अमृतसर में आज सोने के लेनदेन को लेकर ज्वेलर की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी पहले दुकान में पैसे के लेनदेन को लेकर अपने बेटे, अपने साले और परिजनों के साथ आया। इसी दौरान ज्वेलर और उसके बीच बहस हो गई। इसके बाद आरोपी घर गया और पिस्टल लेकर आया। दुकान में घुसा और बहस करते हुए गली में आया गोली मारी दी। घटना टाहली वाला बाजार की। मृतक की पहचान सिमरनपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानिए क्या है पूरा मामला…
पुलिस के अनुसार, आरोपी जसदीप सिंह चन्न और सिमरनपाल सिंह दोनों दोस्त थे। दोनों ही सुनार का काम करते थे। वे एक-दूसरे के यहां अक्सर आते-जाते थे। सिमरनपाल सिंह की टाहली वाला बाजार में जयपाल नाम से ज्वेलरी की दुकान है। आज दिन के समय जसदीप सिंह अपने बेटे और परिजन को लेकर लेन-देन को लेकर सिमरनपाल सिंह की दुकान में आए। इसी दौरान दोनों में कहासुनी होने लग गई, जिसके बाद मामला बढ़ता देख जसदीप सिंह वहां से चला गया। लेकिन 3 बजे वह फिर से उसकी दुकान में आया और उससे बहस करने लगा। बहस इतनी बढ़ गई कि जसदीप सिंह बाहर गली में आकर बहस करने लग गया। जैसे ही सिमरनपाल सिंह उससे बहस करने के लिए बाहर निकला वैसे ही जसदीप सिंह चन्न ने उस पर गोली चला दी। गोली सिर के हिस्से में लगी और सिमरनपाल सिंह वहीं पर रोड में गिर गया। उसके बाद एक व्यक्ति ने आरोपी जसदीप सिंह चन्न को पकड़ लिया, जिससे वह घबरा गया और मौके से फरार हो गया। वहीं घायल सिमरनपाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी सारी दुकानें बंद कर दी और मौके पर पुलिस को बुलाया। एसपी एचएस रंधावा ने बताया कि आरोपी ने गुस्से में आकर यह कदम उठाया। पुलिस ने मामले में आरोपी का पिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अमृतसर में आज सोने के लेनदेन को लेकर ज्वेलर की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी पहले दुकान में पैसे के लेनदेन को लेकर अपने बेटे, अपने साले और परिजनों के साथ आया। इसी दौरान ज्वेलर और उसके बीच बहस हो गई। इसके बाद आरोपी घर गया और पिस्टल लेकर आया। दुकान में घुसा और बहस करते हुए गली में आया गोली मारी दी। घटना टाहली वाला बाजार की। मृतक की पहचान सिमरनपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानिए क्या है पूरा मामला…
पुलिस के अनुसार, आरोपी जसदीप सिंह चन्न और सिमरनपाल सिंह दोनों दोस्त थे। दोनों ही सुनार का काम करते थे। वे एक-दूसरे के यहां अक्सर आते-जाते थे। सिमरनपाल सिंह की टाहली वाला बाजार में जयपाल नाम से ज्वेलरी की दुकान है। आज दिन के समय जसदीप सिंह अपने बेटे और परिजन को लेकर लेन-देन को लेकर सिमरनपाल सिंह की दुकान में आए। इसी दौरान दोनों में कहासुनी होने लग गई, जिसके बाद मामला बढ़ता देख जसदीप सिंह वहां से चला गया। लेकिन 3 बजे वह फिर से उसकी दुकान में आया और उससे बहस करने लगा। बहस इतनी बढ़ गई कि जसदीप सिंह बाहर गली में आकर बहस करने लग गया। जैसे ही सिमरनपाल सिंह उससे बहस करने के लिए बाहर निकला वैसे ही जसदीप सिंह चन्न ने उस पर गोली चला दी। गोली सिर के हिस्से में लगी और सिमरनपाल सिंह वहीं पर रोड में गिर गया। उसके बाद एक व्यक्ति ने आरोपी जसदीप सिंह चन्न को पकड़ लिया, जिससे वह घबरा गया और मौके से फरार हो गया। वहीं घायल सिमरनपाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी सारी दुकानें बंद कर दी और मौके पर पुलिस को बुलाया। एसपी एचएस रंधावा ने बताया कि आरोपी ने गुस्से में आकर यह कदम उठाया। पुलिस ने मामले में आरोपी का पिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब | दैनिक भास्कर