हरियाणा के नूंह के एक गांव में गोतस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला किया गया। इसमें दो पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। पुन्हाना पुलिस ने 9 नामजद सहित 20 से 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक चांदडाका चौकी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सिराजुद्दीन उर्फ काला व निजामुद्दीन उर्फ मूसा निवासी बडेड अपने घर में गोकशी कर रहे हैं। वे गोमांस को पॉलीथिन ने भरकर गांवों में सप्लाई करने का काम करते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने इनके घर पर रेड कर दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वे दरवाजा बंद कर गोवंश के छोटे–छोटे टुकड़े कर प्लास्टिक की पॉलीथिन में डाल रहे थे। जैसे ही पुलिस ने दरवाजा खोला वैसे ही तस्कर सिराजुद्दीन उर्फ काला ने अपने हाथ में ली हुई कुल्हाड़ी पुलिस कर्मचारियों पर फेंक दी। इसमें पुलिस कर्मचारी बाल–बाल बचे। इसी दौरान दोनों आरोपी गांव की आबादी का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए। चांदडाका पुलिस प्रभारी पीएआई सचिन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से 60 किलोग्राम गोमांस, 2 छुरी, तराजू और बाट सहित अन्य सामान को बरामद किया है। जब पुलिस गोमांस व अन्य सामान को लेकर जाने लगी तो आरोपियों ने अपने 20 से 25 अन्य साथियों को बुला लिया। वे हाथों में लाठी डंडा और कुल्हाड़ी लेकर आए। सभी ने पुलिस को घेर लिया और हमला कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को बुलाया गया। पुलिस को देखकर आरोपी वहां से भाग गए। इस हमले में एसपीओ सुरेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल सतीश को चोट आई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकाने पर लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा के नूंह के एक गांव में गोतस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला किया गया। इसमें दो पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। पुन्हाना पुलिस ने 9 नामजद सहित 20 से 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक चांदडाका चौकी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सिराजुद्दीन उर्फ काला व निजामुद्दीन उर्फ मूसा निवासी बडेड अपने घर में गोकशी कर रहे हैं। वे गोमांस को पॉलीथिन ने भरकर गांवों में सप्लाई करने का काम करते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने इनके घर पर रेड कर दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वे दरवाजा बंद कर गोवंश के छोटे–छोटे टुकड़े कर प्लास्टिक की पॉलीथिन में डाल रहे थे। जैसे ही पुलिस ने दरवाजा खोला वैसे ही तस्कर सिराजुद्दीन उर्फ काला ने अपने हाथ में ली हुई कुल्हाड़ी पुलिस कर्मचारियों पर फेंक दी। इसमें पुलिस कर्मचारी बाल–बाल बचे। इसी दौरान दोनों आरोपी गांव की आबादी का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए। चांदडाका पुलिस प्रभारी पीएआई सचिन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से 60 किलोग्राम गोमांस, 2 छुरी, तराजू और बाट सहित अन्य सामान को बरामद किया है। जब पुलिस गोमांस व अन्य सामान को लेकर जाने लगी तो आरोपियों ने अपने 20 से 25 अन्य साथियों को बुला लिया। वे हाथों में लाठी डंडा और कुल्हाड़ी लेकर आए। सभी ने पुलिस को घेर लिया और हमला कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को बुलाया गया। पुलिस को देखकर आरोपी वहां से भाग गए। इस हमले में एसपीओ सुरेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल सतीश को चोट आई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकाने पर लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पलवल में समाज कल्याण विभाग में सीएम फ्लाईंग की रेड़:निरीक्षण में 2219 आवेदन तसदीक के लिए मिले लंबित, 132 शिकायतें पैंडिंग
