हरियाणा में छत से गिरकर युवक की मौत का VIDEO:10 मिनट तक कोई मदद करने नहीं आया; MP पुलिस की हिरासत में था लड़का

हरियाणा में छत से गिरकर युवक की मौत का VIDEO:10 मिनट तक कोई मदद करने नहीं आया; MP पुलिस की हिरासत में था लड़का

हरियाणा में गुरुग्राम के सोहना में 8 जनवरी को युवक के होटल की तीसरी मंजिल से गिरने का CCTV फुटेज सामने आया है। बिहार का रहने वाला हिमांशु (23) मध्य प्रदेश में टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम मामलों में मध्य प्रदेश ATS की हिरासत में था। CCTV के मुताबिक, गली में एक बाइक सवार युवक खड़ा हुआ था। तभी होटल की छत से हिमांशु आकर गली में गिरता है। बाइक सवार को हिमांशु के गिरने का पता चला, लेकिन वह छत की तरफ देखता रहा। उसने हिमांशु की मदद नहीं की। 10 मिनट तक लोग गली से आते-जाते हैं, लेकिन कोई हिमांशु की तरफ ध्यान नहीं देता। कुछ देर बाद बाइक सवार युवक वहां से चला जाता है। पुलिस कर्मचारियों को जैसे ही पता चलता है तो हेड कॉन्स्टेबल दौड़ता हुआ आता है। इसके बाद ATS की टीम मौके पर पहुंचती है और हिमांशु को अपने साथ गाड़ी में ले जाती है। उधर, हिमांशु के चाचा की शिकायत पर सोहना पुलिस मध्य प्रदेश की ATS के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर चुकी है। मध्य प्रदेश पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 9 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया था। इनमें एक इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल शामिल हैं। पुलिस बाइक सवार की तलाश कर रही
पुलिस घटना के समय मौके पर मौजूद बाइक सवार की भी तलाश कर रही है। साथ ही होटल के मालिक और बिल्डिंग के मालिक को नोटिस जारी किया गया है। जांच के लिए आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस अभी जांच के बारे में कोई जानकारी साझा करने से बच रही है। हिमांशु के परिवार ने ATS पर लगाए हत्या के आरोप
हिमांशु के परिवार ने मध्य प्रदेश की ATS पर बेटे की हत्या के आरोप लगाए हैं। हिमांशु के चाचा चंदन कुमार ने सोहना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि हिमांशु दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश ATS ने हिमांशु और उसके साथियों को होटल में रखा और फिर उसे तीसरी मंजिल से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एटीएस के पास हिमांशु को हिरासत में लेने के लिए कोई वारंट भी नहीं था। टीम का दावा- भागते समय बिल्डिंग से गिरा
उधर, मध्यप्रदेश ATS ने दावा किया है कि हिमांशु बाथरूम जाने के बहाने गैलरी में आया और वहां से नीचे के बिजली केबल के सहारे भागने की कोशिश की। वह केबल को पकड़ नहीं पाया और सिर के बल गिर गया। एटीएस ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। आरोपियों के साइबर क्राइम, टेरर लिंक की जांच जारी
पिछले दिनों ATS ने 6 लोगों से 14 लैपटॉप, एक टैबलेट, 41 मोबाइल और 85 डेबिट कार्ड बरामद किए थे। मध्य प्रदेश पुलिस का दावा है कि हिमांशु और एक अन्य आरोपी पूरे नेटवर्क के जिम्मेदार थे, जबकि चार अन्य सहयोगी थे। मामले की जांच मप्र साइबर सेल और ATS की ओर से की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों का टेरर लिंक था या नहीं। चर्चा है कि इसी मामले में ATS ने हिमांशु को पकड़ा था। हरियाणा में गुरुग्राम के सोहना में 8 जनवरी को युवक के होटल की तीसरी मंजिल से गिरने का CCTV फुटेज सामने आया है। बिहार का रहने वाला हिमांशु (23) मध्य प्रदेश में टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम मामलों में मध्य प्रदेश ATS की हिरासत में था। CCTV के मुताबिक, गली में एक बाइक सवार युवक खड़ा हुआ था। तभी होटल की छत से हिमांशु आकर गली में गिरता है। बाइक सवार को हिमांशु के गिरने का पता चला, लेकिन वह छत की तरफ देखता रहा। उसने हिमांशु की मदद नहीं की। 10 मिनट तक लोग गली से आते-जाते हैं, लेकिन कोई हिमांशु की तरफ ध्यान नहीं देता। कुछ देर बाद बाइक सवार युवक वहां से चला जाता है। पुलिस कर्मचारियों को जैसे ही पता चलता है तो हेड कॉन्स्टेबल दौड़ता हुआ आता है। इसके बाद ATS की टीम मौके पर पहुंचती है और हिमांशु को अपने साथ गाड़ी में ले जाती है। उधर, हिमांशु के चाचा की शिकायत पर सोहना पुलिस मध्य प्रदेश की ATS के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर चुकी है। मध्य प्रदेश पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 9 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया था। इनमें एक इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल शामिल हैं। पुलिस बाइक सवार की तलाश कर रही
पुलिस घटना के समय मौके पर मौजूद बाइक सवार की भी तलाश कर रही है। साथ ही होटल के मालिक और बिल्डिंग के मालिक को नोटिस जारी किया गया है। जांच के लिए आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस अभी जांच के बारे में कोई जानकारी साझा करने से बच रही है। हिमांशु के परिवार ने ATS पर लगाए हत्या के आरोप
हिमांशु के परिवार ने मध्य प्रदेश की ATS पर बेटे की हत्या के आरोप लगाए हैं। हिमांशु के चाचा चंदन कुमार ने सोहना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि हिमांशु दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश ATS ने हिमांशु और उसके साथियों को होटल में रखा और फिर उसे तीसरी मंजिल से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एटीएस के पास हिमांशु को हिरासत में लेने के लिए कोई वारंट भी नहीं था। टीम का दावा- भागते समय बिल्डिंग से गिरा
उधर, मध्यप्रदेश ATS ने दावा किया है कि हिमांशु बाथरूम जाने के बहाने गैलरी में आया और वहां से नीचे के बिजली केबल के सहारे भागने की कोशिश की। वह केबल को पकड़ नहीं पाया और सिर के बल गिर गया। एटीएस ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। आरोपियों के साइबर क्राइम, टेरर लिंक की जांच जारी
पिछले दिनों ATS ने 6 लोगों से 14 लैपटॉप, एक टैबलेट, 41 मोबाइल और 85 डेबिट कार्ड बरामद किए थे। मध्य प्रदेश पुलिस का दावा है कि हिमांशु और एक अन्य आरोपी पूरे नेटवर्क के जिम्मेदार थे, जबकि चार अन्य सहयोगी थे। मामले की जांच मप्र साइबर सेल और ATS की ओर से की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों का टेरर लिंक था या नहीं। चर्चा है कि इसी मामले में ATS ने हिमांशु को पकड़ा था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर