छात्रा सुसाइड केस में श्योराण खाप की पंचायत 12 को:प्रधान कर्मबीर फरटिया ने रखा प्रस्ताव, बोले- रंजिशन किया जा रहा बदनाम

छात्रा सुसाइड केस में श्योराण खाप की पंचायत 12 को:प्रधान कर्मबीर फरटिया ने रखा प्रस्ताव, बोले- रंजिशन किया जा रहा बदनाम

हरियाणा में भिवानी जिले के गांव फरटिया भीमा की छात्रा दीक्षा सुसाइड मामला हाई प्रोफाइल बन गया है। इस मामले को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी, हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया, हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र बलियाला, भीम आर्मी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट संतलाल, अंबेडकर नेशनल एलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कल्सन सहित अनेक समाजसेवी और अधिकारी व राजनेता खुलकर सामने आ चुके हैं। इसी मामले को लेकर अब सर्वजातीय श्योराण खाप 84 की एक पंचायत सिंघानी में 12 जनवरी को सिंघानी के खेल स्टेडियम में आयोजित होने वाली है। बता दें कि, इस मामले में कथित रूप से स्थानीय कांग्रेस विधायक और सिंघानी गांव के शारदा महिला महाविद्यालय के नाम पर राजनीति करने के आरोप लगे हैं। इस मामले को लेकर खाप 84 के प्रधान कर्मबीर फरटिया द्वारा सिंघानी गावं में सर्वजातीय श्योराण खाप 84 की पंचायत सिंघानी में आयोजित करने के लिए सिंघानी के प्रमुख लोगों के बीच प्रस्ताव रखा गया। सिंघानी ग्रामीणों ने पास किया प्रस्ताव इस मामले में कॉलेज और बेटियों को बदनाम करने के लिए और विधायक को रंजिशन एक लड़की की मौत के एक केस में बदनाम किए जाने को लेकर सिंघानी मे पंचायत आयोजित करने का प्रस्ताव सिंघानी ग्रामीणों द्वारा पास किया गया है। इसके बाद 12 जनवरी, रविवार को 11 बजे सिंघानी के खेल स्टेडियम मे सर्वजातीय श्योराण खाप के प्रबुद्धजनों की एक पंचायत आयोजित होनी है। उन्होंने बताया कि समाज के सभी गणमान्य लोगों को पंचायत में पहुंचने का आग्रह किया गया है। उन्होंने आग्रह किया है कि पंचायत में पहुंचकर समाज में फैलाई जा रही गलत और भ्रामक बातों पर प्रकाश डालने का काम करें, ताकि समाज को मजबूती से जोड़ा जा सके और आपसी भाईचारा बना रहे। हरियाणा में भिवानी जिले के गांव फरटिया भीमा की छात्रा दीक्षा सुसाइड मामला हाई प्रोफाइल बन गया है। इस मामले को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी, हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया, हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र बलियाला, भीम आर्मी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट संतलाल, अंबेडकर नेशनल एलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कल्सन सहित अनेक समाजसेवी और अधिकारी व राजनेता खुलकर सामने आ चुके हैं। इसी मामले को लेकर अब सर्वजातीय श्योराण खाप 84 की एक पंचायत सिंघानी में 12 जनवरी को सिंघानी के खेल स्टेडियम में आयोजित होने वाली है। बता दें कि, इस मामले में कथित रूप से स्थानीय कांग्रेस विधायक और सिंघानी गांव के शारदा महिला महाविद्यालय के नाम पर राजनीति करने के आरोप लगे हैं। इस मामले को लेकर खाप 84 के प्रधान कर्मबीर फरटिया द्वारा सिंघानी गावं में सर्वजातीय श्योराण खाप 84 की पंचायत सिंघानी में आयोजित करने के लिए सिंघानी के प्रमुख लोगों के बीच प्रस्ताव रखा गया। सिंघानी ग्रामीणों ने पास किया प्रस्ताव इस मामले में कॉलेज और बेटियों को बदनाम करने के लिए और विधायक को रंजिशन एक लड़की की मौत के एक केस में बदनाम किए जाने को लेकर सिंघानी मे पंचायत आयोजित करने का प्रस्ताव सिंघानी ग्रामीणों द्वारा पास किया गया है। इसके बाद 12 जनवरी, रविवार को 11 बजे सिंघानी के खेल स्टेडियम मे सर्वजातीय श्योराण खाप के प्रबुद्धजनों की एक पंचायत आयोजित होनी है। उन्होंने बताया कि समाज के सभी गणमान्य लोगों को पंचायत में पहुंचने का आग्रह किया गया है। उन्होंने आग्रह किया है कि पंचायत में पहुंचकर समाज में फैलाई जा रही गलत और भ्रामक बातों पर प्रकाश डालने का काम करें, ताकि समाज को मजबूती से जोड़ा जा सके और आपसी भाईचारा बना रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर