<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा किया है कि रात में 12.30 बजे शाहीन बाग में मेरे ऑफिस के बाहर कुछ लोग पुलिस के नाम से आए और गेट पीटा, चौकीदार के गेट न खोलने पर गेट तोड़ने की बात बोलने लगे, बीजेपी अपनी हार के डर से कुछ गलत करना चाहती है और कुछ साजिश रच रही है.</p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा किया है कि रात में 12.30 बजे शाहीन बाग में मेरे ऑफिस के बाहर कुछ लोग पुलिस के नाम से आए और गेट पीटा, चौकीदार के गेट न खोलने पर गेट तोड़ने की बात बोलने लगे, बीजेपी अपनी हार के डर से कुछ गलत करना चाहती है और कुछ साजिश रच रही है.</p> दिल्ली NCR Maha Kumbh 2025 Live Updates: महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के साधुओं ने अमृत स्नान किया, निरंजनी अखाड़े का जुलूस शुरू
Related Posts
हरियाणा में सिर में लठ मारकर बेटे की हत्या:सिर से बह रहा था खून, बिस्तर पर मिला शव, साथ में सोता मिला पिता
हरियाणा में सिर में लठ मारकर बेटे की हत्या:सिर से बह रहा था खून, बिस्तर पर मिला शव, साथ में सोता मिला पिता हरियाणा के फतेहाबाद में 17 साल के लड़के की सिर में लठ मारकर हत्या कर दी गई। सुबह वह चारपाई पर मृत मिला। उसके सिर से खून बह रहा था। युवक की हत्या उसके पिता ने की है। पिता अपने मृत बेटे के बगल में सोता हुआ मिला। पिता ने रात को शराब पी रखी थी। मृतक की पहचान परमजीत के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। आरोपी पिता ने रोते हुए अपनी पत्नी से कहा कि उसने रात को बहुत ज्यादा शराब पी ली थी और अपने बेटे को मार डाला। सो रहे बेटे के सिर में लठ मारा
जानकारी के अनुसार, गांव सदलपुर निवासी सुरजीत का 17 साल का बेटा परमजीत अपने ननिहाल भूथन कलां में आया हुआ था। वह रात को अपने मामा जिले सिंह की ढाणी में सो रहा था। देर रात को उसका पिता सुरजीत भी अपनी ससुराल आ गया। आरोप है कि उसने चारपाई पर सो रहे अपने बेटे के सिर में लठ मार दिया। युवक लठ लगने के बाद उठ नहीं पाया और सोते हुए ही खून बह कर उसकी मौत हो गई। सिर से बह रहा था खून
परमजीत के परिजन सुबह कमरे में पहुंचे तो वह मृत हालत में मिला। सिर में चोट के निशान थे और खून बहा हुआ था। पास में ही दूसरी चारपाई पर युवक का पिता सुरजीत भी सो रहा था। खून से सना लठ मौके पर पड़ा था। लट्ठ लगने से युवक की मौत हो गई। मामा जिलेसिंह ने परमजीत के शव को देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी। क्राइम एक्सपर्ट टीम जांच में लगी
भूथन कलां गांव में युवक की हत्या की सूचना के बाद सदर पुलिस और सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। रात को क्या हुआ था, परिजन कुछ नहीं बता पा रहे। सदर थाना SHO कुलदीप ने बताया कि पुलिस की छानबीन चल रही है। बेटे की मां ने दर्ज कराया मामला
मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। रोशनी देवी ने बताया कि वह अपने पति और बेटे के साथ मायके में रह रही थी। उसकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और कल वह अपनी बेटी से मिलने गई थी। आज सुबह उसे लोगों से पता चला कि उसके बेटे की हत्या कर दी गई है। जब वह घर पहुंची तो उसके पति ने रोते हुए बताया कि उसने रात को बहुत ज्यादा शराब पी ली और बेटे को मार डाला।
छठ महापर्व आज से नहाय-खाए के साथ शुरू:व्रती महिला बीना बोलीं-छठी मैया के व्रत से मेरी हर मन्नत पूरी हुई
छठ महापर्व आज से नहाय-खाए के साथ शुरू:व्रती महिला बीना बोलीं-छठी मैया के व्रत से मेरी हर मन्नत पूरी हुई आज से 35 साल पहले मेरे दो बच्चे खराब हो गया। उस समय हम एक किराए के मकान में रहते थे। हमारी जो मकान मालकिन थी उन्होंने छठ मैया का व्रत रखा और मेरे लिए मैया से कामना की थी कि मुझे एक लड़की या लड़का हो जाए। मुझे लड़का हुआ। उन्होंने कहा कि जब मैं मायके में रहती थी, तो 2 साल पहले मैंने इस व्रत का शुरुआत किया। उन्होंने कहा कि 2 साल पहले मैंने अपने छोटे लड़के का शादी किया था। लेकिन, बहू को थायराइड गांठ थी उसको बच्चे नहीं हो रहे थे। हमने छठी मैया का व्रत रखकर प्रार्थना किया। भगवान ने मेरे बहु को भी बहुत प्यारा बच्चा दिया….यह कहना है वाराणसी की रहने वाली बीना तिवारी का। वह जब यह बात दैनिक भास्कर को बता रही थी तो भावुक भी हो गई। ऐसे ही लाखों आस्थावानों के विश्वास का महापर्व छठ आज से शुरू हो रहा है। आइए अब जानते हैं इन 4 दिनों में महिलाएं किन परम्परा का निर्वाहन करती हैं…
सूर्य पूजा के महापर्व छठ पूजा में 7 नवंबर को डूबते सूर्य को और 8 नवंबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। आमतौर पर उगते सूर्य को जल चढ़ाने की परंपरा है, लेकिन सिर्फ छठ पूजा पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। आज से छठ पूजा व्रत शुरू हुआ है। आज नहाय-खाय होगा। 6 नवंबर को खरना, 7 तारीख की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और 8 नवंबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही ये व्रत पूरा होगा। इस व्रत की खास बात ये है कि व्रत करने वाले भक्त को करीब 36 घंटों तक निर्जल रहना होता है यानी व्रत करने वाला व्यक्ति 36 घंटों तक पानी भी नहीं पीता है। 1. नहाय-खाय से शुरू होता है छठ पूजा पर्व
आज छठ महापर्व का पहला दिन है आज व्रत रखने वाले को नमक का सेवन नहीं किया जाता है। व्रत करने वाला व्यक्ति स्नान के बाद नए वस्त्र धारण करता है। लौकी की सब्जी और चावल चूल्हे पर पकाते हैं, पूजन के बाद प्रसाद रूप में इसे ही ग्रहण करते हैं। 2. दूसरे दिन होता है खरना
इस व्रत में दूसरे दिन खरना होता है, इस दिन सूर्यास्त के बाद पीतल के बर्तन में गाय के दूध की खीर बनाई जाती है। इस खीर का सेवन करने का एक नियम है। नियम के अनुसार व्रत करने वाला व्यक्ति जब ये खीर खा रहा होता है, उस वक्त अगर थोड़ी सी भी आवाज वह सुन लेता है तो वह वहीं खीर छोड़ देता है। फिर उसे पूरे 36 घंटों तक निर्जल और निराहार रहना होता है। इसलिए जब भी व्रत करने वाला खरना का पालन करता है, तब घर के लोग इस बात का ध्यान रखते हैं कि उसके आसपास कोई भी आवाज नहीं की जाती है। 3.तीसरे दिन सूर्यास्त के समय सूर्य को देते हैं अर्घ्य
तीसरे दिन शाम को सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इस दिन सुबह से व्रत करने वाला निराहार और निर्जल रहता है। प्रसाद ठेकुआ बनाता है और अर्घ्य के समय सूप में फल, केले की कदली और ठेकुआ भोग के रूप में रखकर सूर्य भगवान को चढ़ाता है। सूर्य पूजा के बाद रात में भी व्रत करने वाला निर्जल रहता है। चौथे दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य
छठ महापर्व के चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता हैं। इस दिन महिलाएं भोर में ही गंगा घाट पर पहुंच जाती हैं। वेदी के पास फल,फूल इत्यादि रखा जाता है। महिलाएं गीत भी गाती है। और उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर वह अपनी मनोकामना भगवान सूर्य और छठी मैया से मांगती हैं। कोसी भरने की परंपरा
छठ महापर्व पर बहुत से घरों में कोसी भरने की परंपरा भी होती है। मान्यता के मुताबिक जब किसी घर में कोई शुभ काम या नया काम हुआ रहता है तो कोसी भरी जाती है। घर में जब कोई मनौती होती है या पूरी होती है तो भी कोसी भरी जाती है। बहुत लोग अपनी श्रद्धा से नाच गाना कराते हैं। गांव के लोगों को भोजन कराते हैं। जिसके घर कोसी भरी जाती है लोग रात भर जगे रहते हैं। यह व्रत बहुत ही कठिन होता है, इसके नियम भी काफी सख्त हैं। निष्ठा से और नियम से जो इस व्रत का पालन करता है, उसे छठ माता की कृपा मिलती है और उसके जीवन में सुख-शांति का आगमन होता है। आइए अब जानते हैं सबसे पहले छठ पूजा किसने की थी? पंडित विकास ने बताया कि छठ महापर्व के व्रत से जुड़ी तीन कहानी काफी प्रचलित है जिसको छठ महापर्व से जोड़ा जाता हैं। उन्होंने कहा कि पौराणिक कथाओं के अनुसार, छठ पूजा की शुरुआत महाभारत के समय में हुई थी। सबसे पहले सूर्य पुत्र कर्ण ने सूर्यदेव की पूजा शुरू की। वह प्रतिदिन घंटों तक पानी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देता था। सूर्यदेव के आशीर्वाद से वह महान योद्धा बना।