<p style=”text-align: justify;”><strong>Union Minister Nityanand Rai:</strong> 2025 का साल राजनीति के लिए काफी खास है, क्योंकि इस साल जहां बिहार विधानसभा का चुनाव होना है तो वहीं उससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में भी चुनाव होने वाले हैं. दिल्ली के चुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू है. दिल्ली के चुनाव के साथ ही साथ बिहार की भी रणनीति तमाम नेता अपने बयानों से गढ़ने लगे हैं. अभी कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल के बिहार और यूपी के लोगों पर दिए गए बयान को लेकर जमकर बवाल हुआ. अब उस बयान पर सीधे-सीधे बिहार के नेताओं को घसीट कर बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पटना पहुंचे और उन्होंने मीडिया से बातचीत में केजरीवाल के बयान पर का विरोध किया तो बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी उस बयान में घसीटते हुए तेजस्वी यादव को बिहार को गाली देने का आरोप तक लगा दिया. इतना ही नहीं उन्हें लूटेरा भी कह दिया. नित्यानंद राय ने कहा कि जिस प्रकार से केजरीवाल के जरिए बिहार और पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने का काम किया गया. केजरीवाल ने जो बिहारियों को गाली दी. उस केजरीवाल के समर्थन में तेजस्वी यादव का खड़ा होना घोर आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि केजरीवाल जी के साथ-साथ तेजस्वी यादव ने भी बिहारियों को गाली दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के लोग, बिहार के सभी भाई-बहन मिलकर तेजस्वी यादव को इस बार धूल चटा देंगे. इसके बाद उन्होंने तेजस्वी पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह लुटेरा तेजस्वी जो गरीबों के खून पसीने की कमाई को लूटता है. कभी जमीन घोटाला करता है, कभी नौकरी में पैसा ले लेता है तो जमीन लिखवा लेता है और उसको नौकरी भी नहीं देता है. ये गरीबों को लूटने वाला है. लुटेरा तेजस्वी को बिहार में गरीब बता देगा कि उसकी ताकत क्या है और बिहारीयों का अपमान करने का मजा चखा देगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव बार-बार कहते हैं कि बाढ़ के समय में पैसा नहीं मिला, लेकिन लेकिन बाढ़ के समय में केंद्र सरकार और बिहार सरकार ने मिलकर जिस तत्पर्यता से काम किया है. यह एक बड़ा उदाहरण है. जिस समय आरजेडी की सरकार थी तेजस्वी यादव के माता-पिता मुख्यमंत्री हुआ करते थे, उस समय बाढ़ में पैसे का तो घोटाला हुआ ही था. बच्चों के दूध का भी घोटाला हुआ था. उन्होंने कहा कि हम उसके गवाह हैं. अगर तेजस्वी यादव में हिम्मत है तो आकर हमसे सामने बात करें. हम और नीतिन नवीन के पिता नवीन सिन्हा सीतामढ़ी गए हुए थे, बच्चे दूध के बगैर बिलख रहे थे और कई बच्चों की मौत हो गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उस वक्त अमूल दूध बाढ़ राहत के लिए आया था, लेकिन बच्चों को नहीं मिला और कई बच्चों ने दम तोड़ दिया था. उस महा पाप के भागी आरजेडी है. उनके माता-पिता हैं और तेजस्वी यादव भी हैं. तेजस्वी यादव ने जो आरजेडी और अपने माता-पिता से जो सीखा है. वही संस्कार से आप फिर बिहार को अपमानित कर रहे हैं. बिहार विकास के रास्ते पर है. उसको फिर आप लुटेरे, गुंडे के हाथों में सौपने की साजिश करने वाले हैं. 