हरियाणा के दिग्गज नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुट गए हैं। हरियाणा के सीएम नायब सैनी बुधवार को दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम के नामांकन में शामिल हुए। वहां उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह बीजेपी के उम्मीदवारों को वोट दें। इस दौरान सीएम ने कहा, इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने वाली भाजपा की सरकार दिल्ली में बनने जा रही है। लोगों ने झूठ का शासन देख लिया है। ईमानदारी के नाम पर वोट लिए, काम के नाम पर वोट लिए, लेकिन न तो अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी दिखाई दी और न ही जिन कामों के वादे किए थे वो सबके सामने आए। अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोलकर पिछले 10 सालों में लोगों को लगातार बरगलाने और उनका शोषण करने का काम किया है। दिल्ली को नहीं मिल रहा केंद्रीय योजनाओं का लाभ सीएम ने कहा, हरियाणा की जीत में दिल्ली के लोगों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। दिल्ली में भी कमल का फूल खिलेगा। दिल्ली की जनता को (केंद्र सरकार की योजनाओं का) कोई लाभ नहीं मिल रहा है। जनता सब देख रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग होशियार हैं, उन्हें पता है कि दिल्ली का विकास तभी हो सकता है, जब केंद्र में जिसकी सरकार होगी, उसी की सरकार दिल्ली में भी बनाएंगे। खट्टर ने भी संभाली चुनावी कमान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी दिल्ली चुनाव प्रचार में उतर गए हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान इंडिया गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “इस (INDIA) गठबंधन का कोई आधार नहीं है। दिल्ली से पहले भी जिन चुनावों में ये गठबंधन चुनाव लड़ा, वहां भी इसका कोई असर देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा, भाजपा एक मजबूत पार्टी है और हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे। हरियाणा के नेता दिल्ली चुनाव में एक्टिव 27 साल से सरकार बनाने की कोशिश में जुटी BJP के लिए दिल्ली में हरियाणा BJP के सारे नेता वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, CM नायब सैनी के अलावा तमाम मंत्री, विधायक और सांसद भी शामिल हैं। भाजपा ने कुछ नेताओं को इलाके भी बांट दिए हैं। वहीं सरकार और संगठन चला चुके कुछ नेताओं का चुनाव की रणनीति बनाने में इस्तेमाल होगा। जिसमें केंद्रीय मंत्री खट्टर का प्रमुख नाम है। खास बात यह है कि प्रदेश की 2 महिला मंत्री भी सांसद माता और केंद्रीय राज्य मंत्री पिता के साथ दिल्ली में वोट मांगेंगी। इनमें से किरण चौधरी ऐसी राज्यसभा सांसद हैं, जो दिल्ली से चुनाव जीतने के साथ विधानसभा की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। दिल्ली में हरियाणा के नेताओं की अहम भूमिका क्यों? ऐसा इसलिए, क्योंकि दिल्ली हरियाणा से सटा हुआ है। इसके गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे जिले सीधे दिल्ली से जुड़े हुए हैं। यहां से नौकरीपेशा से लेकर बिजनेसमैन का दिल्ली से गुरुग्राम या फरीदाबाद आना-जाना लगा रहता है। इसके अलावा प्रदेश के 12 जिले दिल्ली NCR में आते हैं। ऐसे में कुछ लोगों से यहां के भाजपा नेताओं के पर्सनल रिलेशन भी हैं। हरियाणा के दिग्गज नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुट गए हैं। हरियाणा के सीएम नायब सैनी बुधवार को दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम के नामांकन में शामिल हुए। वहां उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह बीजेपी के उम्मीदवारों को वोट दें। इस दौरान सीएम ने कहा, इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने वाली भाजपा की सरकार दिल्ली में बनने जा रही है। लोगों ने झूठ का शासन देख लिया है। ईमानदारी के नाम पर वोट लिए, काम के नाम पर वोट लिए, लेकिन न तो अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी दिखाई दी और न ही जिन कामों के वादे किए थे वो सबके सामने आए। अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोलकर पिछले 10 सालों में लोगों को लगातार बरगलाने और उनका शोषण करने का काम किया है। दिल्ली को नहीं मिल रहा केंद्रीय योजनाओं का लाभ सीएम ने कहा, हरियाणा की जीत में दिल्ली के लोगों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। दिल्ली में भी कमल का फूल खिलेगा। दिल्ली की जनता को (केंद्र सरकार की योजनाओं का) कोई लाभ नहीं मिल रहा है। जनता सब देख रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग होशियार हैं, उन्हें पता है कि दिल्ली का विकास तभी हो सकता है, जब केंद्र में जिसकी सरकार होगी, उसी की सरकार