महाकुंभ का चौथा दिन, 10 देशों से पहुंचे मेहमान:’संस्कृति का महाकुंभ’ का होगा शुभारंभ, बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन देंगे प्रस्तुति

महाकुंभ का चौथा दिन, 10 देशों से पहुंचे मेहमान:’संस्कृति का महाकुंभ’ का होगा शुभारंभ, बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन देंगे प्रस्तुति

महाकुंभ का गुरुवार को चौथा दिन है। रात में 10 देशों से अंतरराष्ट्रीय टीम के 21 सदस्य संगम में डुबकी लगाने के लिए अरैल टेंट सिटी पहुंचे। यहां इनका चंदन लगाकर स्वागत किया गया। 16 जनवरी से 24 फरवरी तक संस्कृति का महाकुंभ होगा। मुख्य मंच गंगा पंडाल का होगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा यमुना पंडाल, सरस्वती पंडाल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। 16 जनवरी को गंगा पंडाल में बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं, सीएम योगी ने संभावना जताई कि मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आ सकते हैं। इसलिए सभी तैयारियां दुरुस्त रखें। मौनी अमावस्या 29 जनवरी को है। इस बीच पूरे महाकुंभ में हाईटेक सुरक्षा है। किसी को भी बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने की परमिशन नहीं है। यहां लगे एंटी-ड्रोन सिस्टम ने अब तक मेला क्षेत्र में 9 ड्रोन मार गिराए (निष्क्रिय) हैं। महाकुंभ के पहले अमृत (शाही) स्नान में मंगलवार को 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान प्रयागराज एक दिन के लिए विश्व की सबसे अधिक आबादी वाला शहर बन गया था। महाकुंभ के पल-पल की अपडेट्स और वीडियो के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए… महाकुंभ का गुरुवार को चौथा दिन है। रात में 10 देशों से अंतरराष्ट्रीय टीम के 21 सदस्य संगम में डुबकी लगाने के लिए अरैल टेंट सिटी पहुंचे। यहां इनका चंदन लगाकर स्वागत किया गया। 16 जनवरी से 24 फरवरी तक संस्कृति का महाकुंभ होगा। मुख्य मंच गंगा पंडाल का होगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा यमुना पंडाल, सरस्वती पंडाल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। 16 जनवरी को गंगा पंडाल में बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं, सीएम योगी ने संभावना जताई कि मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आ सकते हैं। इसलिए सभी तैयारियां दुरुस्त रखें। मौनी अमावस्या 29 जनवरी को है। इस बीच पूरे महाकुंभ में हाईटेक सुरक्षा है। किसी को भी बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने की परमिशन नहीं है। यहां लगे एंटी-ड्रोन सिस्टम ने अब तक मेला क्षेत्र में 9 ड्रोन मार गिराए (निष्क्रिय) हैं। महाकुंभ के पहले अमृत (शाही) स्नान में मंगलवार को 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान प्रयागराज एक दिन के लिए विश्व की सबसे अधिक आबादी वाला शहर बन गया था। महाकुंभ के पल-पल की अपडेट्स और वीडियो के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर