करनाल में विदेश गया भतीजा लापता:चाचा ने एजेंट को दिए 67 लाख, अमेरिका भेजने का हुआ सौदा, दुबई के बाद नहीं मिला सुराग

करनाल में विदेश गया भतीजा लापता:चाचा ने एजेंट को दिए 67 लाख, अमेरिका भेजने का हुआ सौदा, दुबई के बाद नहीं मिला सुराग

हरियाणा के करनाल के कैमला गांव में कबूतरबाजी का बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि विदेश भेजने वाले एजेंटों ने उससे और उसके परिवार से 37 लाख रुपये में अमेरिका भेजने का सौदा किया और किश्तों में कुल 67 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने यह रकम अपने भतीजे को विदेश भेजने के लिए दी थी, लेकिन आज तक वह अमेरिका नहीं पहुंच पाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। घरौंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। झूठे एजेंटों ने करनाल में किया समझौता गांव कैमला निवासी शिकायतकर्ता बलराज ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके भतीजे आशीष पुत्र रामकरण को अमेरिका भेजने के लिए गांव के एक व्यक्ति से मिला था। जिसने भरोसा दिलाया कि उसका करनाल में एक एजेंट है जो विदेश भेजने का काम आसानी से कर सकता है। 2 मार्च 2023 को करनाल के सेक्टर-4 में ग्रामीण ने उसकी मुलाकात अमित शर्मा, नीटू शर्मा और कुराना निवासी जसमत कुराना से करवाई। इन लोगों ने 37 लाख रुपये में डील पक्की की। पहली किश्त में 7 लाख रुपए, अमृतसर से दुबई भेजा बलराज ने बताया कि 5 मार्च 2023 को लखपत अपने साथी रामेहर के साथ उसके घर आया और 7 लाख रुपए लेकर चला गया। आठ महीने बाद 23 दिसंबर 2023 को उसके भतीजे को अमृतसर से दुबई भेजा गया। इसके बाद भी आरोपियों ने झूठे वादे कर पैसे ऐंठने जारी रखे। चार महीने में 9 लाख और लिए पीड़ित बलराज ने बताया कि चार महीने के भीतर आरोपितों ने 9 लाख रुपए और ले लिए। वह लखपत और राममेहर के साथ नीटू शर्मा के घर गया, जहां अमित शर्मा और जसमत भी मौजूद थे। यहां से कुल 16 लाख रुपये और देने के लिए मजबूर किया गया। मां की जमीन बेचकर दी 22 लाख रुपये की रकम पीड़ित बलराज ने बताया कि आरोपियों के दबाव में उसकी मां ने अपनी 2 कनाल 11 मरले जमीन बेच दी। जमीन बेचने से 74.5 लाख रुपए मिले, जिनमें से 22 लाख रुपए अमित शर्मा को दिए गए। अमित ने आश्वासन दिया कि उसका भतीजा जल्द अमेरिका का नागरिक बन जाएगा। लेकिन इसके लिए वकील और अन्य खर्चों के नाम पर 8 लाख रुपए और मांग लिए गए। मैक्सिको के जरिए अमेरिका भेजने का दावाब लराज ने अपनी शिकायत में बताया कि अमित शर्मा ने कहा था कि वह मैक्सिको का नागरिक है और वहां अपने प्रभाव का उपयोग करके भतीजे को गोदनामे के जरिए अमेरिका का नागरिक बना देगा। पीड़ित ने और पैसे देने के बाद भी जब प्रोग्रेस नहीं देखी, तो उसने कई बार संपर्क करने की कोशिश की। धमकी देकर कराया चुप, अब फोन उठाना भी बंद बलराज का आरोप है कि जब जसमत से बात करने की कोशिश की गई, तो उसने धमकी दी कि अगर ज्यादा उछला तो उसे भी गायब कर दिया जाएगा। अमित शर्मा ने फोन उठाना पूरी तरह बंद कर दिया। बलराज और उसके परिवार ने कानून पर भरोसा जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एसपी को दी शिकायत में कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर भतीजे की जानकारी ली जाए और ठगी के पैसे वापस दिलाए जाएं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गहनता और गंभीरता से की जा रही है जांच ​​​​​​​घरौंडा डीएसपी मनोज कुमार से बलराज की शिकायत के संबंध में बात की गई। डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि कैमला निवासी बलराज ने कुछ लोगों पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामले की गहनता व गंभीरता से जांच की जा रही है। जिस तरह के भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा के करनाल के कैमला गांव में कबूतरबाजी का बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि विदेश भेजने वाले एजेंटों ने उससे और उसके परिवार से 37 लाख रुपये में अमेरिका भेजने का सौदा किया और किश्तों में कुल 67 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने यह रकम अपने भतीजे को विदेश भेजने के लिए दी थी, लेकिन आज तक वह अमेरिका नहीं पहुंच पाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। घरौंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। झूठे एजेंटों ने करनाल में किया समझौता गांव कैमला निवासी शिकायतकर्ता बलराज ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके भतीजे आशीष पुत्र रामकरण को अमेरिका भेजने के लिए गांव के एक व्यक्ति से मिला था। जिसने भरोसा दिलाया कि उसका करनाल में एक एजेंट है जो विदेश भेजने का काम आसानी से कर सकता है। 2 मार्च 2023 को करनाल के सेक्टर-4 में ग्रामीण ने उसकी मुलाकात अमित शर्मा, नीटू शर्मा और कुराना निवासी जसमत कुराना से करवाई। इन लोगों ने 37 लाख रुपये में डील पक्की की। पहली किश्त में 7 लाख रुपए, अमृतसर से दुबई भेजा बलराज ने बताया कि 5 मार्च 2023 को लखपत अपने साथी रामेहर के साथ उसके घर आया और 7 लाख रुपए लेकर चला गया। आठ महीने बाद 23 दिसंबर 2023 को उसके भतीजे को अमृतसर से दुबई भेजा गया। इसके बाद भी आरोपियों ने झूठे वादे कर पैसे ऐंठने जारी रखे। चार महीने में 9 लाख और लिए पीड़ित बलराज ने बताया कि चार महीने के भीतर आरोपितों ने 9 लाख रुपए और ले लिए। वह लखपत और राममेहर के साथ नीटू शर्मा के घर गया, जहां अमित शर्मा और जसमत भी मौजूद थे। यहां से कुल 16 लाख रुपये और देने के लिए मजबूर किया गया। मां की जमीन बेचकर दी 22 लाख रुपये की रकम पीड़ित बलराज ने बताया कि आरोपियों के दबाव में उसकी मां ने अपनी 2 कनाल 11 मरले जमीन बेच दी। जमीन बेचने से 74.5 लाख रुपए मिले, जिनमें से 22 लाख रुपए अमित शर्मा को दिए गए। अमित ने आश्वासन दिया कि उसका भतीजा जल्द अमेरिका का नागरिक बन जाएगा। लेकिन इसके लिए वकील और अन्य खर्चों के नाम पर 8 लाख रुपए और मांग लिए गए। मैक्सिको के जरिए अमेरिका भेजने का दावाब लराज ने अपनी शिकायत में बताया कि अमित शर्मा ने कहा था कि वह मैक्सिको का नागरिक है और वहां अपने प्रभाव का उपयोग करके भतीजे को गोदनामे के जरिए अमेरिका का नागरिक बना देगा। पीड़ित ने और पैसे देने के बाद भी जब प्रोग्रेस नहीं देखी, तो उसने कई बार संपर्क करने की कोशिश की। धमकी देकर कराया चुप, अब फोन उठाना भी बंद बलराज का आरोप है कि जब जसमत से बात करने की कोशिश की गई, तो उसने धमकी दी कि अगर ज्यादा उछला तो उसे भी गायब कर दिया जाएगा। अमित शर्मा ने फोन उठाना पूरी तरह बंद कर दिया। बलराज और उसके परिवार ने कानून पर भरोसा जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एसपी को दी शिकायत में कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर भतीजे की जानकारी ली जाए और ठगी के पैसे वापस दिलाए जाएं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गहनता और गंभीरता से की जा रही है जांच ​​​​​​​घरौंडा डीएसपी मनोज कुमार से बलराज की शिकायत के संबंध में बात की गई। डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि कैमला निवासी बलराज ने कुछ लोगों पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामले की गहनता व गंभीरता से जांच की जा रही है। जिस तरह के भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर