रोहतक में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़:5 बदमाश गिरफ्तार, 66 वारदात कबूल की, चोरी का सामान बेचने जा रहे थे

रोहतक में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़:5 बदमाश गिरफ्तार, 66 वारदात कबूल की, चोरी का सामान बेचने जा रहे थे

हरियाणा के रोहतक में पुलिस की एवीटी टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह मे शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने इन्वर्टर, बैटरी और बाइक सहित अन्य सामानों की चोरी की 66 वारदातों को अंजाम दे रखा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने रोहतक जिले में 42 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों को अदालत में करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। एएसपी वाईवीआर शशि शेखर ने प्रेसवार्ता में बताया कि एवीटी स्टाफ टीम शिवाजी कॉलोनी एरिया में गश्त पर थी। इसी दौरान गांव सुनारियां के पास बालंद पुल के नजदीक एनएच-9 आउटर बाइपास के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान गाड़ी से 10 कट्टे बरामद हुए। जिनमें बैटरियों से निकाली हुए प्लेट भरी हुई मिली। गाड़ी सवार 5 युवकों को काबू किया गया। युवकों की पहचान रोहतक के गांव काहनौर निवासी रवि, रोहतक के लाखनमाजरा निवासी गुरमीत, अजय उर्फ गोलू, रोहित, पवन उर्फ दीपक के रूप मे हुई। आरोपियों को थाना शिवाजी कॉलोनी में दर्ज चोरी के केस में गिरफ्तार किया गया है। रोहतक के अलावा अन्य जिलों में भी की थी चोरी
प्रभारी एवीटी स्टाफ निरीक्षक अनेश कुमार के नेतृत्व मे मामले की जांच पीएसआई बिजेन्द्र द्वारा अमल में लाई गई। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि बरामद प्लेट शामडी (सोनीपत), कंडेला और पिंडारा (जीन्द) से चोरी की हुई है। आरोपियों ने रोहतक, झज्जर, भिवानी, हांसी (हिसार), जींद, बहादुरगढ (झज्जर) और पानीपत आदि जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रखा है। आरोपियों ने 66 वारदातों को दिया अंजाम वारदातों में आरोपियों ने इन्वर्टर-बैटरी, एलईडी, बाइक, और सोलर प्लेट आदि चोरी कर रखी है। आरोपी अजय के खिलाफ थाना लाखनमाजरा में एक और गुरमीत के खिलाफ 3 मामले दर्ज है। आरोपियों ने जिला रोहतक में 42 चोरी की वारदातों को अंजाम दे रखा है। इसके अलावा आरोपियों ने जीन्द में 9, चरखी दादरी में 1, भिवानी में 4, पानीपत में 4 और सोनीपत में 6 वारदातों को अंजाम दे रखा है। 5-6 साल से कर रहे थे चोरी
आरोपी करीब 5-6 सालों से सरकारी स्कूलों मे लगी ड्राई बैटरी, इन्वर्टर, बैटरी, टैब, एलसीडी और डिजीटल बोर्ड चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी चोरीशुदा सामान को आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को बेच देते थे। इसके अलावा आरोपी चोरीशुदा सामान को कबाड़ी को भी बेच देते थे। मौके से बरामद सामान को आरोपियों ने करीब 10-15 दिन पहले कंडेला व शामडी से और करीब 20-25 दिन पहले गांव पिंडारा से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी चोरी की हुई बैटरियों को तोड़कर उनमें से प्लेट निकालकर बेचने के लिए जा रहे थे। इन वारदातों का खुलासा
1. फरवरी 2020 में गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव मदीना के सरकारी स्कूल से 15 बैटरी चोरी की थी।
2. जून 2020 में गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव किशनगढ़ के स्कूल में आंगनवाडी का ताला तोड़कर इन्वेर्टर व बैटरी चोरी की थी।
3. फरवरी 2021 को गुरमीत व रोहित ने गांव सिंघपुरा के सरकारी स्कूल से बैटरी, इन्वेर्टर चोरी की थी।
4. 2020 में गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव मदीना के सरकारी स्कूल से पन्द्रह बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।
5. मार्च 2021 में गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव गरनावठी के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर, बैटरी, एलसीडी व अन्य सामान चुराया।
6. मार्च 2021 में गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव धामड़ के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर, बैटरी व अन्य सामान चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
7. मई 2021 में गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव चांदी के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर, बैटरी व सिलेंडर चोरी किए।
8. जुलाई 2021 में गुरमीत व अजय ने गांव खिड़वाली के सरकारी स्कूल से एलसीडी, बैटरी व अन्य सामान चोरी किया।
9. मार्च 2021 में गुरमीत व अजय ने गांव भरान के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर, बैटरी व अन्य सामान चुराया।
10. अगस्त 2021 में गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव सम्पल के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर, इन्वेर्टर बैटरी व 15 ड्राई बैटरी चोरी की।
11. अगस्त 2021 में गुरमीत व अजय ने गांव बसाना के सरकारी स्कूल से 1 इन्वेर्टर, दो बैटरी व 15 ड्राई बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
12. अक्टूबर 2021 में गुरमीत व अजय ने गांव बलंभ के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर व बैटरी चोरी की।
13. नवम्बर 2021 में गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव बालंद के सरकारी स्कूल से 30 ड्राई बैटरी व अन्य सामान चोरी किया।
14. नवम्बर 2021 में गुरमीत व अजय ने गांव बालंद के सरकारी स्कूल से 15 ड्राई बैटरी व डीवीआर चोरी की।
16. नवम्बर 2021 में गुरमीत व अजय ने गांव हुमायुपुर की आंगनवाडी से एक बैटरी चोरी की।
17. दिसम्बर 2021 में गुरमीत व अजय ने गांव आंवल के सरकारी स्कूल से 15 ड्राई बैटरी चोरी की।
18. जनवरी 2022 में गुरमीत, रवि व अजय उर्फ गोलू ने गांव डोभ के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर, बैटरी, ड्राई बैटरी व अन्य सामान चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
19. फरवरी 2022 में गुरमीत व रवि ने गांव मडोदी के सरकारी स्कूल से एक एलसीडी, इन्वेर्टर, बैटरी व 15 ड्राई बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
20. फरवरी 2022 में गुरमीत, रोहित व रवि ने गांव कटेसरा के सरकारी स्कूल से एक एलईडी, एक प्रिंटर, इन्वेर्टर, बैटरी व ड्राई बैटरी चोरी की।
21. फरवरी 2022 में गुरमीत, रोहित व रवि ने गांव पिलाना के सरकारी स्कूल से एक इन्वेर्टर, दो बैटरी व 14 ड्राई बैटरी चोरी की।
22. मई 2022 में गुरमीत, रोहित व रवि ने गांव आसन के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर, बैटरी व ड्राई बैटरी चोरी की।
23. जून 2023 में गुरमीत व रवि ने गांव निगाना के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर व बैटरी चोरी की।
24. जुलाई 2023 में गुरमीत, रवि व रोहित ने मिलकर गांव जिन्दरान के सरकारी स्कूल से बैटरीयां चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
25. मार्च 2024 में गुरमीत, रवि व रोहित ने गांव खरर जिला झज्जर के सरकारी स्कूल में चोरी की।
26. दिसम्बर 2024 में रोहित व पवन उर्फ दीपक ने पीजीआईएमएस रोहतक से एक मोटरसाइकिल चोरी की।
27. गुरमीत, रवि व रोहित ने मिलकर गांव रानीला जिला चरखी दादरी से मोटरसाइकिल पिलाना रोड रोहतक पर खेतों से चोरी की थी।
28. गुरमीत, रवि व रोहित ने गांव रानीला जिला चरखी दादरी के सरकारी स्कूल में चोरी की कोशिश की।
29. गुरमीत ने रवि व रोहित के साथ मिलकर गांव कलिंगा जिला भिवानी से सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर, बैटरी व सुपर ड्राई बैटरी चोरी की।
30. गुरमीत ने रवि व रोहित के साथ मिलकर गांव कायला जिला भिवानी से सरकारी स्कूल से बैटरी व सुपर ड्राई बैटरी चोरी की।
31. गुरमीत ने रवि व रोहित के साथ मिलकर गांव बड़ाला जिला भिवानी से सरकारी स्कूल से बैटरी व सुपर ड्राई बैटरी चोरी की।
32. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव आंवली जिला सोनीपत के सरकारी स्कूल से बैटरी व सुपर ड्राई बैटरी चोरी की थी।
33. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव रीवाडा जिला सोनीपत के सरकारी स्कूल से बैटरी, इन्वेर्टर व सुपर ड्राई बैटरी चोरी की।
34. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव रुखी जिला सोनीपत के सरकारी स्कूल से 3 बैटरी व सुपर ड्राई बैटरी चोरी करने की।
35. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव जसिया जिला रोहतक में एक दुकान से बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
36. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव जिन्द्रान जिला रोहतक के स्कूल से बड़ी बैटरी चोरी की।
37. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव घुसकानी जिला रोहतक में एक आंगनवाडी से बैटरी चोरी की।
38. गुरमीत व रोहित ने गांव छिछ्डाना में स्कूल से 15 ड्राई बैटरी चोरी की।
39. गुरमीत व रोहित ने गांव कटवाडा में एक आंगनवाडी से 1 बैटरी चोरी की।
40. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव समरगोपालपुर रोहतक में एक स्कूल से 1 बैटरी चोरी की।
41. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव बसाना में स्थित आंगनवाड़ी से 1 बैटरी चोरी की।
42. गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव सैय जिला भिवानी में स्कूल से 1 बैटरी चोरी की।
43. गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव बैंसी में आंगनवाड़ी से 1 बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
44. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव रिठाल में स्कूल से 26 ड्राई बैटरी चोरी की।
45. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव पोली जिला जींद में सरकारी स्कूल से 15 ड्राई बैटरी चोरी की।
46. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव ब्राह्मणवास जिला जींद में सरकारी स्कूल से चोरी करने के लिए घुसे। पुलिस द्वारा आरोपियों का पीछा करने पर आरोपी मौके पर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। आरोपियों ने पीजीआईएमएस से मोटरसाइकिल को चोरी किया था।
47. गुरमीत, रोहित व पवन ने गांव लिज्वाना जिला जींद में एक सरकारी स्कूल से टैब व अन्य सामान चोरी की।
48. गुरमीत, रोहित व अजय उर्फ गोलू ने गांव शामलो जिला जींद में पानी के जोहड़ के पास बने सरकारी स्कूल से 3 बैटरी, 15 ड्राई बैटरी व अन्य सामान चोरी किया।
49. गुरमीत व रोहित ने गांव जयज्वंती जिला जींद में सरकारी स्कूल से 3 बैटरी व अन्य सामान चोरी की।
50. गुरमीत, पवन उर्फ दीपक ने गांव करेला झ्मोला जिला जींद में सरकारी स्कूल से 4 बैटरी व अन्य सामान चोरी किया।
51. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव रिन्धाना जिला सोनीपत में सरकारी स्कूल से 1 बैटरी व अन्य सामान चोरी किया था।
52. गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव हथवाला जिला जींद में सरकारी स्कूल से बैटरी, ड्राई बैटरी व अन्य सामान चोरी की।
53. गुरमीत व अजय ने गांव हथवाला जिला जींद से एक स्कूटी चोरी की थी। आरोपियों ने फरवरी 2022 में गांव कटेसरा में चोरी करने के दौरान मौका पर मोटरसाइकिल को छोड़ दिया।
54. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने बरोदा जिला सोनीपत में सरकारी स्कूल से बैटरी, ड्राई बैटरी व अन्य सामान चोरी की।
55. गुरमीत व रोहित ने गांव मोरखी में सरकारी स्कूल से ड्राई बैटरी व अन्य सामान चोरी की।
56. गुरमीत, रोहित व रवि ने गांव चिड़ाना में सरकारी स्कूल से 6 बैटरी व अन्य सामान चोरी की।
57. गुरमीत, रोहित व पवन उर्फ दीपक ने गांव डाहर पानीपत में सरकारी स्कूल से 2 बैटरी, एक एलसीडी व अन्य सामान चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
58. गुरमीत, रोहित व पवन उर्फ दीपक ने गांव जवाहरा पानीपत में सरकारी स्कूल से 7 बैटरी व अन्य सामान करने की वारदात को अंजाम दिया हुआ है।
58. गुरमीत व रोहित ने गांव प्रधाना पानीपत में सरकारी स्कूल से 3 बैटरी व अन्य सामान चोरी की।
59. गुरमीत व रोहित ने गांव लाखूबवाना पानीपत में सरकारी स्कूल से 10 बैटरी व एक एलसीडी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
60. गुरमीत, रवि व रोहित ने गांव बलंभ से 13-14 सोलर प्लेट चोरी की।
61. गुरमीत, रवि ने गांव सांगहेडा से सिंगल इन्वेर्टर व बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
62. गुरमीत, रवि व रोहित ने गांव लाहली से 15 ड्राई बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
63. गुरमीक, रवि व रोहित ने मिलकर गांव बालंद से इन्वेर्टर, बैटरी व अन्य सामान चोरी की
64. गुरमीत, रवि व रोहित ने गांव कंसाला से इन्वेर्टर, डबल बैटरी, 15-ड्राई बैटरी व अन्य सामान चोरी किया।
65. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव मकडोली में भोले के मन्दिर के पास बने स्कूल से इन्वेर्टर, बैटरी व 15-ड्राई बैटरी चोरी की।
66. गुरमीत, दीपक उर्फ पवन व रोहित ने सुन्दरपुर स्कूल से बैटरी व अन्य सामान चोरी की। हरियाणा के रोहतक में पुलिस की एवीटी टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह मे शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने इन्वर्टर, बैटरी और बाइक सहित अन्य सामानों की चोरी की 66 वारदातों को अंजाम दे रखा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने रोहतक जिले में 42 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों को अदालत में करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। एएसपी वाईवीआर शशि शेखर ने प्रेसवार्ता में बताया कि एवीटी स्टाफ टीम शिवाजी कॉलोनी एरिया में गश्त पर थी। इसी दौरान गांव सुनारियां के पास बालंद पुल के नजदीक एनएच-9 आउटर बाइपास के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान गाड़ी से 10 कट्टे बरामद हुए। जिनमें बैटरियों से निकाली हुए प्लेट भरी हुई मिली। गाड़ी सवार 5 युवकों को काबू किया गया। युवकों की पहचान रोहतक के गांव काहनौर निवासी रवि, रोहतक के लाखनमाजरा निवासी गुरमीत, अजय उर्फ गोलू, रोहित, पवन उर्फ दीपक के रूप मे हुई। आरोपियों को थाना शिवाजी कॉलोनी में दर्ज चोरी के केस में गिरफ्तार किया गया है। रोहतक के अलावा अन्य जिलों में भी की थी चोरी
प्रभारी एवीटी स्टाफ निरीक्षक अनेश कुमार के नेतृत्व मे मामले की जांच पीएसआई बिजेन्द्र द्वारा अमल में लाई गई। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि बरामद प्लेट शामडी (सोनीपत), कंडेला और पिंडारा (जीन्द) से चोरी की हुई है। आरोपियों ने रोहतक, झज्जर, भिवानी, हांसी (हिसार), जींद, बहादुरगढ (झज्जर) और पानीपत आदि जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रखा है। आरोपियों ने 66 वारदातों को दिया अंजाम वारदातों में आरोपियों ने इन्वर्टर-बैटरी, एलईडी, बाइक, और सोलर प्लेट आदि चोरी कर रखी है। आरोपी अजय के खिलाफ थाना लाखनमाजरा में एक और गुरमीत के खिलाफ 3 मामले दर्ज है। आरोपियों ने जिला रोहतक में 42 चोरी की वारदातों को अंजाम दे रखा है। इसके अलावा आरोपियों ने जीन्द में 9, चरखी दादरी में 1, भिवानी में 4, पानीपत में 4 और सोनीपत में 6 वारदातों को अंजाम दे रखा है। 5-6 साल से कर रहे थे चोरी
आरोपी करीब 5-6 सालों से सरकारी स्कूलों मे लगी ड्राई बैटरी, इन्वर्टर, बैटरी, टैब, एलसीडी और डिजीटल बोर्ड चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी चोरीशुदा सामान को आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को बेच देते थे। इसके अलावा आरोपी चोरीशुदा सामान को कबाड़ी को भी बेच देते थे। मौके से बरामद सामान को आरोपियों ने करीब 10-15 दिन पहले कंडेला व शामडी से और करीब 20-25 दिन पहले गांव पिंडारा से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी चोरी की हुई बैटरियों को तोड़कर उनमें से प्लेट निकालकर बेचने के लिए जा रहे थे। इन वारदातों का खुलासा
1. फरवरी 2020 में गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव मदीना के सरकारी स्कूल से 15 बैटरी चोरी की थी।
2. जून 2020 में गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव किशनगढ़ के स्कूल में आंगनवाडी का ताला तोड़कर इन्वेर्टर व बैटरी चोरी की थी।
3. फरवरी 2021 को गुरमीत व रोहित ने गांव सिंघपुरा के सरकारी स्कूल से बैटरी, इन्वेर्टर चोरी की थी।
4. 2020 में गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव मदीना के सरकारी स्कूल से पन्द्रह बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।
5. मार्च 2021 में गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव गरनावठी के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर, बैटरी, एलसीडी व अन्य सामान चुराया।
6. मार्च 2021 में गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव धामड़ के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर, बैटरी व अन्य सामान चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
7. मई 2021 में गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव चांदी के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर, बैटरी व सिलेंडर चोरी किए।
8. जुलाई 2021 में गुरमीत व अजय ने गांव खिड़वाली के सरकारी स्कूल से एलसीडी, बैटरी व अन्य सामान चोरी किया।
9. मार्च 2021 में गुरमीत व अजय ने गांव भरान के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर, बैटरी व अन्य सामान चुराया।
10. अगस्त 2021 में गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव सम्पल के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर, इन्वेर्टर बैटरी व 15 ड्राई बैटरी चोरी की।
11. अगस्त 2021 में गुरमीत व अजय ने गांव बसाना के सरकारी स्कूल से 1 इन्वेर्टर, दो बैटरी व 15 ड्राई बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
12. अक्टूबर 2021 में गुरमीत व अजय ने गांव बलंभ के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर व बैटरी चोरी की।
13. नवम्बर 2021 में गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव बालंद के सरकारी स्कूल से 30 ड्राई बैटरी व अन्य सामान चोरी किया।
14. नवम्बर 2021 में गुरमीत व अजय ने गांव बालंद के सरकारी स्कूल से 15 ड्राई बैटरी व डीवीआर चोरी की।
16. नवम्बर 2021 में गुरमीत व अजय ने गांव हुमायुपुर की आंगनवाडी से एक बैटरी चोरी की।
