हिमाचल में इनकम टैक्स की रेड:कैपटेब बायोटेक बद्दी में सुबह 6.30 बजे पहुंची टीम, टैक्स में अनियमितताएं बरतने का आरोप

हिमाचल में इनकम टैक्स की रेड:कैपटेब बायोटेक बद्दी में सुबह 6.30 बजे पहुंची टीम, टैक्स में अनियमितताएं बरतने का आरोप

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। झाड़माजरी स्थित कैपटेब बायोटेक यूनिट-2 में आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह साढ़े 6 बजे अचानक दबिश दी। IT टीम की इस कार्रवाई से बद्दी के उद्योगपतियों में​​​​​​ हड़कंप मच गया। IT टीम की प्लांट नंबर-125 में रेड अभी भी जारी है। किसी को भी फैक्ट्री के अंदर जाने व बाहर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। टैक्स में अनियमित्ताएं बरतने का आरोप सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टैक्स में कथित अनियमितताओं की शिकायत के बाद यह छापेमारी की गई है। आयकर विभाग की टीम कंपनी के वित्तीय दस्तावेजों के साथ-साथ दवाओं के रिकॉर्ड भी बारीकी से जांच कर रही है। टीम हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है। फार्मास्युटिकल सेक्टर में यह छापेमारी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के दूसरे उद्योगपतियों भी सतर्क हो गए है। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। झाड़माजरी स्थित कैपटेब बायोटेक यूनिट-2 में आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह साढ़े 6 बजे अचानक दबिश दी। IT टीम की इस कार्रवाई से बद्दी के उद्योगपतियों में​​​​​​ हड़कंप मच गया। IT टीम की प्लांट नंबर-125 में रेड अभी भी जारी है। किसी को भी फैक्ट्री के अंदर जाने व बाहर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। टैक्स में अनियमित्ताएं बरतने का आरोप सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टैक्स में कथित अनियमितताओं की शिकायत के बाद यह छापेमारी की गई है। आयकर विभाग की टीम कंपनी के वित्तीय दस्तावेजों के साथ-साथ दवाओं के रिकॉर्ड भी बारीकी से जांच कर रही है। टीम हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है। फार्मास्युटिकल सेक्टर में यह छापेमारी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के दूसरे उद्योगपतियों भी सतर्क हो गए है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर