हिसार में अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोका:युवक की मौत; रात में घर जा रहा था, सुबह चाचा को सड़क पर पड़ा मिला

हिसार में अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोका:युवक की मौत; रात में घर जा रहा था, सुबह चाचा को सड़क पर पड़ा मिला

हिसार में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। जो रात में चाचा को खेत पर छोड़कर घर जा रहा था। वहीं जब सुबह चाचा खेत से घर गया, तो युवक सड़क पर पड़ा मिला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसा बीते कल हुआ हुआ है। मृतक की पहचान सिघवा खास निवासी 24 वर्षीय मंदीप के नाम से हुई है। बास थाना पुलिस को दी शिकायत में कश्मीर ने बताया कि वह सिंघवा खास का रहने वाला है। हम तीन भाई है, जो अलग-अलग रहते है। रात में खेत से जा रहा था घर कश्मीर ने कहा कि 8 जनवरी को रात करीब 10 बजे मैं मेरे भतीजे मंदीप की बाइक पर सवार होकर अपने खेत में पशुओं की रखवाली के लिए गए थे और फिर मंदीप मेरे को करीब 1 बजे रात को खेत में छोड़कर मंदीप बाइक से गांव सिंघवा खास घर के लिए गया था। अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर उन्होंने कहा कि इसके बाद वीरवार सुबह करीब 4 बजे मैं अपने खेत से घर के लिए चला, तो जैसे ही मैं पीपला पुल नहर के पास पहुंचा, तो बाइक और एक युवक जीटी रोड पर पड़ा था और मौके पर पुलिस खडी थी। मैंने बाइक को देखा, तो वह मेरा भतीजा मंदीप था। मेरे भतीजे मंदीप की मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मारकर एक्सीडेंट किया है। हिसार में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। जो रात में चाचा को खेत पर छोड़कर घर जा रहा था। वहीं जब सुबह चाचा खेत से घर गया, तो युवक सड़क पर पड़ा मिला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसा बीते कल हुआ हुआ है। मृतक की पहचान सिघवा खास निवासी 24 वर्षीय मंदीप के नाम से हुई है। बास थाना पुलिस को दी शिकायत में कश्मीर ने बताया कि वह सिंघवा खास का रहने वाला है। हम तीन भाई है, जो अलग-अलग रहते है। रात में खेत से जा रहा था घर कश्मीर ने कहा कि 8 जनवरी को रात करीब 10 बजे मैं मेरे भतीजे मंदीप की बाइक पर सवार होकर अपने खेत में पशुओं की रखवाली के लिए गए थे और फिर मंदीप मेरे को करीब 1 बजे रात को खेत में छोड़कर मंदीप बाइक से गांव सिंघवा खास घर के लिए गया था। अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर उन्होंने कहा कि इसके बाद वीरवार सुबह करीब 4 बजे मैं अपने खेत से घर के लिए चला, तो जैसे ही मैं पीपला पुल नहर के पास पहुंचा, तो बाइक और एक युवक जीटी रोड पर पड़ा था और मौके पर पुलिस खडी थी। मैंने बाइक को देखा, तो वह मेरा भतीजा मंदीप था। मेरे भतीजे मंदीप की मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मारकर एक्सीडेंट किया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर