<p style=”text-align: justify;”>पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर बड़ी अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जो इस मुद्दे को हल कर सकते हैं मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, क्योंकि हर मुद्दे का बातचीत से समाधान किया जा सकता है. किसान और किसानी को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.</p> <p style=”text-align: justify;”>पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर बड़ी अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जो इस मुद्दे को हल कर सकते हैं मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, क्योंकि हर मुद्दे का बातचीत से समाधान किया जा सकता है. किसान और किसानी को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.</p> पंजाब पारिवारिक कलह बनी मौत की वजह, पति ने गाजियाबाद में किया सुसाइड तो पत्नी ने दिल्ली में लगाई फांसी
Related Posts
डल्लेवाल की सेहत नाजुक, बोलने में भी दिक्कत:पंजाब बंद को लेकर खनौरी बॉर्डर पर मीटिंग, आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल का 31वां दिन
डल्लेवाल की सेहत नाजुक, बोलने में भी दिक्कत:पंजाब बंद को लेकर खनौरी बॉर्डर पर मीटिंग, आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल का 31वां दिन फसलों की MSP समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज (वीरवार) को 31वें दिन में दाखिल हो गया है। उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है। अब वह बातचीत भी नहीं कर पा रहे हैं। वह इशारों से ही बातचीत कर रहे हैं। दूसरी तरफ 30 दिसंबर को आंदोलन के समर्थन में होने वाले पंजाब बंद को लेकर एक अहम मीटिंग आज खनौरी में होगी। इसमें व्यापार मंडल, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न यूनियनों के नेता शामिल होंगे। दूसरी तरफ पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों में जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के आमरण अनशन के समर्थन में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक भूख हड़ताल की जाएगी। हालांकि यह संघर्ष 13 फरवरी से चल रहा है सरकारी डॉक्टरों को भी टेस्ट करने चाहिए डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर बहुत चिंताजनक स्थिति में है। 30 दिनों से कुछ नहीं खाया और पानी के अलावा कुछ पिया नहीं है । उनके हाथ पीले पड़ गए। वह अब बोल नहीं पा रहे हैं। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों एवं किसी संवैधानिक संस्थाओं को कोई गलतफहमी न रहे, इसलिए जगजीत सिंह डल्लेवाल के कीटोन बॉडी समेत सभी टेस्ट सरकारी डॉक्टरों को भी करने चाहिए और उनकी रिपोर्ट देश के साथ साझा करनी चाहिए। MSP को लेकर हरियाणा सरकार से सवाल किसान नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कुछ दिन पहले नोटिफिकेशन जारी कर के कहा था कि हम 24 फसलों की MSP पर खरीद की गारंटी देने का फैसला ले रहे हैं। दोनों मोर्चों के नेता हरियाणा सरकार से यह सवाल पूछना चाहते हैं कि क्या कोई भी राज्य सरकार अपने दम पर फसलों की MSP पर खरीद करने के लिए आर्थिक संसाधनों का इंतजाम कर सकती है? किसान नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार की एजेंसियां ज्यादातर खरीद केंद्रीय पूल के लिए करती हैं। जिसका बजट केंद्र सरकार की तरफ से ही आता है, तो क्या कोई राज्य सरकार बिना केंद्र सरकार के सहयोग के सभी फसलों की खरीद MSP पर कर सकती है? इसका जवाब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को देना चाहिए। यूपी की खाप भी आई समर्थन में किसान नेताओं ने दावा किया है कि किसान आंदोलन 2 के पक्ष में उत्तर प्रदेश की खाप पंचायतें भी उतर आई हैं। 29 दिसंबर को बास हिसार हरियाणा में होने वाली खापों की महापंचायत का वह पंचायतें भी हिस्सा बनेगी । इससे पहले हरियाणा की खाप पंचायतों ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संघर्ष का ऐलान किया था। वहीं, डल्लेवाल की सेहत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दो जनवरी को सुनवाई है। सरकार के कई मंत्रियों ने डल्लेवाल से मुलाकात की 25 दिसंबर को खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मिलने के लिए अमृतसर के सांसद गुरजीत औजला पहुंचे थे। वहीं, बुधवार सुबह डल्लेवाल की जांच के लिए आ रही राजिंदरा अस्पताल पटियाला की टीम की कार हादसे का शिकार हो गई। कार सवार सभी डॉक्टरों का बचाव हो गया। दूसरी तरफ शाम को आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा की अगुआई में कई मंत्री और विधायक डल्लेवाल से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ कई अन्य मेंबर मौजूद थे। उन्होंने डल्लेवाल को कहा है कि भले ही वह अपना अनशन जारी रखे, लेकिन मेडिकल सुविधाएं लेना शुरू कर दें।
भिवानी में वीजा लगवाने के नाम पर 12 लाख ठगी:रुपए लेने के बाद बातचीत बंद की, मुंबई से पकड़ा गया आरोपी
भिवानी में वीजा लगवाने के नाम पर 12 लाख ठगी:रुपए लेने के बाद बातचीत बंद की, मुंबई से पकड़ा गया आरोपी भिवानी में शहर थाना पुलिस ने शनिवार को विदेश में वीजा लगवाने और वर्क परमिट के नाम पर 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। भिवानी शहर थाना पुलिस ने विदेश भेजने व वर्क परमिट लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में मुख्य आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। भिवानी के विजय नगर निवासी एक महिला ने थाना शहर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी द्वारा उनकी भतीजी को विदेश भेजने व वहां पर वर्क परमिट दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कुल 12 लाख रुपए उनसे लिए गए थे। लेकिन रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने न तो उनकी भतीजी को विदेश भेजा और पैसे वापस भी नहीं किए। इस शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने 14 मार्च को धारा 420, 406 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया था। प्रबंधक शहर थाना निरीक्षक सत्यनारायण ने बताया कि इस मामले में टीम के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने मुख्य आरोपी को मुंबई में छापा मारकर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान घोसियान चौक, भिवानी निवासी विनायक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ की गई। आरोपी से 20,000 रुपए बरामद किए गए हैं।
मंडी में दो कारों की टक्कर, 8 घायल:चंडीगढ़-मनाली हाईवे के मलोरी टनल पर हुआ हादसा, हरियाणा से आए लोग कुल्लू जा रहे थे
मंडी में दो कारों की टक्कर, 8 घायल:चंडीगढ़-मनाली हाईवे के मलोरी टनल पर हुआ हादसा, हरियाणा से आए लोग कुल्लू जा रहे थे चंडीगढ़-मनाली एनएच के मलोरी टनल पर दो गाड़ियों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में 8 लोग घायल हो गए है। हादसा तब हुआ जब हरियाणा नंबर की गाड़ी कुल्लू की तरफ जा रही तो सामने से एचपी नंबर की गाड़ी से टकरा गई। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि शनिवार करीब 4 बजे टनल नंबर 6 मलोरी के पास दोनों कारों में टक्कर होने की सूचना मिली थी। हादसे में हरियाणा के रवि उम्र 22 साल, विकास (22), मंजीत (25), वीरेंद्र (26), मोहित (25) घायल हुए हैं। जबकि कटौला की अंशिका (23), निशांत (17) और उषा (46) घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। एसएचओ देशराज ने बताया कि की पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पंजाब-हरियाणा और अन्य राज्यों से पर्यटक कुल्लू-मनाली का रुख कर रहे हैं।एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि मंडी के मैदानी इलाकों में बर्फबारी से आवाजाही पर प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से सड़क मार्ग प्रभावित होता है।