2025 में बिहार के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. लुटेरा तेजस्वी को अब कभी बिहार बर्दाश्त नहीं कर सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-government-stopped-prashant-kishor-for-setting-up-camp-on-private-land-in-patna-marine-drive-ann-2861467″>क्या सचमुच PK ने बढ़ा दी सरकार की टेंशन? निजी जमीन पर भी कैंप लगाने से रोका गया</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Union Minister Nityanand Rai:</strong> 2025 का साल राजनीति के लिए काफी खास है, क्योंकि इस साल जहां बिहार विधानसभा का चुनाव होना है तो वहीं उससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में भी चुनाव होने वाले हैं. दिल्ली के चुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू है. दिल्ली के चुनाव के साथ ही साथ बिहार की भी रणनीति तमाम नेता अपने बयानों से गढ़ने लगे हैं. अभी कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल के बिहार और यूपी के लोगों पर दिए गए बयान को लेकर जमकर बवाल हुआ. अब उस बयान पर सीधे-सीधे बिहार के नेताओं को घसीट कर बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पटना पहुंचे और उन्होंने मीडिया से बातचीत में केजरीवाल के बयान पर का विरोध किया तो बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी उस बयान में घसीटते हुए तेजस्वी यादव को बिहार को गाली देने का आरोप तक लगा दिया. इतना ही नहीं उन्हें लूटेरा भी कह दिया. नित्यानंद राय ने कहा कि जिस प्रकार से केजरीवाल के जरिए बिहार और पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने का काम किया गया. केजरीवाल ने जो बिहारियों को गाली दी. उस केजरीवाल के समर्थन में तेजस्वी यादव का खड़ा होना घोर आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि केजरीवाल जी के साथ-साथ तेजस्वी यादव ने भी बिहारियों को गाली दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के लोग, बिहार के सभी भाई-बहन मिलकर तेजस्वी यादव को इस बार धूल चटा देंगे. इसके बाद उन्होंने तेजस्वी पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह लुटेरा तेजस्वी जो गरीबों के खून पसीने की कमाई को लूटता है. कभी जमीन घोटाला करता है, कभी नौकरी में पैसा ले लेता है तो जमीन लिखवा लेता है और उसको नौकरी भी नहीं देता है. ये गरीबों को लूटने वाला है. लुटेरा तेजस्वी को बिहार में गरीब बता देगा कि उसकी ताकत क्या है और बिहारीयों का अपमान करने का मजा चखा देगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव बार-बार कहते हैं कि बाढ़ के समय में पैसा नहीं मिला, लेकिन लेकिन बाढ़ के समय में केंद्र सरकार और बिहार सरकार ने मिलकर जिस तत्पर्यता से काम किया है. यह एक बड़ा उदाहरण है. जिस समय आरजेडी की सरकार थी तेजस्वी यादव के माता-पिता मुख्यमंत्री हुआ करते थे, उस समय बाढ़ में पैसे का तो घोटाला हुआ ही था. बच्चों के दूध का भी घोटाला हुआ था. उन्होंने कहा कि हम उसके गवाह हैं. अगर तेजस्वी यादव में हिम्मत है तो आकर हमसे सामने बात करें. हम और नीतिन नवीन के पिता नवीन सिन्हा सीतामढ़ी गए हुए थे, बच्चे दूध के बगैर बिलख रहे थे और कई बच्चों की मौत हो गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उस वक्त अमूल दूध बाढ़ राहत के लिए आया था, लेकिन बच्चों को नहीं मिला और कई बच्चों ने दम तोड़ दिया था. उस महा पाप के भागी आरजेडी है. उनके माता-पिता हैं और तेजस्वी यादव भी हैं. तेजस्वी यादव ने जो आरजेडी और अपने माता-पिता से जो सीखा है. वही संस्कार से आप फिर बिहार को अपमानित कर रहे हैं. बिहार विकास के रास्ते पर है. उसको फिर आप लुटेरे, गुंडे के हाथों में सौपने की साजिश करने वाले हैं. 2025 में बिहार के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. लुटेरा तेजस्वी को अब कभी बिहार बर्दाश्त नहीं कर सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-government-stopped-prashant-kishor-for-setting-up-camp-on-private-land-in-patna-marine-drive-ann-2861467″>क्या सचमुच PK ने बढ़ा दी सरकार की टेंशन? निजी जमीन पर भी कैंप लगाने से रोका गया</a></strong></p> बिहार पौष पूर्णिमा: संगम तट पर पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने किया महास्नान, चप्पे-चप्पे पर नजर, हो रही मॉनिटरिंग