कुछ कथाओं में द्रौपदी से भी छठ पर्व को जोड़कर देखा जाता है। मान्यता है कि जब पांडव जुए में अपना सारा राजपाट हार गए, तब माता द्रौपदी ने छठ व्रत रखा था। व्रत के पुण्य फलों से पांडवों को अपना राजपाट वापस मिल गया था। इसके अलावा यह भी कथा प्रचलित है कि प्रभु श्रीराम ने जब लंकापति रावण को युद्ध में पराजित किया था, तो राम राज्य के दिन कार्तिक शुक्ल षष्ठी को माता सीता और भगवान श्रीराम ने उपवास किया था और सूर्यदेव की पूजा-अर्चना की थी और फिर दोबारा पूजा-आराधना से सूर्यदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया था।
UGC NET 2024 Cancelled: यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने पर गरमाई सियासत, संजय राउत बोले- ‘PM मोदी इटली में जाकर…’
UGC NET 2024 Cancelled: यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने पर गरमाई सियासत, संजय राउत बोले- ‘PM मोदी इटली में जाकर…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>NTA UGC NET June 2024 Cancelled:</strong> यूजीसी-नेट 2024 परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. गड़बड़ी की आशंका के चलते केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ये फैसला लिया है. 18 जून को ये परीक्षा कराई गई थी. अब इसकी जांच सीबीआई करेगी. इसपर अब उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री मन की बात करते हैं और परीक्षा पर चर्चा भी करते हैं. लेकिन देश में परीक्षा के नाम पर जो फ्रॉड हो रहा है उस पर चर्चा नहीं करेंगे. लाखों युवाओं के भविष्य का जो सवाल है उस पर बात नहीं करेंगे, इटली में जाकर चर्चा जरूर कर रहे हैं. हम सवाल पूछे तो बोलते हैं आप पीएम से सवाल करते है. देश में बहुत बड़ा कन्फ्यूजन तैयार हो गया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोकसभा में मिली जीत पर भी दिया बयान</strong><br />संजय राउत ने आगे कहा, “हमने 31 सांसद राज्य से मोदी जी के खिलाफ जीतकर भेजा है. हमारे पास से सबकुछ छीन लिया, फिर भी शिवसेना ने 9 सीटों पर जीत का परचम लहराया.” कल शिवसेना स्थापना के दिन पर उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को चैलेंज दिया है. हमारे पास से आपने सब छीन लिया लेकिन फिर भी शिवसेना ने संघर्ष किया. हमारा चैलेंज है कि “पीएम मोदी को कि जिसको आपने हमारा चुनाव चिन्ह दिया उनको हटाकर हमसे सीधे चुनाव लड़िये.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा 18 जून को दो पालियों में यूजीसी-नेट आयोजित किया गया था. एक बयान में, शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी को गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से परीक्षा में धांधली की सूचना मिली है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बयान में कहा गया है, परीक्षा प्रक्रिया में उच्चतम स्तर की पारदर्शिता और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए, शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट 2024 को रद्द कर दिया जाए. अब फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा चुनी गईं निर्विरोध राज्यसभा सदस्य, बारामती से मिली थी हार” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/ajit-pawar-wife-sunetra-pawar-elected-rajya-sabha-member-from-ncp-maharashtra-2718994″ target=”_blank” rel=”noopener”>डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा चुनी गईं निर्विरोध राज्यसभा सदस्य, बारामती से मिली थी हार</a></strong></p>