हरियाणा के झज्जर जिले की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर माजरा का नाम बदलकर बिरहड माजरा किया गया है। यह आदेश सरकार द्वारा जारी किए गए है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के गजट नोटिफिकेशन 16 अगस्त 2024 के अनुसार यह के अनुसार सरकार ने यह फ़ेसला लिया है। बीडीपीओ बेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बदलाव को लेकर सभी संबंधित विभागों को सूचित कर दिया है। बिरहड़ माजरा गांव के नाम परिवर्तन का यह बदलाव प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत सुचारू रूप से लागू किया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत से जुड़े सभी आधिकारिक दस्तावेजों में नए नाम को मान्यता दी जाएगी। हरियाणा के झज्जर जिले की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर माजरा का नाम बदलकर बिरहड माजरा किया गया है। यह आदेश सरकार द्वारा जारी किए गए है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के गजट नोटिफिकेशन 16 अगस्त 2024 के अनुसार यह के अनुसार सरकार ने यह फ़ेसला लिया है। बीडीपीओ बेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बदलाव को लेकर सभी संबंधित विभागों को सूचित कर दिया है। बिरहड़ माजरा गांव के नाम परिवर्तन का यह बदलाव प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत सुचारू रूप से लागू किया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत से जुड़े सभी आधिकारिक दस्तावेजों में नए नाम को मान्यता दी जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत में 9 माह की गर्भवती की मौत:दिसंबर में की थी कोर्ट मैरिज; ससुराल वाले बोले- फांसी लगाकर की आत्महत्या
पानीपत में 9 माह की गर्भवती की मौत:दिसंबर में की थी कोर्ट मैरिज; ससुराल वाले बोले- फांसी लगाकर की आत्महत्या हरियाणा के पानीपत जिले के बापौली में 9 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत हो गई। ससुराल वालों ने छुपके से उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। जिसकी भनक पुलिस को लगी। पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए पूछताछ के बाद मायके वालों को इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने मायके वालों को बताया कि उनकी लड़की ने फांसी लगा ली और ससुराल वालों ने बिना बताए संस्कार कर दिया है। मायके वाले तुरंत पानीपत पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने पुलिस को हत्या की शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति मोहित, ससुर महिपाल, सास कृष्णा के अलावा सोहित और सोमबीर के खिलाफ धारा 80, 238-B, 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पहले की कोर्ट मैरिज, फिर परिजनों ने रजामंदी से कराई शादी बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में मृतका के पिता नरेश ने बताया कि वह गांव बाय, गन्नौर जिला सोनीपत का रहने वाला है। वह 7 बेटियों और एक बेटे का पिता है। उसकी सबसे छोटी बेटी अंजली (21) थी। जिसने दिसंबर 2023 में मोहित निवासी गांव खोजकीपुर के साथ कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से 16 दिसंबर को दान दहेज के साथ दोनों की शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद मोहित और उसके परिवार वालों ने अंजली के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी थी। वे अक्सर उससे दहेज की मांग करते थे। कई बार आपसी तौर पर पंचायत भी हुई। लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। डिलवरी में 10 दिन थे बाकी पिता ने बताया कि अंजली 9 माह की गर्भवती थी। जिसकी डिलवरी में महज 10 ही दिन बाकी थे। 6 सितंबर की शाम करीब साढ़े 7 बजे हमारे पास बापौली थाना पुलिस का फोन गया। पुलिस ने बताया कि अंजली ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। जिसका ससुराल वालों ने आप लोगों को बिना बताए दाह संस्कार भी कर दिया है। सूचना मिलने पर मायका वाले रात करीब 10 बजे उसकी ससुराल पहुंचे। जहां उन्होंने पूछताछ और जांच-पड़ताल की। जिसमें उन्हें पता लगा कि 6 सितंबर को पति मोहित, ससुर महिपाल, सास कृष्णा के अलावा सोहित और ओमबीर लोगों ने अंजली को मार डाला। इसके बाद इसे हादसा दिखाने के लिए सुसाइड का रूप दिया और छुपके से अंतिम संस्कार भी कर दिया।
