हरियाणा के पलवल में दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर होडल में शोलाका स्टेशन के निकट एक हादसा सामने आया। रात के समय रेलवे ट्रैक की जांच करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से 25 वर्षीय ट्रैकमैन यतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी होडल चौकी प्रभारी चंद्रपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक यतेंद्र गौतमबुद्धनगर (यूपी) का रहने वाला था। जीआरपी ने शव को जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा मृतक यतेंद्र के पिता केशव ने बताया कि यतेंद्र उनका बड़ा बेटा था और 2020 से शोलाका स्टेशन पर ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत था। परिवार में एक छोटा भाई मनू चौधरी है जो अभी पढ़ाई कर रहा है। यतेंद्र ही घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था और अपने छोटे भाई की पढ़ाई का खर्च भी वही उठा रहा था। सर्दियों में रेलवे ट्रैक के क्रैक होने की संभावना के कारण ट्रैकमैन को रात में पटरियों की जांच करनी होती है। यतेंद्र अपनी ड्यूटी के दौरान इसी काम में लगा था जब यह हादसा हुआ। जीआरपी ने मृतक के पिता केशव और चाचा सुनील के बयान दर्ज कर धारा 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हरियाणा के पलवल में दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर होडल में शोलाका स्टेशन के निकट एक हादसा सामने आया। रात के समय रेलवे ट्रैक की जांच करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से 25 वर्षीय ट्रैकमैन यतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी होडल चौकी प्रभारी चंद्रपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक यतेंद्र गौतमबुद्धनगर (यूपी) का रहने वाला था। जीआरपी ने शव को जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा मृतक यतेंद्र के पिता केशव ने बताया कि यतेंद्र उनका बड़ा बेटा था और 2020 से शोलाका स्टेशन पर ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत था। परिवार में एक छोटा भाई मनू चौधरी है जो अभी पढ़ाई कर रहा है। यतेंद्र ही घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था और अपने छोटे भाई की पढ़ाई का खर्च भी वही उठा रहा था। सर्दियों में रेलवे ट्रैक के क्रैक होने की संभावना के कारण ट्रैकमैन को रात में पटरियों की जांच करनी होती है। यतेंद्र अपनी ड्यूटी के दौरान इसी काम में लगा था जब यह हादसा हुआ। जीआरपी ने मृतक के पिता केशव और चाचा सुनील के बयान दर्ज कर धारा 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सांसद नवीन जिंदल बोले- लाडवा अब सीएम सिटी बन गया:बाकी दलों में मुख्यमंत्री के लिए लड़ाई थी, भाजपा में विकास को लेकर चर्चा
सांसद नवीन जिंदल बोले- लाडवा अब सीएम सिटी बन गया:बाकी दलों में मुख्यमंत्री के लिए लड़ाई थी, भाजपा में विकास को लेकर चर्चा कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा में आभार समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें सांसद नवीन जिंदल ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि लाडवा अब सीएम सिटी बन गया है। चुनाव में बाकी दलों में मुख्यमंत्री के लिए लड़ाई थी, लेकिन भाजपा में केवल विकास को लेकर चर्चा थी। उन्होंने कहा कि लाडवा को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए नायब सिंह सैनी के साथ मिलकर काम करेंगे। जल्द ही ऐसा प्लान तैयार किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र को विकसित बनाया जा सके। सांसद नवीन जिंदल ने कहा यह गौरव की बात है कि मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश से लाडवा विधानसभा को चुनाव लड़ने के लिए चुना। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मंच से एक ही बात कही थी कि हरियाणा की जनता जागरूक है। वो उसी को चुनेगी, जिसे केंद्र में चुना है। उन्होंने कहा कि 57 साल के इतिहास में केवल 1987 से 1989 तक का समय ऐसा था, जब केंद्र में कांग्रेस और प्रदेश में लोकदल की सरकार थी। उसके अलावा जिसकी सरकार केंद्र में रही, उसी की सरकार प्रदेश में रही। सांसद जिंदल ने कहा कि इस बार पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी है। इससे पहले सहयोगी दल के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और निजी स्वार्थों के चलते कई बार सहयोगी दल जनहित के उन कार्यों को पूरा नहीं होने देते, जो सरकार करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बाकी दलों में मुख्यमंत्री बनने के लिए लड़ाई थी, लेकिन भाजपा में केवल प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा थी। इस मौके पर पवन गर्ग, गणेश दत्त, राजकुमार सैनी, रविंद्र बंसल, रोहित गर्ग, पूनम सैनी, धीरज वालिया, विजय वधवा, शमशेर, श्याम लाल, गुरटेक धनौरा, जरनैल, पवन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, बलदेव कल्याण, मांगेराम शर्मा व रामकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