पलवल में समाज कल्याण विभाग में सीएम फ्लाईंग की रेड़:निरीक्षण में 2219 आवेदन तसदीक के लिए मिले लंबित, 132 शिकायतें पैंडिंग हरियाणा के पलवल जिला में जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में बुढापा व अन्य पेंशन बनाने के कार्य में लेट लतीफी की शिकायतें मिलने पर सीएम फ्लाईंग ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। डीएसपी सीएम फ्लाईंग राजदीप मोर के नेतृत्व में सीएम फ्लाईंग की टीम ने जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय के क्लर्क महावीर की हाजरी में औचक निरीक्षण किया गया। डीएसडब्लूओं का पद वर्तमान समय में रिक्त निरीक्षण के दौरान पाया कि डीएसडब्लूओं का पद वर्तमान समय में रिक्त है। इसके अतिरिक्त इस कार्यालय में कुल 11 कर्मचारी तैनात होने पाए गए, सभी हाजिर मिले। निरीक्षण के दौरान डीएसडब्लूओ कार्यालय में बुढापा पेंशन व अन्य के 2219 आवेदन तसदीक के लिए लंबित मिले। इसके अलावा बुढापा पेंशन व अन्य आवेदन पत्रों की तसदीक के लिए सीआरआईडी नामक संस्था जो एडीसी कार्यालय के अधीन काम करती है, को भी अधिकृत किया हुआ है। जिसके पास 1663 आवेदन पत्र तसदीक के लिए लंबित पाए गए। सीएम पोर्टल पर मिली 1590 शिकायतें निरीक्षण के दौरान सीएम पोर्टल पर 1590 शिकायतें प्राप्त होनी पाई गई। जिनमें से 1458 का निपटारा किया जा चुका है व 132 शिकायतें लंबित हैं। जिनमें से 125 शिकायतें ओवड्र्यू लंबित होनी पाई गई एवं 2 शिकायतें जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त हुई, दोनों ओवर ड्यू पाई गई। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के संबंध में रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। सीएम फ्लाईंग को गुप्त सूचना मिली कि जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में बुढापा व अन्य पेंशन बनाने के कार्य में लेट लतीफी की जा रही है। यदि इस कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया जाए, तो अन्य अनियमितताए सामने आ सकती हैं।
रोहतक से नाबालिग घर से लापता:पिता ने मोटरसाइकिल में प्रेशर हॉर्न लगाने पर मारी थी डाट, 9वीं कक्षा का छात्र था इकलौता बेटा
रोहतक से नाबालिग घर से लापता:पिता ने मोटरसाइकिल में प्रेशर हॉर्न लगाने पर मारी थी डाट, 9वीं कक्षा का छात्र था इकलौता बेटा रोहतक के एक गांव से नाबालिग छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। जिसे मोटरसाइकिल में प्रेशर हॉर्न लगाने पर डाट मारी थी। जिसके बाद जब 9वीं का छात्र दुकान से सामान लेने गया तो वह लापता हो गया। जिसके बाद परिवार वालों ने उसकी तलाश आरंभ कर दी। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके बच्चे की तलाश आरंभ कर दी। रोहतक के एक गांव निवासी व्यक्ति ने सांपला थाना में नाबालिग बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि उसके पास दो बच्चे (एक बड़ा बेटा व एक छोटी बेटी) है। उसका करीब 14 वर्षीय बड़ा लड़का 9वीं कक्षा में पढ़ता है। 13 जुलाई को उसके बेटे ने मोटरसाइकिल में प्रेशर हॉर्न लगवा लिया था। इसक पता लगने के बाद उसके पिता ने डाट लगा दी और कहा कि इसका पुलिस चालान भी काट देगी। तलाश में जुटा परिवार व पुलिस
पिता द्वारा डाट मारने के कारण बेटे ने घर छोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि 14 जुलाई की दोपहर को उसका बेटा घर से दुकान पर सामान लेने के लिए गया था। लेकिन वापस घर पर नहीं लौटा। इसके बाद वे नाबालिग को तलाश करने लगे, लेकिन कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। सांपला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके नाबालिग बच्चे की तलाश आरंभ कर दी। लेकिन अभी तक नाबालिग बच्चा नहीं मिला है।
