दो दोस्तों के बीच ब्याज बनी दुश्मनी की वजह, बैंकॉक से लौटे युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

दो दोस्तों के बीच ब्याज बनी दुश्मनी की वजह, बैंकॉक से लौटे युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

<p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News: </strong>उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के दक्षिणी ग्रामीण क्षेत्र में एक शख्&zwj;स ने बैंकॉक से लौटे दोस्&zwj;त को गोली मारी दी. दोनों गहरे दोस्&zwj;त रहे हैं, वे सूद (ब्याज) पर रुपये देने का काम करते थे. उसी रुपये के लेन-देने के विवाद में शख्&zwj;स के सिर पर खून सवार हो गया. फारच्&zwj;यूनर कार से आए शख्&zwj;स ने अपने अन्&zwj;य दोस्&zwj;तों के साथ मिलकर कार सवार बैंकॉक से लौटे दोस्&zwj;त पर तमंचा से फायर कर दिया. उसके हाथ और पैर में कई जगह गोली लगी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने मुख्&zwj;य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के गगहा थानाक्षेत्र के बड़गो चौराहा पर शुक्रवार 10 जनवरी की शाम कार सवार युवक को फारच्&zwj;यूरन कार सवार कुछ युवकों ने घेर लिया. इसके बाद कार सवार युवक से आरोपियों का विवाद होने लगा. इसी बीच एक शख्&zwj;स ने उस पर तमंचा से फायर कर दिया. गोरखपुर के गोला के रहने वाले अभिषेक उर्फ अक्&zwj;कू पाठक को इलाज के लिए जिला चिकित्&zwj;सालय भेजा. वहां से उसे बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार</strong><br />पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और आरोपियों की तलाश में जुट गई. गगहा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी बीच घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद त्&zwj;वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोरखपुर के बड़हलगंज के सिधुआपार के रहने वाले मुख्&zwj;य आरोपी सूरज पाण्&zwj;डेय को अरेस्&zwj;ट कर लिया. अन्&zwj;य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोली लगने से घायल अभिषेक उर्फ अक्&zwj;कू पाठक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सूरज पाण्डेय से उसकी पुरानी दोस्&zwj;ती है. वो कुछ दिन पूर्व ही बैंकॉक से लौटा है. दोनों सूद पर पैसे देने का धंधा करते हैं. इसी रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच पूर्व में विवाद हुआ था. उसने पुलिस को बताया कि वो अपनी कार से जा रहा था, इसी दौरान सूरज पाण्&zwj;डेय फारच्&zwj;यूनर कार से आया और उससे विवाद करने लगा. वो अभी कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा था, इसी दौरान अन्&zwj;य साथियों के साथ आए सूरज पाण्&zwj;डेय ने गोली चला दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>गोरखपुर: रुपए के विवाद में कार सवार युवक को मारी थी गोली, गोली मारते हुए वीडियो वायरल, आरोपी अरेस्ट<br /><br />गोरखपुर गगहा के बड़गो चौराहा पर 10 जनवरी को हुई थी घटना, अभिषेक उर्फ अप्पू पाठक को मारी थी गोली, बैंकॉक से आया था पीड़ित, आरोपी सूरज पाण्डेय गिरफ्तार<a href=”https://twitter.com/ABPNews?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ABPNews</a> <a href=”https://twitter.com/abplive?ref_src=twsrc%5Etfw”>@abplive</a> <a href=”https://twitter.com/AbpGanga?ref_src=twsrc%5Etfw”>@AbpGanga</a> <a href=”https://t.co/wDvDMEGVLS”>pic.twitter.com/wDvDMEGVLS</a></p>
&mdash; Neeraj Srivastava (@NeerajABPNews) <a href=”https://twitter.com/NeerajABPNews/status/1878100135575446011?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 11, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के एसपी साउथ जितेन्&zwj;द्र कुमार ने बताया कि, 10 जनवरी की शाम गगहा थानाक्षेत्र के बड़गो चौराहा पर गोला थानाक्षेत्र के रहने वाले अभिषेक पाठक उर्फ अक्&zwj;कू नाम के शख्&zwj;स को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. युवक के हाथ और पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अस्&zwj;पताल में भर्ती कराया गया. रुपये के विवाद में गोली चलने का मामला सामने आया है. आरोपी बड़हलगंज के सिधुआपार के रहने वाले सूरज पाण्&zwj;डेय को गिरफ्तार कर लिया गया है. असलहा और खोखा बरामद कर लिया गया है. अन्&zwj;य आरोपियों की तलाश की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/greater-noida-news-fire-in-chemical-factory-fire-fighters-are-busy-extinguishing-the-fire-2861110″><strong>ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News: </strong>उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के दक्षिणी ग्रामीण क्षेत्र में एक शख्&zwj;स ने बैंकॉक से लौटे दोस्&zwj;त को गोली मारी दी. दोनों गहरे दोस्&zwj;त रहे हैं, वे सूद (ब्याज) पर रुपये देने का काम करते थे. उसी रुपये के लेन-देने के विवाद में शख्&zwj;स के सिर पर खून सवार हो गया. फारच्&zwj;यूनर कार से आए शख्&zwj;स ने अपने अन्&zwj;य दोस्&zwj;तों के साथ मिलकर कार सवार बैंकॉक से लौटे दोस्&zwj;त पर तमंचा से फायर कर दिया. उसके हाथ और पैर में कई जगह गोली लगी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने मुख्&zwj;य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के गगहा थानाक्षेत्र के बड़गो चौराहा पर शुक्रवार 10 जनवरी की शाम कार सवार युवक को फारच्&zwj;यूरन कार सवार कुछ युवकों ने घेर लिया. इसके बाद कार सवार युवक से आरोपियों का विवाद होने लगा. इसी बीच एक शख्&zwj;स ने उस पर तमंचा से फायर कर दिया. गोरखपुर के गोला के रहने वाले अभिषेक उर्फ अक्&zwj;कू पाठक को इलाज के लिए जिला चिकित्&zwj;सालय भेजा. वहां से उसे बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार</strong><br />पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और आरोपियों की तलाश में जुट गई. गगहा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी बीच घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद त्&zwj;वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोरखपुर के बड़हलगंज के सिधुआपार के रहने वाले मुख्&zwj;य आरोपी सूरज पाण्&zwj;डेय को अरेस्&zwj;ट कर लिया. अन्&zwj;य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोली लगने से घायल अभिषेक उर्फ अक्&zwj;कू पाठक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सूरज पाण्डेय से उसकी पुरानी दोस्&zwj;ती है. वो कुछ दिन पूर्व ही बैंकॉक से लौटा है. दोनों सूद पर पैसे देने का धंधा करते हैं. इसी रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच पूर्व में विवाद हुआ था. उसने पुलिस को बताया कि वो अपनी कार से जा रहा था, इसी दौरान सूरज पाण्&zwj;डेय फारच्&zwj;यूनर कार से आया और उससे विवाद करने लगा. वो अभी कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा था, इसी दौरान अन्&zwj;य साथियों के साथ आए सूरज पाण्&zwj;डेय ने गोली चला दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>गोरखपुर: रुपए के विवाद में कार सवार युवक को मारी थी गोली, गोली मारते हुए वीडियो वायरल, आरोपी अरेस्ट<br /><br />गोरखपुर गगहा के बड़गो चौराहा पर 10 जनवरी को हुई थी घटना, अभिषेक उर्फ अप्पू पाठक को मारी थी गोली, बैंकॉक से आया था पीड़ित, आरोपी सूरज पाण्डेय गिरफ्तार<a href=”https://twitter.com/ABPNews?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ABPNews</a> <a href=”https://twitter.com/abplive?ref_src=twsrc%5Etfw”>@abplive</a> <a href=”https://twitter.com/AbpGanga?ref_src=twsrc%5Etfw”>@AbpGanga</a> <a href=”https://t.co/wDvDMEGVLS”>pic.twitter.com/wDvDMEGVLS</a></p>
&mdash; Neeraj Srivastava (@NeerajABPNews) <a href=”https://twitter.com/NeerajABPNews/status/1878100135575446011?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 11, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के एसपी साउथ जितेन्&zwj;द्र कुमार ने बताया कि, 10 जनवरी की शाम गगहा थानाक्षेत्र के बड़गो चौराहा पर गोला थानाक्षेत्र के रहने वाले अभिषेक पाठक उर्फ अक्&zwj;कू नाम के शख्&zwj;स को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. युवक के हाथ और पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अस्&zwj;पताल में भर्ती कराया गया. रुपये के विवाद में गोली चलने का मामला सामने आया है. आरोपी बड़हलगंज के सिधुआपार के रहने वाले सूरज पाण्&zwj;डेय को गिरफ्तार कर लिया गया है. असलहा और खोखा बरामद कर लिया गया है. अन्&zwj;य आरोपियों की तलाश की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/greater-noida-news-fire-in-chemical-factory-fire-fighters-are-busy-extinguishing-the-fire-2861110″><strong>ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Jalandhar Mayor: जालंधर के मेयर बने विनीत धीर, नहीं मिला था बहुमत फिर कैसे AAP ने जमाया कुर्सी पर कब्जा?