नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 16 जनवरी दिन गुरुवार है… हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रॉमा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं। पढ़िए क्या कुछ है, आपके काम की बातें… शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर- हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं। नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 16 जनवरी दिन गुरुवार है… हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रॉमा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं। पढ़िए क्या कुछ है, आपके काम की बातें… शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर- हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
पिता की हत्या के बाद माफी मांगने अजमेर गया था आरोपी बेटा दानिश, गुड्डू कलीम हत्याकांड में खुलासा
पिता की हत्या के बाद माफी मांगने अजमेर गया था आरोपी बेटा दानिश, गुड्डू कलीम हत्याकांड में खुलासा <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Guddu Kaleem Murder Case Update:</strong> उज्जैन के पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की हत्या के मामले में फरार उसके पुत्र दानिश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अजमेर में दरगाह पर माफी मांगने पहुंचा था. पुलिस ने उसे शाजापुर जिले के झोंकर से गिरफ्तार किया है. उसके साथ वारदात में लिप्त सोहराब को भी पुलिस ने पकड़ लिया है.<br /><br />उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि 11 अक्टूबर 2024 को नीलगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत वजीर पार्क कालोनी में पूर्व पार्षद गुड्डू उर्फ कलीम पिता वजीर खान 60 साल की उसके निवास पर सुबह करीब 4.30 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सिर में गोली मारकर सोते समय हत्या कर दी गई. <br />
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>🔹उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पूर्व पार्षद गुड्डू उर्फ कलीम की हत्या के मुख्य आरोपीयो को किया गिरफ्तार<br />🔹मृतक के छोटे बेटे आरोपी दानिश व साथी आरोपी सोहराब लाला को लिया हिरासत में<br />🔹अन्य अभियुक्तगण नासिर लाला, जफर उर्फ मोनू तथा अकरम भी पुलिस अभिरक्षा में<br />🔹अभियुक्त समीर फरार। <a href=”https://t.co/OYhE4tSSD0″>pic.twitter.com/OYhE4tSSD0</a></p>
— SP UJJAIN (@SP_Ujjain) <a href=”https://twitter.com/SP_Ujjain/status/1847322493792444492?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 18, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<strong>आरोपियों के अजमेर होने की मिली थी सूचना</strong><br />पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आगे कहा कि उज्जैन पुलिस द्वारा तत्काल कारवाई करते हुए चंद घंटो में हत्याकांड का खुलासा कर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया था. प्रकरण के गुड्डू कलीम का पुत्र आरोपी दानिश और उसका दोस्त सोहराब घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे. फरार आरोपियों के अजमेर राजस्थान में होने के बारे में जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम को अजमेर राजस्थान रवाना किया गया. जहां पर लगातार टीम द्वारा तलाश करने पर आरोपी एक मोबाइल की दुकान के कैमरे फुटेज में दिखाई दिए.<br /><br />प्रदीप शर्मा ने कहा कि मोबाइल दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों का स्वयं का दोस्त होना बताया. आरोपियों द्वारा स्वयं के खर्चे हेतु उधार रुपये की मांग की उक्त व्यक्ति द्वारा पैसे नहीं होने का बोलकर इंकार करने पर दोनों आरोपियों ने इंदौर–मक्सी की तरफ जाने के बारे में बताया.<br /><br /><strong>हत्यारे बेटे से पूछताछ के बाद हुए खुलासे</strong><br />थाना नीलगंगा की टीम द्वारा लगातार फरार आरोपी दानिश एवं सोहराब के संबंध में मिलने के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई. जिस पर आज आरोपियों के झोंकर, मक्सी जिला शाजापुर के पास पसलाबद डैम के पास होने की जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस टीम द्वारा आरोपी दानिश व सोहराब को घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की कार सहित अभिरक्षा में लिया गया. आरोपियों से मृतक गुडड् उर्फ कलीम की हत्या का प्रयास और हत्या कारित करने में प्रयुक्त हथियारों के संबंध में पूछताछ जारी है. <br /><br /><strong>आरोपियों से की जा रही है पूछताछ</strong> <br />आरोपीगण से पूछताछ के बाद अन्य अभियुक्तगण नासिर लाला, जफर उर्फ मोनू और अकरम खान द्वारा पूर्व से हत्या के षडयंत्र में शामिल होने, फरार आरोपियों को संश्रय दिये जाने एवं फरारी काटने में सहयोग देने के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर उपरोक्त को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अन्य आरोपी समीर पिता शहाबुद्दीन द्वारा निवासी झोंकर मक्सी द्वारा भी संश्रय देने व फरारी में सहयोग देने के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है, जिसकी तलाश जारी है.<br /><br /><strong>चार आरोपी खा रहे हैं जेल की हवा</strong><br />पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रकरण में घटना वाले दिन पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए गुड्डू उर्फ कलीम की षड्यंत्र पूर्वक हत्या करने वाले आरोपियों ने उसकी पत्नी निलोफर, बड़ा लड़का आसिफ उर्फ मिन्टु, दोस्त जावेद और अभिषेक खान उर्फ इमरान की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है. अभी फरार आरोपी की तलाश जारी है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”व्यापमं घोटाले का खुलासा करने वाले आनंद राय कांग्रेस में शामिल, जानें क्या बोले PCC चीफ जीतू पटवारी?” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/vyapam-scam-whistleblower-dr-anand-rai-joins-congress-jitu-patwari-reaction-2806732″ target=”_self”>व्यापमं घोटाले का खुलासा करने वाले आनंद राय कांग्रेस में शामिल, जानें क्या बोले PCC चीफ जीतू पटवारी?</a></strong></div>
साइंटिस्ट की पत्नी की 4 नहीं…6 दिन पहले हुई मौत:गोरखपुर में बेटा बोला-मां सिर के बल गिरकर मर गई; मैं घबराकर तब से बाहर बैठा हूं
साइंटिस्ट की पत्नी की 4 नहीं…6 दिन पहले हुई मौत:गोरखपुर में बेटा बोला-मां सिर के बल गिरकर मर गई; मैं घबराकर तब से बाहर बैठा हूं गोरखपुर में ‘भाभा रिसर्च इंस्टीट्यूट’ के वैज्ञानिक राम मिलन की पत्नी रीता की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आइ है। पत्नी की बात 4 दिन नहीं, बल्कि 6 दिन पहले हुई थी। पुलिस अब तक जिसे हादसा समझ रही थी। लेकिन, अब हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस कहना है कि अगर परिजन आगे नहीं आते हैं, तब मामले का खुद संज्ञान लेकर FIR दर्ज करेगी। वहीं, वैज्ञानिक ने भी हत्या की आंशका की जताई। कहा कि लेकिन मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता है। मेरे घर में तीन कैमरे लगे हैं। उसी में चेक करके देखूंगा कोई और तो नहीं आया था। वैज्ञानिक बोले-मेरा बेटा लाश देखकर घबरा गया
SP नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के साथ मंगलवार को वैज्ञानिक राममिलन भी गए थे। वैज्ञानिक ने मीडिया से बातचीत में बताया-3 दिसंबर को उनकी पत्नी से बात नहीं हो पा रही थी। इसके बाद बेटे को फोन किया, तो उसका भी मोबाइल बंद था। साली ज्ञानती देवी को मैंने भेजा। उन्हें बेटा मंदिर पर बैठा मिला। बेटे के साथ वह आईं और ताला खोला, तो देखा पत्नी किचन में मरी पड़ी है। सूचना पर मैं यहां आया हूं। उन्होंने बताया कि जब मैं बेटे से बात की तो वो बोला कि दोपहर बाद करीब 3:30 बजे वह सोकर उठा तो मम्मी को बुलाया। जब कोई आवाज नहीं आई तो ढूंढते हुए किचन में पहुंचा। वह वहां गिरी थीं और खून निकल रहा था। उन्हें उठाने की कोशिश की तो सांस नहीं चल रही थी, जिससे वह घबराकर बिना किसी को बताए ताला बंद कर भाग गया। जो स्थिति है, उसे देखकर लग रहा है कि पत्नी की मौत गिरने से नहीं हो सकती। लेकिन, मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता। वह उसकी मां हैं। मेरे घर में तीन कैमरे लगे हैं। उसी से स्पष्ट होगा कि घर में और कौन घुसा था। पहले नजर पूर मामले पर 6 दिसंबर को पुलिस को मिली लाश
कुशीनगर के रहने वाले राम मिलन चेन्नई में भाभा रिसर्च इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट साइंटिस्ट हैं। चार साल पहले उन्होंने पिपराइच थानाक्षेत्र में जंगल धूषण के पास सुशांत सिटी में जमीन लेकर मकान बनवाया था। उनकी पत्नी रीता, बेटा मोहित यहीं रहते हैं। बेटी ऋचा लखनऊ से MBBS करती है। बाहर होने के कारण राममिलन करीब रोज ही अपनी पत्नी व बेटे का हालचाल लेते थे। 3 दिसंबर की शाम को उन्होंने बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई। उन्होंने कुछ दिन बाद अपनी साली ज्ञानती को घर भेजा। ज्ञानती पहुंची, तो घर पर ताला बंद था। उनका बेटा मोहल्ले के पास मंदिर में बैठा मिला था। ज्ञानती ने राम मिलन की बेटे से बात कराई थी। उसके बाद राम मिलन 6 दिसंबर को गोरखपुर घर पहुंच गए। पुलिस के साथ घर का ताला खोला गया, तो पत्नी की लाश किचन में फर्श पर पड़ी थी। वह सिर के बल गिरी थी। हर तरफ खून ही खून पसरा था। जब जानिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या लिखा
राममिलन का बेटा यह बता रहा था कि 4 दिन पहले मम्मी गिर गई थी। पास जाकर देखा तो सांस नहीं चल रही थी। वह घबरा कर भाग गया। लेकिन, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 6 दिन पहले मौत की संभावना जताई गई है। यही कारण था कि जब लाश मिली तो वह सड़ चुकी थी। पुलिस इस मामले को काफी गंभीर मान रही है। इसी को लेकर जांच आगे बढ़ रही है। बेटे से पूछताछ की गई। लेकिन, वो बार-बार एक बात की रट लगाए है। मां सिर पर गिर गईं। लेकिन मैं घबराकर बाहर बैठा। परिजन केस दर्ज नहीं कराएंगे तो पुलिस कराएगी FIR
मामले में परिजन केस दर्ज नहीं कराते हैं, तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कर विवेचना कर सकती है। मामले में यही होने की संभावना है। मौके की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी भारी चीज से प्रहार किया गया हो। हालांकि घर की जांच में ऐसा कोई हथियार या सामान बरामद नहीं हुआ है। CBI बोर्ड में पढ़ता था बेटा
बेटा मोहित पास के ही एक CBI बोर्ड स्कूल में इंटर का छात्र था। स्कूल में उसे अच्छे विद्यार्थी के रूप में नहीं देखा जाता था। स्कूल से जुड़े एक व्यक्ति ने दावा किया कि घर से फीस मिलने के बाद कभी-कभी वह समय से जमा नहीं करता था। उसकी पढ़ाई को लेकर चिंतित रहती थीं। मायके में हुआ अंतिम संस्कार
सोमवार की रात को ही परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार महिला के मायके पिपराइच स्थित ताज पिपरा गांव में किया गया। इस समय पूरा परिवार वहीं है। कोई इस मामले में बात करने को तैयार नहीं है।
पाकिस्तान से फाजिल्का भेजा गया लोडेड आईडी बम:ड्रोन के जरिए डिलीवरी, बैटरियां और टाइमर भी बरामद; स्टेट स्पेशल सेल की जांच जारी
पाकिस्तान से फाजिल्का भेजा गया लोडेड आईडी बम:ड्रोन के जरिए डिलीवरी, बैटरियां और टाइमर भी बरामद; स्टेट स्पेशल सेल की जांच जारी फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में ड्रोन के जरिए भेजा गया आईईडी बम बरामद हुआ है। RDX से भरी इस खेप में बम के साथ बैटरियां और टाइमर भी हैं। बम जब बीएसएफ को मिला तो उसे बरामद करने के बाद स्टेट स्पेशल सेल को सौंप दिया गया है। इसके बाद वे मामले की जांच कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार फाजिल्का के अबोहर सेक्टर के भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र बहादुर के पास ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। इसकी जानकारी बीएसएफ को मिली तो बीएसएफ ने जब इलाके की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान इलाके से एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद हुआ है। टिन के डिब्बे में मिला 1 किलो आरडीएक्स दरअसल एक टिन का डिब्बा मिला है जिसमें करीब एक किलो आरडीएक्स भरा हुआ है। जिसके साथ बैटरियां और टाइमर भी हैं। बीएसएफ द्वारा इसकी बरामदगी के बाद इसे फाजिल्का के स्टेट स्पेशल सेल थाने को सौंप दिया गया है। वे मामले की आगे की जांच कर रहे हैं कि आखिर यह बम पाकिस्तान से भारत क्यों भेजा गया था।