पानीपत में विवाहिता ने खाया जहर, मौत:पति और प्रेमिका ने कहा- तू मर जा; हम शादी करेंगे; प्रताड़नाओं से परेशान होकर की आत्महत्या
पानीपत में विवाहिता ने खाया जहर, मौत:पति और प्रेमिका ने कहा- तू मर जा; हम शादी करेंगे; प्रताड़नाओं से परेशान होकर की आत्महत्या हरियाणा के पानीपत में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार महिला के पति के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध थे। पति और महिला शादी करना चाहते थे। जिसके लिए दोनों उसे मरने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। महिला को फोन करके कहा कि तुम मर जा, हम तुम्हारे बच्चों को पालेंगे। इसके बाद महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला ज्योति गांव डाडौला की रहने वाली थी। उसकी शादी 2016 में सन्नी से हुई थी। मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 2 साल से चल रहे अवैध संबंध
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि वह गांव डाहर का रहने वाला है। वे चार भाई-बहन है। एक बहन ज्योति की शादी साल 2016 में सन्नी निवासी गांव डाडौला के साथ हुई थी। ज्योति और सन्नी 3 बेटियों के माता-पिता है। करीब 2 साल से सन्नी के वंशिका यादव नाम की महिला के साथ अवैध संबंध है। जिन संबंधों को लेकर वह ज्योति के साथ अक्सर मारपीट करता था। उसे कहता था वह मर जाए, तो वो वंशिका के साथ दूसरी शादी कर लेगा। मायके वालों ने अनेकों बार सन्नी को समझाया, लेकिन वह नहीं समझा। सन्नी और वंशिका दोनों ही ज्योति को बहुत परेशान करने लगे। वंशिका ने ज्योति को कॉल कर कहा कि तू मर जा, तेरी तीनों बेटियों को मैं सन्नी के साथ शादी कर पाल लूंगी। सन्नी और वंशिका ने ज्योति को खूब परेशान किया। उसे मरने पर मजबूर कर दिया। इसी से परेशान होकर ज्योति ने खुद को कमरे में बंद कर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
भिवानी में महिला को अकेली देख घर में घुसा चोर:सोने-चांदी के जेवर व कैश चुराया; आहट सुन आवाज दी तो हुआ फरार
भिवानी में महिला को अकेली देख घर में घुसा चोर:सोने-चांदी के जेवर व कैश चुराया; आहट सुन आवाज दी तो हुआ फरार हरियाणा के भिवानी में रात को घर पर महिला को अकेली सोती देख कर घर में चोर घर में घुस आया। चोर ने घर से सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली। सदर थाना पुलिस ने छानबीन कर मामला दर्ज कर लिया है। भिवानी के देवनगर निवासी रेखा ने बताया कि उसका पति ऋषि बीटीएम मिल भिवानी मे हेल्पर का काम करता है। बुधवार रात को उसका पति मिल में काम करने गया हुआ था। वह रात को घर पर अकेली सो रही थी। वह रात को करीब 2.30 बजे अचानक घर में किसी आदमी की आहट सुनी तो उसकी नींद खुल गई। आवाज दी तो एक व्यक्ति का चेहरा दिखा। वह उसे पहचान नहीं पाई। सफेद टी-शर्ट पहने हुआ था और दीवार कूदकर भाग गया। वह कमरे में गई तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब संदूक देखा तो 20 हजार रुपए कैश, 2 चांदी की चेन, 2 जोड़ी चांदी की पाजेब, एक सोने का लाकेट, एक जोड़ी गजरे, एक टच फोन सामान चोरी हुआ मिला। उसने घटना की सूचना अपने पति को दी। घटना की सूचना बाद में सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की, लेकिन चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस को सुराग हाथ नहीं लग पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।