<p style=”text-align: justify;”>आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा का वोट दिल्ली ट्रांसफर होगा. ग्रेटर नोएडा से उनका वोट पटपड़गंज ट्रांसफर किया जाएगा. यानी अब उनकी उम्मीदवारी में कहीं कोई पेंच नहीं फंसेगा. चुनाव आयोग के दफ्तर से बाहर निकले के बाद केजरीवाल ने मीडिया को ये जानकारी दी. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a>, दिल्ली की सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a>, पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>15 जनवरी को नामांकन दाखिल करूंगा- अवध ओझा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अवध ओझा ने कहा, “समस्या सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने सात तारीख की डेट को रिवर्ट करके छह कर दिया था. अब उन्होंने उसे वापस ले लिया. एकदम संतुष्ट हैं. 15 जनवरी को मैं नामांकन दाखिल करूंगा. कल मुझे मेरा वोटर कार्ड मिलेगा और मैं परसों नामांकन भरूंगा.” कहीं कोई चूक हो गई थी, इस सवाल पर उन्होंने कहा, “कहीं कोई चूक नहीं हुई थी. लास्ट डेट में हमारी आदत है फॉर्म भरने की.” </p> <p style=”text-align: justify;”>आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा का वोट दिल्ली ट्रांसफर होगा. ग्रेटर नोएडा से उनका वोट पटपड़गंज ट्रांसफर किया जाएगा. यानी अब उनकी उम्मीदवारी में कहीं कोई पेंच नहीं फंसेगा. चुनाव आयोग के दफ्तर से बाहर निकले के बाद केजरीवाल ने मीडिया को ये जानकारी दी. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a>, दिल्ली की सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a>, पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>15 जनवरी को नामांकन दाखिल करूंगा- अवध ओझा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अवध ओझा ने कहा, “समस्या सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने सात तारीख की डेट को रिवर्ट करके छह कर दिया था. अब उन्होंने उसे वापस ले लिया. एकदम संतुष्ट हैं. 15 जनवरी को मैं नामांकन दाखिल करूंगा. कल मुझे मेरा वोटर कार्ड मिलेगा और मैं परसों नामांकन भरूंगा.” कहीं कोई चूक हो गई थी, इस सवाल पर उन्होंने कहा, “कहीं कोई चूक नहीं हुई थी. लास्ट डेट में हमारी आदत है फॉर्म भरने की.” </p> दिल्ली NCR जाट नेताओं से मिले अरविंद केजरीवाल, BJP वालों से पूछा- ये बताओ केंद्र की OBC लिस्ट में इन्हें कब डालोगे?