करनाल में AICC मेंबर तीन नेताओं पर गुस्सा:दलीप शर्मा ने राठौर को हराने में तीन नेताओं पर लगाए आरोप, बोले, BJP प्रत्याशी के बांटे पैसे और दारू
करनाल में AICC मेंबर तीन नेताओं पर गुस्सा:दलीप शर्मा ने राठौर को हराने में तीन नेताओं पर लगाए आरोप, बोले, BJP प्रत्याशी के बांटे पैसे और दारू हरियाणा में कांग्रेस हारी हारते ही गुटबाजी और फूट सबके सामने आ गई। घरौंडा में कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर के बाद बयानों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मेंबर दलीप शर्मा ने भी दोहरा दिया। शर्मा का भी गुस्सा घरौंडा के तीन नेताओं नरेंद्र सांगवान, भुप्पी लाठर और रघबीर संधू पर फुटा। शर्मा ने आरोप लगाया कि तीनों नेताओं ने घरौंडा की जनता के साथ धोखा किया है और कांग्रेस के साथ धोखा किया है। हम 75 प्रतिशत पर थे, जाट वोटर्स कांग्रेस की तरफ आ रहा था। लेकिन इन तीनों नेताओं ने वाट काटने का काम किया। कार्यकर्ता मीटिंग में ये बाते आई सामने शर्मा ने बताया कि इन लोगों ने घरौंडा में घूम घूम कर यह कहा कि हरियाणा में सीएम तो अपना बन रहा है और घरौंडा हरा दोगे तो क्या हो जाएगा। इन लोगों ने भाजपा के कैंडिडेट कल्याण से मिलकर उसके पैसे बांटे और उसकी दारू बांटने का काम किया। घरौंडा में हार हमारे ही घरौंडा के नेताओं द्वारा करवाई गई हार है। हमारे ही लोग ऐसा करेंगे, तो आगे कैसे चलेगा, इन लोगों ने जीता हुआ इलेक्शन हरवा दिया। इसकी रिपोर्ट एआईसीसी को की जाएगी। गुजरात के मैसेज का भी किया जिक्र दलीप शर्मा ने गुजरात वाले मैसेज का भी जिक्र किया। जिसमें उन्होंने कहा कि जिस दिन मतगणना थी, उस दिन गुजरात से एक मैसेज चला, उसमें लिखा था कि भाजपा लगभग 49 सीट लेकर आ रही है। कांग्रेस पार्टी 29 से 36 सीटे लेकर आ रही है और यह लोक नहीं बल्कि तंत्र द्वारा किया गया खेल है।उन्होंने कहा कि मैं घरौंडा क्षेत्र के पूरे इलेक्शन में इन्वॉल्व था और इलेक्शन को संभाल रहा था। मुझे इनपुट मिले कि लाठर, सांगवान और संधू गांव गांव में भाजपा के लिए प्रचार कर रहे है। इन लोगों की वजह से जीता हुआ चुनाव हाथ से चला गया। मॉक पोल के दौरान कर देते है सेटिंग उन्होंने कहा कि जिस हरियाणा में कर्मचारी विरोध में है, नौजवान विरोध में है, किसान विरोध में है, उसके बावजूद भी इतनी सीटे लेकर जा रहे है। लोग सरकार से खुश नहीं थे, लेकिन भाजपा ने ईवीएम से खुश कर रखा है। हमारे साथ जनता का वोट है लेकिन इनके साथ ईवीएम का वोट है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले बड़ा गेम करते है। मॉक पोल के टाइम पर ये लोग पूरे सिस्टम के साथ मिलकर बोगस पोल करवाते है। इसके अलावा ईवीएम में बैटरी भी 99 प्रतिशत थी। ऐसे में धांधली हुई है। इसलिए या तो वीवीपैट की पर्चियों का मिलान करवाया जाए, या फिर बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाए। तीनों ने दिया हुड्डा को भी धोखा दलीप शर्मा का कहना है कि इन तीनों नेताओं ने भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा को भी धोखा दिया है, जब भी मंच पर होते थे वहां तो खड़े हो जाते थे, वहां भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा भी यही बात कहते थे कि ये लोग साथ देंगे, लेकिन मंच से उतरने के बाद फिर से वे ही हालात। इन लोगों ने पार्टी को धोखा दिया है, ये लोग गद्दार है। इन लोगों ने सोचा कि अगर राठौर यहां से विधायक बन गया तो हमारा क्या होगा। इसलिए ये भाजपा से मिले और पैसे लिए और गांव-गांव जाकर वोट काटे।