17. दिसम्बर 2021 में गुरमीत व अजय ने गांव आंवल के सरकारी स्कूल से 15 ड्राई बैटरी चोरी की।
18. जनवरी 2022 में गुरमीत, रवि व अजय उर्फ गोलू ने गांव डोभ के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर, बैटरी, ड्राई बैटरी व अन्य सामान चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
19. फरवरी 2022 में गुरमीत व रवि ने गांव मडोदी के सरकारी स्कूल से एक एलसीडी, इन्वेर्टर, बैटरी व 15 ड्राई बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
20. फरवरी 2022 में गुरमीत, रोहित व रवि ने गांव कटेसरा के सरकारी स्कूल से एक एलईडी, एक प्रिंटर, इन्वेर्टर, बैटरी व ड्राई बैटरी चोरी की।
21. फरवरी 2022 में गुरमीत, रोहित व रवि ने गांव पिलाना के सरकारी स्कूल से एक इन्वेर्टर, दो बैटरी व 14 ड्राई बैटरी चोरी की।
22. मई 2022 में गुरमीत, रोहित व रवि ने गांव आसन के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर, बैटरी व ड्राई बैटरी चोरी की।
23. जून 2023 में गुरमीत व रवि ने गांव निगाना के सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर व बैटरी चोरी की।
24. जुलाई 2023 में गुरमीत, रवि व रोहित ने मिलकर गांव जिन्दरान के सरकारी स्कूल से बैटरीयां चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
25. मार्च 2024 में गुरमीत, रवि व रोहित ने गांव खरर जिला झज्जर के सरकारी स्कूल में चोरी की।
26. दिसम्बर 2024 में रोहित व पवन उर्फ दीपक ने पीजीआईएमएस रोहतक से एक मोटरसाइकिल चोरी की।
27. गुरमीत, रवि व रोहित ने मिलकर गांव रानीला जिला चरखी दादरी से मोटरसाइकिल पिलाना रोड रोहतक पर खेतों से चोरी की थी।
28. गुरमीत, रवि व रोहित ने गांव रानीला जिला चरखी दादरी के सरकारी स्कूल में चोरी की कोशिश की।
29. गुरमीत ने रवि व रोहित के साथ मिलकर गांव कलिंगा जिला भिवानी से सरकारी स्कूल से इन्वेर्टर, बैटरी व सुपर ड्राई बैटरी चोरी की।
30. गुरमीत ने रवि व रोहित के साथ मिलकर गांव कायला जिला भिवानी से सरकारी स्कूल से बैटरी व सुपर ड्राई बैटरी चोरी की।
31. गुरमीत ने रवि व रोहित के साथ मिलकर गांव बड़ाला जिला भिवानी से सरकारी स्कूल से बैटरी व सुपर ड्राई बैटरी चोरी की।
32. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव आंवली जिला सोनीपत के सरकारी स्कूल से बैटरी व सुपर ड्राई बैटरी चोरी की थी।
33. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव रीवाडा जिला सोनीपत के सरकारी स्कूल से बैटरी, इन्वेर्टर व सुपर ड्राई बैटरी चोरी की।
34. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव रुखी जिला सोनीपत के सरकारी स्कूल से 3 बैटरी व सुपर ड्राई बैटरी चोरी करने की।
35. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव जसिया जिला रोहतक में एक दुकान से बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
36. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव जिन्द्रान जिला रोहतक के स्कूल से बड़ी बैटरी चोरी की।
37. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव घुसकानी जिला रोहतक में एक आंगनवाडी से बैटरी चोरी की।
38. गुरमीत व रोहित ने गांव छिछ्डाना में स्कूल से 15 ड्राई बैटरी चोरी की।
39. गुरमीत व रोहित ने गांव कटवाडा में एक आंगनवाडी से 1 बैटरी चोरी की।
40. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव समरगोपालपुर रोहतक में एक स्कूल से 1 बैटरी चोरी की।
41. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव बसाना में स्थित आंगनवाड़ी से 1 बैटरी चोरी की।
42. गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव सैय जिला भिवानी में स्कूल से 1 बैटरी चोरी की।
43. गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव बैंसी में आंगनवाड़ी से 1 बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
44. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव रिठाल में स्कूल से 26 ड्राई बैटरी चोरी की।
45. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव पोली जिला जींद में सरकारी स्कूल से 15 ड्राई बैटरी चोरी की।
46. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव ब्राह्मणवास जिला जींद में सरकारी स्कूल से चोरी करने के लिए घुसे। पुलिस द्वारा आरोपियों का पीछा करने पर आरोपी मौके पर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। आरोपियों ने पीजीआईएमएस से मोटरसाइकिल को चोरी किया था।
47. गुरमीत, रोहित व पवन ने गांव लिज्वाना जिला जींद में एक सरकारी स्कूल से टैब व अन्य सामान चोरी की।
48. गुरमीत, रोहित व अजय उर्फ गोलू ने गांव शामलो जिला जींद में पानी के जोहड़ के पास बने सरकारी स्कूल से 3 बैटरी, 15 ड्राई बैटरी व अन्य सामान चोरी किया।
49. गुरमीत व रोहित ने गांव जयज्वंती जिला जींद में सरकारी स्कूल से 3 बैटरी व अन्य सामान चोरी की।
50. गुरमीत, पवन उर्फ दीपक ने गांव करेला झ्मोला जिला जींद में सरकारी स्कूल से 4 बैटरी व अन्य सामान चोरी किया।
51. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव रिन्धाना जिला सोनीपत में सरकारी स्कूल से 1 बैटरी व अन्य सामान चोरी किया था।
52. गुरमीत व अजय उर्फ गोलू ने गांव हथवाला जिला जींद में सरकारी स्कूल से बैटरी, ड्राई बैटरी व अन्य सामान चोरी की।
53. गुरमीत व अजय ने गांव हथवाला जिला जींद से एक स्कूटी चोरी की थी। आरोपियों ने फरवरी 2022 में गांव कटेसरा में चोरी करने के दौरान मौका पर मोटरसाइकिल को छोड़ दिया।
54. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने बरोदा जिला सोनीपत में सरकारी स्कूल से बैटरी, ड्राई बैटरी व अन्य सामान चोरी की।
55. गुरमीत व रोहित ने गांव मोरखी में सरकारी स्कूल से ड्राई बैटरी व अन्य सामान चोरी की।
56. गुरमीत, रोहित व रवि ने गांव चिड़ाना में सरकारी स्कूल से 6 बैटरी व अन्य सामान चोरी की।
57. गुरमीत, रोहित व पवन उर्फ दीपक ने गांव डाहर पानीपत में सरकारी स्कूल से 2 बैटरी, एक एलसीडी व अन्य सामान चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
58. गुरमीत, रोहित व पवन उर्फ दीपक ने गांव जवाहरा पानीपत में सरकारी स्कूल से 7 बैटरी व अन्य सामान करने की वारदात को अंजाम दिया हुआ है।
58. गुरमीत व रोहित ने गांव प्रधाना पानीपत में सरकारी स्कूल से 3 बैटरी व अन्य सामान चोरी की।
59. गुरमीत व रोहित ने गांव लाखूबवाना पानीपत में सरकारी स्कूल से 10 बैटरी व एक एलसीडी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
60. गुरमीत, रवि व रोहित ने गांव बलंभ से 13-14 सोलर प्लेट चोरी की।
61. गुरमीत, रवि ने गांव सांगहेडा से सिंगल इन्वेर्टर व बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
62. गुरमीत, रवि व रोहित ने गांव लाहली से 15 ड्राई बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
63. गुरमीक, रवि व रोहित ने मिलकर गांव बालंद से इन्वेर्टर, बैटरी व अन्य सामान चोरी की
64. गुरमीत, रवि व रोहित ने गांव कंसाला से इन्वेर्टर, डबल बैटरी, 15-ड्राई बैटरी व अन्य सामान चोरी किया।
65. गुरमीत, अजय उर्फ गोलू ने गांव मकडोली में भोले के मन्दिर के पास बने स्कूल से इन्वेर्टर, बैटरी व 15-ड्राई बैटरी चोरी की।
66. गुरमीत, दीपक उर्फ पवन व रोहित ने सुन्दरपुर स्कूल से बैटरी व अन्य सामान चोरी की।   हरियाणा | दैनिक भास्कर