दिल्ली में भी बनाएंगे। खट्टर ने भी संभाली चुनावी कमान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी दिल्ली चुनाव प्रचार में उतर गए हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान इंडिया गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “इस (INDIA) गठबंधन का कोई आधार नहीं है। दिल्ली से पहले भी जिन चुनावों में ये गठबंधन चुनाव लड़ा, वहां भी इसका कोई असर देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा, भाजपा एक मजबूत पार्टी है और हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे। हरियाणा के नेता दिल्ली चुनाव में एक्टिव 27 साल से सरकार बनाने की कोशिश में जुटी BJP के लिए दिल्ली में हरियाणा BJP के सारे नेता वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, CM नायब सैनी के अलावा तमाम मंत्री, विधायक और सांसद भी शामिल हैं। भाजपा ने कुछ नेताओं को इलाके भी बांट दिए हैं। वहीं सरकार और संगठन चला चुके कुछ नेताओं का चुनाव की रणनीति बनाने में इस्तेमाल होगा। जिसमें केंद्रीय मंत्री खट्टर का प्रमुख नाम है। खास बात यह है कि प्रदेश की 2 महिला मंत्री भी सांसद माता और केंद्रीय राज्य मंत्री पिता के साथ दिल्ली में वोट मांगेंगी। इनमें से किरण चौधरी ऐसी राज्यसभा सांसद हैं, जो दिल्ली से चुनाव जीतने के साथ विधानसभा की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। दिल्ली में हरियाणा के नेताओं की अहम भूमिका क्यों? ऐसा इसलिए, क्योंकि दिल्ली हरियाणा से सटा हुआ है। इसके गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे जिले सीधे दिल्ली से जुड़े हुए हैं। यहां से नौकरीपेशा से लेकर बिजनेसमैन का दिल्ली से गुरुग्राम या फरीदाबाद आना-जाना लगा रहता है। इसके अलावा प्रदेश के 12 जिले दिल्ली NCR में आते हैं। ऐसे में कुछ लोगों से यहां के भाजपा नेताओं के पर्सनल रिलेशन भी हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रेवाड़ी में ट्राले की टक्कर से व्यक्ति की मौत:दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पैदल जा रहा था, आधार कार्ड से हुई पहचान, आरोपी ड्राइवर फरार
रेवाड़ी में ट्राले की टक्कर से व्यक्ति की मौत:दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पैदल जा रहा था, आधार कार्ड से हुई पहचान, आरोपी ड्राइवर फरार हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्राले ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से हुई। कसौला थाना पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव ढाणी सांतो निवासी महेश कुमार ने बताया कि वह दिल्ली-जयपुर हाईवे के पास एक निजी कंपनी में काम करता है। वह असाही पुल के पास खड़ा था। तभी उसकी आंखों के सामने पैदल चल रहे व्यक्ति को दिल्ली से जयपुर जा रहे तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी। बाइक से आरोपी का पीछा कर पकड़ने की कोशिश की हादसे के तुरंत बाद ही उसने अपनी बाइक स्टार्ट कर ट्रॉली का पीछा किया। ट्रॉली चालक तो नहीं पकड़ा जा सका, लेकिन उसने उसका रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लिया। इसके बाद वह वापस मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद कसौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेब से आधार कार्ड मिला महेश के मुताबिक, मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला। जिसके आधार पर उसकी पहचान बावल के वार्ड नंबर-9 निवासी महेंद्र के रूप में हुई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं महेश की शिकायत पर आरोपी ट्रॉला चालक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
रोहतक में गर्मी से सब्जियों के दाम 2-3 गुना बढ़े:हफ्ते भर में टमाटर 20 से 40 हुआ, शिमला मिर्च के भाव 60-70 रुपए तक पहुंचा
रोहतक में गर्मी से सब्जियों के दाम 2-3 गुना बढ़े:हफ्ते भर में टमाटर 20 से 40 हुआ, शिमला मिर्च के भाव 60-70 रुपए तक पहुंचा गर्मी के चलते रोहतक में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे रसोई का बजट भी बिगड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। फिलहाल कुछ सब्जियों के दाम 2 से 3 गुना बढ़ गए हैं। एक सप्ताह पहले जो टमाटर 20 रुपए किलो बिक रहा था, वह अब 40 रुपए किलो पर पहुंच गया है। शिमला मिर्च की बात करें तो 15-20 रुपए किलो बिकने वाली शिमला मिर्च 60-70 रुपए किलो पर पहुंच गई है। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से पार पहुंच चुका है। गर्मी का प्रभाव अब फल और हरी सब्जियों पर भी पड़ रहा है। गर्मी के कारण सब्जियां खेतों में ही खराब हो रही है। सब्जियों की डिमांड बढ़ने के कारण और सप्लाई कम होने की वजह से कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है। सब्जियों के दाम बढ़ने का असर यह है कि लोगों ने सब्जियों की कम मात्रा भी खरीदनी आरंभ कर दी है। सप्ताहभर में बदले सब्जियों के रेट
सब्जी सप्ताहभर पहले रेट अब रेट
आलू 17-18 और अब 24-25
टमाटर 20 और अब 40
खीरा 10-12 और अब 20-22
शिमला मिर्च 15-20 और अब 60-70
प्याज 20-22 और अब 24-25
लहसून 200 और अब 350
नींबू 80-90 और अब 150
नोट – सभी भाव रुपए प्रति किलो के हिसाब से हैं। दो-तीन गुना बढ़ी सब्जियों की कीमत
सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सोनू छाबड़ा ने बताया इस बार गर्मी अधिक है और बारिश भी नहीं हुई। जिसके कारण पैदावार भी कम है। जिससे सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। यहां मंडी में भी आवक कम हो रखी है। अगर अब बारिश होती है तो भी सब्जियों को नुकसान ही होगा। हालांकि गर्मी में प्याज की कीमतों पर अधिक असर नहीं पड़ा। अन्य सब्जियां दो से तीन गुना तक बढ़ गई।
पलवल में ट्रांसफार्मर पर भिड़े BJP प्रधान-जेई:वायरल ऑडियो में एक-दूसरे को चैलेंज; पुलिस थाने में शिकायत, बिजली कर्मियों का प्रदर्शन
पलवल में ट्रांसफार्मर पर भिड़े BJP प्रधान-जेई:वायरल ऑडियो में एक-दूसरे को चैलेंज; पुलिस थाने में शिकायत, बिजली कर्मियों का प्रदर्शन हरियाणा के पलवल में बिजली निगम के जेई ने भाजपा के जिलाध्यक्ष पर फोन पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी है। ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष व बिजली विभाग के जेई के बीच बातचीत के दौरान कहासुनी का ऑडियो वायरल हो रहा है। मामला करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा है। बिजली कर्मचारियों ने सोमवार को धरना दिया और प्रदर्शन किया। पलवल सिटी थाना में बिजली निगम के जेई पवन ने कहा है कि 11 अक्टूबर को उसके पास भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह का फोन आया। फोन पर अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जेई ने कहा कि यदि उसके साथ कोई हादसा होता है तो उसके जिम्मेदार भाजपा जिला अध्यक्ष होंगे। उन्होंने अपनी शिकायत के साथ उनकी और जिला अध्यक्ष के बीच हुई बातचीत की ऑडियो भी पुलिस को दी है। वायरल ऑडियो में ये…
भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया जेई पवन के पास फोन करते हैं। कहते हैं जेई साहब जिला अध्यक्ष बोल रहा हूं, तो जेई साहब कहते है कि कहां से बोल रहे हो। दूसरी तरफ से आवाज आती है भाई चरण सिंह तेवतिया बोल रहा हूं भाजपा जिलाध्यक्ष, तभी दूसरी तरफ से आवाज आती है बोलो। तेवतिया कहते हैं कि आप कौन बोल रहे हो, तभी दूसरी तरफ से आवाज आती है, पवन बोल रहा हूं, जेई जी। भाजपा अध्यक्ष तेवतिया कहते हैं पहले तो भइया तू बोलने की तमीज सीख ले, मुझे लगता है तूम जेई बेलगाम हो रहे हो। जिस पर जेई कहता है आप क्या कहना चाह रहे हो। तभी जिलाध्यक्ष कहते है कि भीकू नंगला गांव में एक ट्रांसफॉर्मर पास हुआ है, उसे लगवा दो। इस पर जेई पवन जवाब देता सुनाई दे रहा है कि सुन मेरी बात तेवतिया साहब आप चाहे कुछ भी लग रहे हो,जो बोल रहे हो। मैं कुछ भी नहीं लगवाता, जो आपको करना है वो कर लेना। जेई की चुनौती पर भड़के अध्यक्ष जेई के इस जवाब पर जिलाध्यक्ष भड़क जाते हैं और जेई का इलाज करने की बात कहते हैं। इस पर जेई कहते है यदि मर्द का बच्चा है तो उसका इलाज कर दें। इसके बाद तेवतिया जेई को जूतों से मारने की बात कहते हैं और फोन कट जाता है। जेई के समर्थन में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन जेई के समर्थन में सोमवार को बिजली कर्मचारियों ने सब यूनिट प्रधान रणधीर तेवतिया की अध्यक्षता में धरना देकर प्रदर्शन किया। इसका संचालन सब यूनिट सचिव जसबीर सिंह ने किया। ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य उप प्रधान जितेंद्र तेवतिया व यूनिट प्रधान राज कुमार ने कहा कि उनके द्वारा उपमंडल अधिकारी को मांग पत्र दिया गया था, जिस पर आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। सुविधा के बिना कैसे बदल दें ट्रांसफॉर्मर भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा फीडर इंचार्ज पवन के साथ गाली गलौज करने, जूते से मारने की धमकी दी गई। जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है, जो कि बिल्कुल भी ठीक नहीं है। बिजली मंत्री अनिल विज ने ग्रामीण क्षेत्र में दो व शहरी क्षेत्र में एक घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदलने का दबाब बनाया हुआ है, जबकि उनके पास कोई सुविधा नहीं है। धरना-प्रदर्शन को संबोधित करने वालों में यूनिट प्रेस सचिव मनोज डागर, मेवाराम, देशराज जाखड़, जितेंद्र छपरोला, किशन मोहन, प्रवीण तेवतिया, धर्मेंद्र सिंह, सूबे सिंह व ओमप्रकाश आदि कर्मचारी नेता शामिल थे।