करवाया और केस दर्ज कर लिया। पीड़िता ने बताया कि 3 महीने पहले आरोपी ने उसके साथ घिनौना काम किया था। उसकी एक वीडियो बनाई थी। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।