गुरूग्राम में राशन डिपो पर सीएम उडनदस्ते का छापा:जांच के दौरान कम मात्रा में मिला सामान, राशन नहीं देने की हुई थी शिकायत
गुरूग्राम में राशन डिपो पर सीएम उडनदस्ते का छापा:जांच के दौरान कम मात्रा में मिला सामान, राशन नहीं देने की हुई थी शिकायत गुरूग्राम में डिपो धारक विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर गरीब लोगों का राशन डकारने में लगे हुए हैं। जिले में ऐसे डिपो धारकों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके डिपो धारक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरुग्राम व खाद्य एवं पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम द्वारा डिपो धारक, थाना क्षेत्र न्यू कालोनी में रूपेश डिपो होल्डर के सभी गोदामों पर छापेमारी की गई। काफी मात्रा में कम मिला सामान छापेमारी के दौरान डिपो धारक रूपेश डिपो होल्डर के 4 पीओएस के रिकॉर्ड अनुसार 9365 किलोग्राम (93.65 क्विंटल) गेंहू मात्रा से कम, 650 किलोग्राम (6.50 क्विंटल) चीनी मात्रा से कम, 46190 किलोग्राम (461.90 क्विंटल) बाजरा मात्रा से कम व 3931 लीटर सरसों का तेल मात्रा से कम पाये गये। जिसकी बाजार के भाव के अनुसार कीमत लगभग 25 लाख रूपये है। जिसके बाद जिला खाद्य आपूर्ति विभाग गुरुग्राम द्वारा जांच करने के उपरांत उपरोक्त डिपो धारक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पहले भी हुई थी छापेमारी डीएसपी देवेन्द्र सिंह मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम ने बताया कि उनकी टीम को एक सूचना मिली की डिपो होल्डर रूपेश के डिपो पर गरीब लोगों को राशन ठीक प्रकार से नहीं बांटा जा रहा था ओर इसमें भारी अनियमितता होने का अनुमान था। इस सूचना पर छापेमारी के दौरान डिपो होल्डर रूपेश मौके पर हाजिर मिला तथा उसने अपने सामने राशन डिपो की भौतिक जांच पड़ताल करवााई। उक्त राशन डिपो होल्डर रूपेश पर पहले भी मुख्यमंत्री उडनदस्ता द्वारा छापेमारी की जा चुकी है।
पानीपत में राजस्थान का तस्कर पकड़ा:33.5 किलो चूरा पोस्त बरामद, बस में यात्री बनकर बैठा था आरोपी, 2 बॉक्स में छिपा रखा था
पानीपत में राजस्थान का तस्कर पकड़ा:33.5 किलो चूरा पोस्त बरामद, बस में यात्री बनकर बैठा था आरोपी, 2 बॉक्स में छिपा रखा था हरियाणा के पानीपत में गांव महराणा के पास हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो मधुबन, करनाल (HSNCB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यहां टीम ने बस में मादक पदार्थ ले जा रहे राजस्थान के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सवारी बनकर एक निजी स्लीपर बस में बैठा था। स्टोरेज स्पेस में उसने दो वजनदार गत्ते की पेटियां रखी थी। जिसमें 33 किलो 490 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ है। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में HSNCB यूनिट करनाल के ASI दिनेश कुमार ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ पानीपत गोहाना रोड स्थित महराणा गांव के पास मौजूद थे। वहां उन्होंने एक निजी स्लीपर बस नंबर NL02B3899 को रुकवाया। झुंझनु का रहने वाला बस में चालक कृष्ण कुमार निवासी दरेण कॉलोनी जिला जयपुर, राजस्थान व परिचालक संदीप निवासी गांव भगीणा, जिला झुंझनु मौजूद था। जिनकी मौजूदगी में पूरी बस को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बस के नीचे बाई तरफ पिछले टायर के पास स्टोरेज स्पेस से गत्ते की दो वजनदार पेटियां मिली। बस की सीट नंबर 7 पर बैठा था आरोपी जिसमें मादक पदार्थ होने का शक हुआ। पूछताछ में चालक व परिचालक ने बताया कि यह सामान बस में सीट नंबर 7 पर बैठै व्यक्ति का है। इसके बाद बस में बैठे उक्त व्यक्ति को बस से नीचे उतारा और पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपनी पहचान दुरगेश पुत्र बालु लाल निवासी गांव बोहेड़ा, तहसील बड़ी सादड़ी, चितोढ़गढ राजस्थान के रूप में बताई। इसके बाद उक्त पेटियों को चेक किया, तो उसमें मादक पदार्थ डोडा चुरापोस्त होने का संदेह हुआ। जिसके बाद HSNCB डीएसपी सतीश वत्स को सूचित किया गया। सूचना पर वे भी मौके पर पहुंचे। पेटियों का वजन किया गया। जिसमें एक पेटी में 16 किलो 990 ग्राम और दूसरी पेटी में 16 किलो 500 ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद हुआ। कुल मिलाकर 33 किलो 490 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुई है।