पलवल में मालगाड़ी की टक्कर से टैकमैन की मौत:रेलवे ट्रैक की कर रहा था जांच, परिवार में अकेला कमाने वाला

पलवल में मालगाड़ी की टक्कर से टैकमैन की मौत:रेलवे ट्रैक की कर रहा था जांच, परिवार में अकेला कमाने वाला

हरियाणा के पलवल में दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर होडल में शोलाका स्टेशन के निकट एक हादसा सामने आया। रात के समय रेलवे ट्रैक की जांच करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से 25 वर्षीय ट्रैकमैन यतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी होडल चौकी प्रभारी चंद्रपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक यतेंद्र गौतमबुद्धनगर (यूपी) का रहने वाला था। जीआरपी ने शव को जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा मृतक यतेंद्र के पिता केशव ने बताया कि यतेंद्र उनका बड़ा बेटा था और 2020 से शोलाका स्टेशन पर ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत था। परिवार में एक छोटा भाई मनू चौधरी है जो अभी पढ़ाई कर रहा है। यतेंद्र ही घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था और अपने छोटे भाई की पढ़ाई का खर्च भी वही उठा रहा था। सर्दियों में रेलवे ट्रैक के क्रैक होने की संभावना के कारण ट्रैकमैन को रात में पटरियों की जांच करनी होती है। यतेंद्र अपनी ड्यूटी के दौरान इसी काम में लगा था जब यह हादसा हुआ। जीआरपी ने मृतक के पिता केशव और चाचा सुनील के बयान दर्ज कर धारा 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हरियाणा के पलवल में दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर होडल में शोलाका स्टेशन के निकट एक हादसा सामने आया। रात के समय रेलवे ट्रैक की जांच करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से 25 वर्षीय ट्रैकमैन यतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी होडल चौकी प्रभारी चंद्रपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक यतेंद्र गौतमबुद्धनगर (यूपी) का रहने वाला था। जीआरपी ने शव को जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा मृतक यतेंद्र के पिता केशव ने बताया कि यतेंद्र उनका बड़ा बेटा था और 2020 से शोलाका स्टेशन पर ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत था। परिवार में एक छोटा भाई मनू चौधरी है जो अभी पढ़ाई कर रहा है। यतेंद्र ही घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था और अपने छोटे भाई की पढ़ाई का खर्च भी वही उठा रहा था। सर्दियों में रेलवे ट्रैक के क्रैक होने की संभावना के कारण ट्रैकमैन को रात में पटरियों की जांच करनी होती है। यतेंद्र अपनी ड्यूटी के दौरान इसी काम में लगा था जब यह हादसा हुआ। जीआरपी ने मृतक के पिता केशव और चाचा सुनील के बयान दर्ज कर धारा 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर