पंजाब के अमृतसर में लोहड़ी के त्योहार पर किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए मंडी में निजीकरण नीति की कॉपियां जलाई। कंपनी बाग के सामने आयोजित प्रदर्शन में किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एमएसपी गारंटी कानून की मांग की। आंदोलन को 11 महीने बीत चुके खनौरी बॉर्डर पर डटे किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि यह ड्राफ्ट की कॉपियां पूरे देश में जलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 49 दिन हो गए हैं और आंदोलन को शुरू हुए 11 महीने बीत चुके हैं, लेकिन सरकार अभी भी मुद्दे पर गंभीर नहीं है। रोजाना 35 से 40 किसान कर्ज में दब रहे पंधेर ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रोजाना 35 से 40 किसान कर्ज में दब रहे हैं और कई किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। खेती से जुड़ी लागत जैसे बीज, उर्वरक और कीटनाशकों की बढ़ती कीमतों से किसानों का कर्ज लगातार बढ़ रहा है। एमएसपी कानून से किसानों को नुकसान : पंधेर बीजेपी नेता सुनील जाखड़ के बयान का जवाब देते हुए पंधेर ने कहा कि एमएसपी कानून से पंजाब के किसानों को नुकसान नहीं होगा, बल्कि इससे किसान धान की एकल फसल से बाहर निकल सकेंगे। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि सरकार को आखिरकार झुकना होगा और एमएसपी गारंटी कानून बनकर रहेगा। पंजाब के अमृतसर में लोहड़ी के त्योहार पर किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए मंडी में निजीकरण नीति की कॉपियां जलाई। कंपनी बाग के सामने आयोजित प्रदर्शन में किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एमएसपी गारंटी कानून की मांग की। आंदोलन को 11 महीने बीत चुके खनौरी बॉर्डर पर डटे किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि यह ड्राफ्ट की कॉपियां पूरे देश में जलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 49 दिन हो गए हैं और आंदोलन को शुरू हुए 11 महीने बीत चुके हैं, लेकिन सरकार अभी भी मुद्दे पर गंभीर नहीं है। रोजाना 35 से 40 किसान कर्ज में दब रहे पंधेर ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रोजाना 35 से 40 किसान कर्ज में दब रहे हैं और कई किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। खेती से जुड़ी लागत जैसे बीज, उर्वरक और कीटनाशकों की बढ़ती कीमतों से किसानों का कर्ज लगातार बढ़ रहा है। एमएसपी कानून से किसानों को नुकसान : पंधेर बीजेपी नेता सुनील जाखड़ के बयान का जवाब देते हुए पंधेर ने कहा कि एमएसपी कानून से पंजाब के किसानों को नुकसान नहीं होगा, बल्कि इससे किसान धान की एकल फसल से बाहर निकल सकेंगे। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि सरकार को आखिरकार झुकना होगा और एमएसपी गारंटी कानून बनकर रहेगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर में भगोड़ा ठेकेदार गिरफ्तार:पंजाब विजिलेंस बोलीं- कम रेट पर प्लॉट अलॉट करवाए, सरकारी टेंडर हासिल किए
अमृतसर में भगोड़ा ठेकेदार गिरफ्तार:पंजाब विजिलेंस बोलीं- कम रेट पर प्लॉट अलॉट करवाए, सरकारी टेंडर हासिल किए अमृतसर में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज भगोड़े प्राइवेट ठेकेदार को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विकास खन्ना है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने कई बार अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (एआईटी), में निर्धारित कीमत से काफी कम रेट पर प्लॉट अलॉट करवाए और धोखे से सरकारी टेंडर भी हासिल किए थे। ब्यूरो ने बताया कि जांच के दौरान विजिलेंस ब्यूरो को पता चला कि आरोपी ठेकेदार ने अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के तत्कालीन चेयरमैन की मिलीभगत से 200 वर्ग गज का प्लॉट बाजार दर से बहुत कम कीमत पर अपने नाम अलॉट कराया, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ। आरोपी ने धोखाधड़ी से अपनी फर्म को ट्रस्ट में दर्ज कराया और निर्धारित नियमों और शर्तों का उल्लंघन कर सरकारी टेंडर हासिल किए। इसके अलावा आरोपी ने धोखाधड़ी से एक वेरका मिल्क बूथ भी अपने नाम पर स्वीकृत कराया। ट्रायल कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया
ब्यूरो ने आगे बताया कि इस जांच के आधार पर विजिलेंस ब्यूरो थाना, अमृतसर रेंज में एफआईआर दिनांक 6 जुलाई 2022 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 409, 201, 120-बी, 13(2) और 7 के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह आरोपी भगोड़ा था और ट्रायल कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया गया था। विजिलेंस ब्यूरो की टीमों ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई छापेमारी की, जिसके चलते उसे आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पड़ा। आरोपी को केंद्रीय जेल अमृतसर से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया है। इस मामले के सभी पहलुओं की आगे पूछताछ के लिए कोर्ट से एक दिन का रिमांड भी लिया गया है।
लुधियाना में ट्रक ड्राइवर को बंधक बना पीटा:हाथ पांव बांध सुनसान जगह पर फेंका,गाड़ी लूट हुए फरार,21 दिन बाद हुई FIR दर्ज
लुधियाना में ट्रक ड्राइवर को बंधक बना पीटा:हाथ पांव बांध सुनसान जगह पर फेंका,गाड़ी लूट हुए फरार,21 दिन बाद हुई FIR दर्ज पंजाब के लुधियाना में ट्रक में सो रहे ट्रक ड्राईवर को अज्ञात बदमाशों ने बंधन बना पीटा। उसके हाथ-पांव बांध बंधक बना अपने साथ ले गए। लुटेरों ने उसे सुनसान इलाके में फेंक दिया। बदमाश अपने साथ ट्रक और उसमे लादा लाखों का स्टील चुरा फरार हो गए। पुलिस ने वारदात के 21 दिन बाद पर्चा दर्ज किया है। वहीं ट्रक ड्राईवर को बंधक बनाने और ट्रक ले जाने वाले तीन लोगों के चेहरे भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं जिनकी पुलिस जांच में जुट गी है। 23 दिसंबर 2024 की रात की है वारदात
ट्रक मालिक हरगुन कुमार ने बताया कि उसका ट्रक ड्राईवर मंगल सिंह जोकि 23 दिसंबर 2024 की रात को हीरो स्टील फेक्ट्री के बाहर ट्रक खड़ा कर उसके अंदर सो रहा था। ट्रक के पीछे 20 लाख के करीब का स्टील भी लदा हुआ था जोकि उसने अगले दिन फोकल प्वाइंट फेस-4 में स्टील अनलोड करना था। उसी रात कुछ लुटेरे ड्राईवर मंगल सिंह को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। लुटेरों ने ट्रक का दरवाजा खटकटा मंगल सिंह से मांगा तंबाकू
ट्रक ड्राईवर मंगल सिंह ने पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर 2024 की रात को जब वह ट्रक के अंदर सो रहा था तो उसके पास एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया और उससे तंबाकू मांगा। जब वह उसे तंबाकू देने में व्यस्त हुआ तो इतने में दो अज्ञात लोग उसके पास पहुंचे और उसकी मारपीट करते जबरन ट्रक में चढ़ गए। लुटेरों ने पहले उसके हाथ-पांव बांध दिए फिर ट्रक स्टार्ट कर उसे सुनसान जगह पर ले जाकर छोड़ दिया। आलमगीर गुरुद्वारा के पास छोड़ा, बदमाश ट्रक साथ ले गए ड्राईवर मंगल सिंह के मुताबिक बदमाश उसे बंधक बना मलेरकोटला रोड पर उसे अलामगीर गुरुद्वारे के पास छोड़ फरार हो गए। ट्रक में लोड किया लाखों का स्टील भी साथ ले गए। पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में कैद हुए बदमाशों के चेहरे-
हरगुन कुमार ने बताया कि जहां वारदात हुई वहीं सामने ही पेट्रोल पंप है जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों के चेहरे साफ दिख रहे हैं और पुलिस को उनके चेहरों की फोटो भी दे दी है। 21 दिन बाद पर्चा, पुलिस करती रही बार-बार टालमटोल-
हरगुन कुमार ने आरोप लगाया की वारदात 23 दिसंबर 2024 की रात की है और उसी समय पुलिस को सूचित किया गया लेकिन पुलिस पर्चा दर्ज कर कारवाई करने में टालमटोल करती रही। बार-बार वह थाने के चक्कर काटते रहे लेकिन पुलिस ने 21 दिन बाद जाकर मामला दर्ज किया। उन्होंने दोषियों को पकड़ने की मांग की। पुलिस जल्द आरोपियों को पकड लेगी-
मामले की जांच कर रहे थानेदार बलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही पुलिस दोषियों को पकड लेगी। थानेदार ने काटा फोन
वारदात के 21 दिन बाद पर्चा क्यों, जब भास्कर ने थानेदार से इस बात का सवाल किया की आखिर 21 दिन बाद पर्चा क्यों दर्ज किया तो थानेदार ने कहा कि मामला मेरे ध्यान में नही है की बात कहते तुरंत फोन काट दिया और बाद में फोन रिसीव नहीं किया।
चंडीगढ़ को मानसून के लिए करना होगा इंतजार:आगामी 48 घंटों में पहुंचने के आसार, तेज बारिश का अलर्ट, तापमान 1.9 डिग्री बढ़ा
चंडीगढ़ को मानसून के लिए करना होगा इंतजार:आगामी 48 घंटों में पहुंचने के आसार, तेज बारिश का अलर्ट, तापमान 1.9 डिग्री बढ़ा सिटी ब्यूटीफुल के लोगों को गर्मी और उमस से छुटकारे के लिए अभी और इंतजार करना पडे़गा। उम्मीद है कि आगामी 48 घंटों में चंडीगढ़ में मानसून पहुंच जाएगा। हालांकि विभाग की तरफ से आज के लिए तेज बारिंश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश न होने से तापमान में 1.9 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री दर्ज किया है। जो कि सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक है। इससे पहले 27 जून तक मानसून पहुंचने की उम्मीद थी। आने वाले दिनों में रोजाना होगी बारिश हालांकि मौसम विभाग की तरफ से आज यानी रविवार को 60 मिमी से अधिक भारी बारिश का अनुमान लगाया है। वहीं, अगले तीन से चार दिनों तक रोजाना बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, मानसून आने पर शहर के लोगों को आफत न उठानी पडे़। इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों ने पटियाला की राव समेत सभी प्वाइंटों का जायजा लिया है। इस मौके चीफ इंजीनियर सीबी ओझा भी मौजूद रहे है। रोड गलियों काे भी साफ रखने का काम चल रहा है। इन चीजों का भी रखना होगा ध्यान तेज बारिश के अलर्ट के बीच मौसम विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। लोगों को हिदायत दी है कि कटी हुई फसल को खुले में न रखें। जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। कमजोर ढांचों के पास न खड़े हों। पेड़ों के नीेचे खड़े न हो। बारिश के दौरान सावधानी से गाड़ी चलाए। बिजली/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करें।