जालंधर नगर निगम ऑफिस पहुंचे मेयर विनीत धीर:बोले-कल से सभी विभागों से मीटिंग शुरू होगी, स्मार्ट सिटी घोटाले की होगी जांच

जालंधर नगर निगम ऑफिस पहुंचे मेयर विनीत धीर:बोले-कल से सभी विभागों से मीटिंग शुरू होगी, स्मार्ट सिटी घोटाले की होगी जांच

पंजाब के जालंधर नगर निगम में आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए विनीत धीर को मेयर बनाया गया है। आज विनीत धीर ने जालंधर नगर निगम ऑफिस पहुंचकर पहली बात मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने शहर के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। विनीत धीर ने कहा- मैं सभी साथियों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे इस जिम्मेदारी के लायक समझा। साथ ही मैं जालंधर वासियों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं। शहर वासियों का यकीन दिलवाना चाहता हूं कि शहर के लिए अब जो भी होगा बेहतर ही होगा। धीर ने आगे कहा- जालंधर को प्रगति वाली सिटी बनाना हमारा लक्ष्य है। आज मेरी ड्यूटी सिर्फ जीरो रिश्वतखोरी की वजह से लगाई गई है। धीर ने कहा- ये शहर सिर्फ मेयर और पार्षदों का ही नहीं, बल्कि हर शहर वासियों का है। इसलिए हमें हर शहर वासी का साथ चाहिए और लोग अपनी जिम्मेदारी होगी। कल से सभी विभागों की मीटिंग शुरू कर दिया जाएगी। स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी को लेकर हम जल्द से जल्द वेंडरों के लिए समाधान करेंगे। जहां हमें पुलिस की जरूरत पड़ी, वहां उनकी मदद ली जाएगी। शहर को विकास की बहुत जरूरत- धीर जालंधर नगर निगम के नव नियुक्त मेयर विनीत धीर ने कहा- मैं अगर पार्टी किसी भी हालत में बदली है तो ये कारण सिर्फ विकास का था। जिससे मैं अपने वेस्ट हलके में विकास कर पाऊं। क्योंकि आम आदमी पार्टी की नीतियों को लोग पसंद कर रहे हैं। जिससे पंजाब में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम हो रहा है। आगे विनीत धीर ने कहा कि शहर को दो साल तक कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला तो विकास की बात कर सके। इसलिए इलाके में काम तो काफी होने वाले हैं। शहर में विकास की बहुत जरूरत है। 12 साल से कारोबार और राजनीति साथ लेकर चल रहा हूं धीर ने आगे कहा- मैंने सिर्फ वेस्ट हलके के विकास के लिए पार्टी बदली थी। मगर भगवान ने मुझे शहर का कायाकल्प करवाने के लिए मौका दिया है। साथ ही पार्टी ने मुझे ऐसी जिम्मेदारी ने नवाजा है, मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। धीर ने कहा- मुझे अपनी काबिलीयत पर यकीन है। मैं पिछले करीब 12 साल कारोबारी के साथ साथ पॉलिटिक्स में हूं। इसलिए मैं दोनों को साथ लेकर चलूंगा। विनीत धीर ने कहा- राजनीति मेरे लिए एक पैशन है। चुनौतियां तो मेरे लिए बहुत हैं, मगर मैं किसी भी चुनौती के लिए तैयार हूं। अपने साथियों की सलाह के साथ मैं शहर का विकास करूंगा। धीर ने आगे कहा कि स्मार्ट सिटी के पैसे का जो भी घोटाला हुआ है, वो पैसा भी वापस लिया जाएगा। जांच करवाई जाएगी। जिससे सरकार के जिस फंड का गलत इस्तेमाल हुआ, उसे वापस लाया जा सके। पंजाब के जालंधर नगर निगम में आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए विनीत धीर को मेयर बनाया गया है। आज विनीत धीर ने जालंधर नगर निगम ऑफिस पहुंचकर पहली बात मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने शहर के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। विनीत धीर ने कहा- मैं सभी साथियों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे इस जिम्मेदारी के लायक समझा। साथ ही मैं जालंधर वासियों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं। शहर वासियों का यकीन दिलवाना चाहता हूं कि शहर के लिए अब जो भी होगा बेहतर ही होगा। धीर ने आगे कहा- जालंधर को प्रगति वाली सिटी बनाना हमारा लक्ष्य है। आज मेरी ड्यूटी सिर्फ जीरो रिश्वतखोरी की वजह से लगाई गई है। धीर ने कहा- ये शहर सिर्फ मेयर और पार्षदों का ही नहीं, बल्कि हर शहर वासियों का है। इसलिए हमें हर शहर वासी का साथ चाहिए और लोग अपनी जिम्मेदारी होगी। कल से सभी विभागों की मीटिंग शुरू कर दिया जाएगी। स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी को लेकर हम जल्द से जल्द वेंडरों के लिए समाधान करेंगे। जहां हमें पुलिस की जरूरत पड़ी, वहां उनकी मदद ली जाएगी। शहर को विकास की बहुत जरूरत- धीर जालंधर नगर निगम के नव नियुक्त मेयर विनीत धीर ने कहा- मैं अगर पार्टी किसी भी हालत में बदली है तो ये कारण सिर्फ विकास का था। जिससे मैं अपने वेस्ट हलके में विकास कर पाऊं। क्योंकि आम आदमी पार्टी की नीतियों को लोग पसंद कर रहे हैं। जिससे पंजाब में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम हो रहा है। आगे विनीत धीर ने कहा कि शहर को दो साल तक कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला तो विकास की बात कर सके। इसलिए इलाके में काम तो काफी होने वाले हैं। शहर में विकास की बहुत जरूरत है। 12 साल से कारोबार और राजनीति साथ लेकर चल रहा हूं धीर ने आगे कहा- मैंने सिर्फ वेस्ट हलके के विकास के लिए पार्टी बदली थी। मगर भगवान ने मुझे शहर का कायाकल्प करवाने के लिए मौका दिया है। साथ ही पार्टी ने मुझे ऐसी जिम्मेदारी ने नवाजा है, मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। धीर ने कहा- मुझे अपनी काबिलीयत पर यकीन है। मैं पिछले करीब 12 साल कारोबारी के साथ साथ पॉलिटिक्स में हूं। इसलिए मैं दोनों को साथ लेकर चलूंगा। विनीत धीर ने कहा- राजनीति मेरे लिए एक पैशन है। चुनौतियां तो मेरे लिए बहुत हैं, मगर मैं किसी भी चुनौती के लिए तैयार हूं। अपने साथियों की सलाह के साथ मैं शहर का विकास करूंगा। धीर ने आगे कहा कि स्मार्ट सिटी के पैसे का जो भी घोटाला हुआ है, वो पैसा भी वापस लिया जाएगा। जांच करवाई जाएगी। जिससे सरकार के जिस फंड का गलत इस्तेमाल हुआ, उसे वापस लाया जा सके।   पंजाब | दैनिक भास्कर