स्वास्थ्य मंत्री आरती बोलीं- HMPV वायरस से घबराएं नहीं:कोविड जैसी महामारी से जीत चुके, सामूहिक विवाह में शिरकत करने पहुंची थी रेवाड़ी

स्वास्थ्य मंत्री आरती बोलीं- HMPV वायरस से घबराएं नहीं:कोविड जैसी महामारी से जीत चुके, सामूहिक विवाह में शिरकत करने पहुंची थी रेवाड़ी

रेवाड़ी में श्री श्याम समिति ट्रस्ट द्वारा 22वां सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य स्वास्थ्य मंत्री आरती राव शिरकत करने पहुंची। मंत्री आरती सिंह राव ने HMPV वायरस को लेकर लोगों को आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि इस वायरस से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आरती राव ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सर्दी के मौसम में खांसी-जुकाम आम बात है और हरियाणा एचएमटी वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने याद दिलाया कि राज्य कोविड जैसी गंभीर महामारी से भी सफलतापूर्वक लड़ चुका है। सभी अस्पतालों में आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दवाओं की उपलब्धता के बारे में बोलते हुए मंत्री ने बताया कि निजी अस्पतालों में पेरासिटामोल सहित अन्य आवश्यक दवाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए अस्पतालों में अधिक इस्तेमाल होने वाली दवाओं की सूची तैयार की जा रही है। कार्यक्रम में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के 22वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची आरती राव ने संस्था को 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने रेवाड़ी के माजरा में निर्माणाधीन एम्स के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि जल्द ही वहां ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएंगी। रेवाड़ी में श्री श्याम समिति ट्रस्ट द्वारा 22वां सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य स्वास्थ्य मंत्री आरती राव शिरकत करने पहुंची। मंत्री आरती सिंह राव ने HMPV वायरस को लेकर लोगों को आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि इस वायरस से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आरती राव ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सर्दी के मौसम में खांसी-जुकाम आम बात है और हरियाणा एचएमटी वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने याद दिलाया कि राज्य कोविड जैसी गंभीर महामारी से भी सफलतापूर्वक लड़ चुका है। सभी अस्पतालों में आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दवाओं की उपलब्धता के बारे में बोलते हुए मंत्री ने बताया कि निजी अस्पतालों में पेरासिटामोल सहित अन्य आवश्यक दवाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए अस्पतालों में अधिक इस्तेमाल होने वाली दवाओं की सूची तैयार की जा रही है। कार्यक्रम में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के 22वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची आरती राव ने संस्था को 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने रेवाड़ी के माजरा में निर्माणाधीन एम्स के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि जल्द ही वहां ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएंगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर