पंजाब के अबोहर में बीती रात एक बड़ी नहर में आए कटाव ने किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। करीब 30 फुट का यह कटाव रात 11 बजे आया, जिससे आसपास के 30 एकड़ खेतों में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई। घटना धरांगवाला गांव की है। किसान एडवोकेट वरिंद्र सिंह और तरसेम सिंह संधू के अनुसार, धरांगवाला माइनर में आए इस कटाव से उनके साथ-साथ सुभाष और पूरन सहित कई किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। गंभीर स्थिति के बावजूद नहर विभाग के अधिकारी सुबह तक मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों को खुद ही कटाव को रोकने का प्रयास करना पड़ा। शाम को पहुंचे नहर विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पानी का बहाव कम होते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस बीच, प्रभावित किसानों ने नहर विभाग से मुआवजे की मांग की है। विभाग की देरी से कार्रवाई के कारण किसानों में रोष है। पंजाब के अबोहर में बीती रात एक बड़ी नहर में आए कटाव ने किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। करीब 30 फुट का यह कटाव रात 11 बजे आया, जिससे आसपास के 30 एकड़ खेतों में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई। घटना धरांगवाला गांव की है। किसान एडवोकेट वरिंद्र सिंह और तरसेम सिंह संधू के अनुसार, धरांगवाला माइनर में आए इस कटाव से उनके साथ-साथ सुभाष और पूरन सहित कई किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। गंभीर स्थिति के बावजूद नहर विभाग के अधिकारी सुबह तक मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों को खुद ही कटाव को रोकने का प्रयास करना पड़ा। शाम को पहुंचे नहर विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पानी का बहाव कम होते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस बीच, प्रभावित किसानों ने नहर विभाग से मुआवजे की मांग की है। विभाग की देरी से कार्रवाई के कारण किसानों में रोष है। पंजाब | दैनिक भास्कर
