हिसार मे युवती ने रॉन्ग साइड में दौड़ाई कार, VIDEO:स्कूटी और गाड़ी को मारी टक्कर; परिवार के 3 लोग घायल

हिसार मे युवती ने रॉन्ग साइड में दौड़ाई कार, VIDEO:स्कूटी और गाड़ी को मारी टक्कर; परिवार के 3 लोग घायल

हरियाणा के हिसार के सेक्टर 14 में एक युवती ने रॉन्ग साइड (गलत दिशा) में कार चलाते हुए एक स्कूटी और दूसरी कार को टक्कर मार दी। हादसे में एक परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शिकायत के बाद युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है। जानकारी अनुसार पीएलए निवासी तनीष आहुजा शाम को पौने सात बजे अपनी क्रेटा कार में दादी रामदीती और मां रिम्पी आहुजा के साथ सेक्टर 14 पार्ट-2 की तरफ जा रहे थे। जब वे सर्वेश अस्पताल के सामने पहुंचे, तभी सेक्टर 14 की तरफ से एक टोयोटा वैरिस कार तेज गति से आई। इस कार ने पहले एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी और फिर गलत दिशा में चलते हुए तनीष की कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रेटा कार के दोनों एयरबैग खुल गए। हादसे में तनीष की दादी रामदीती के चेहरे और दाएं बाजू पर गंभीर चोटें आईं। साथ ही तनीष और उनकी मां रिम्पी आहुजा भी घायल हुए। शिकायतकर्ता तनीष के अनुसार, टक्कर मारने वाली युवती नशे में लग थी। मामले की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने मंगलवार रात को आरोपी युवती के खिलाफ धारा 281, 125A और 324(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के हिसार के सेक्टर 14 में एक युवती ने रॉन्ग साइड (गलत दिशा) में कार चलाते हुए एक स्कूटी और दूसरी कार को टक्कर मार दी। हादसे में एक परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शिकायत के बाद युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है। जानकारी अनुसार पीएलए निवासी तनीष आहुजा शाम को पौने सात बजे अपनी क्रेटा कार में दादी रामदीती और मां रिम्पी आहुजा के साथ सेक्टर 14 पार्ट-2 की तरफ जा रहे थे। जब वे सर्वेश अस्पताल के सामने पहुंचे, तभी सेक्टर 14 की तरफ से एक टोयोटा वैरिस कार तेज गति से आई। इस कार ने पहले एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी और फिर गलत दिशा में चलते हुए तनीष की कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रेटा कार के दोनों एयरबैग खुल गए। हादसे में तनीष की दादी रामदीती के चेहरे और दाएं बाजू पर गंभीर चोटें आईं। साथ ही तनीष और उनकी मां रिम्पी आहुजा भी घायल हुए। शिकायतकर्ता तनीष के अनुसार, टक्कर मारने वाली युवती नशे में लग थी। मामले की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने मंगलवार रात को आरोपी युवती के खिलाफ धारा 281, 125A और 324(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर