<p style=”text-align: justify;”><strong>Saif Ali Khan News:</strong> मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि बगल की बिल्डिंग से सैफ अली खान की बिल्डिंग में हमलावर कूदकर आया था . पुलिस को सीसीटीव फुटेज में दिखाई दिया कि संदिग्ध दूसरी इमारत के कंपाउंड से सैफ की इमारत में आया था. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Saif Ali Khan News:</strong> मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि बगल की बिल्डिंग से सैफ अली खान की बिल्डिंग में हमलावर कूदकर आया था . पुलिस को सीसीटीव फुटेज में दिखाई दिया कि संदिग्ध दूसरी इमारत के कंपाउंड से सैफ की इमारत में आया था. </p> महाराष्ट्र HMPV संक्रमण से यूपी में नहीं हुई कोई मौत, बलरामपुर अस्पताल ने बयान जारी कर बताई असली वजह
Related Posts
UP Politics: नाराज अपर्णा यादव को मनाने में जुटी BJP! योगी की मंत्री कर रहीं बात
UP Politics: नाराज अपर्णा यादव को मनाने में जुटी BJP! योगी की मंत्री कर रहीं बात <p style=”text-align: justify;”><strong>Aparna Yadav News: </strong>भारतीय जनता पार्टी ने अपर्णा यादव को मनाने की कवायद शुरू कर दी है. राज्यपाल के निर्देशानुसार बीते मंगलवार उन्हें महिला आयोग में योगी सरकार ने उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दी थी. अब दावा है कि अपर्णा इस फैसले से खुश नहीं हैं. इन सबके बीच सूत्रों का दावा है कि योगी सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य ने अपर्णा से बात की है. अपर्णा यादव को मनाने के लिए कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बात की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बेबी रानी मौर्य यूपी की महिला कल्याण एवं बाल विकास की मंत्री हैं. महिला आयोग इस विभाग के अंतर्गत आता है. सूत्रों के अनुसार बेबी रानी मौर्य ने अपर्णा को कामकाज में पूर्ण अधिकार और स्वतंत्रता देने की बात कही है. दूसरी ओर बेबीरानी मौर्य की बातचीत के बावजूद अपर्णा यादव पद संभालने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि यह पद उनके कद के मुताबिक नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/why-bjp-leader-aparna-yadav-meet-samajwadi-party-leader-shivpal-singh-yadav-2776761″><strong>UP Politics: BJP नेता अपर्णा यादव के लिए क्यों अहम हैं चाचा शिवपाल?</strong></a></p>
महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल में दिखाए जाएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे, कितने की होगी टिकट? जानें डिटेल
महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल में दिखाए जाएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे, कितने की होगी टिकट? जानें डिटेल <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Lok Sabha Elections 2024:</strong> 1 जून को अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब देश को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट का इंतजार है. 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी. वैसे तो चुनाव के परिणाम आप टीवी चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकेंगे. लेकिन, महाराष्ट्र में इसके लिए कुछ तरह की तैयारियां की गई हैं. दरअसल, महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में लोकसभा चुनाव के नतीजों का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. ये अनूठी पहल मुंबई, नासिक, पुणे और नागपुर जैसे बड़े शहरों में लागू की जाएगी. इन शहरों में बड़ी स्क्रीन पर चुनावी नतीजों का प्रसारण होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई का सायन मूवीमैक्स श्रृंखला पूरी चुनावी प्रक्रिया की स्क्रीनिंग करने वाले प्रमुख स्थानों में से एक होगी. मंगलवार को देशभर में <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a>ों के वोटों की गिनती होगी. सभी लोग समाचार चैनलों के माध्यम से चुनावी परिणाम को देख सकेंगे. वहीं PayTm के अनुसार मुंबई के सायन में मूवीमैक्स श्रृंखला के अलावा, इटरनिटी मॉल ठाणे, SM5 कल्याण, वंडर मॉल ठाणे और कांजुरमार्ग सहित क्षेत्र के विभिन्न सिनेमाघरों में चुनावी परिणाम दिखाएं जाएंगे. मुंबई के अलावा पुणे के मूवीमैक्स अमानोरा थिएटर, नासिक के लोग द जोन में और नागपुर के लोग मूवीमैक्स इटरनिटी नगर में चुनावी परिणाम देख सकेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>99 से 300 रुपये तक की होगी टिकट</strong><br />जिन शहरों के सिनेमाघरों में चुनावी नतीजों की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाएगी. उसका समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक का रखा गया है. मतगणना देखने के लिए टिकट 99 रुपये से लेकर 300 रुपये तक रहेगी. इस पहल की कही तारीफ की जा रही है तो कही चिंता जताई जा रही है. कुल लोगों ने सिनेमाघरों में चुनाव परिणाम दिखाने को मनोरंजक बताया है. वहीं कुछ ने संभावित तोड़फोड़ और व्यवधानों के बारे में चिंता भी जताई है, जबकि सिनेमाघरों ने इस पहल का उद्देश्य पारंपरिक देखने के तरीकों को खत्म कर चुनावी प्रक्रिया को मनोरंजक बनाना बताया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Pune: 5 जून तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे नाबालिग आरोपी के माता-पिता, बेटे को बचाने के लिए बदला था ब्लड सैंपल” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/pune-porsche-car-accident-case-court-vishal-agarwal-minor-parents-police-custody-until-june-5-tampered-blood-sample-2705789″ target=”_blank” rel=”noopener”>Pune: 5 जून तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे नाबालिग आरोपी के माता-पिता, बेटे को बचाने के लिए बदला था ब्लड सैंपल</a></strong></p>
UP Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी ने मंच से शरिया कानून का जिक्र कर किया बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा
UP Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी ने मंच से शरिया कानून का जिक्र कर किया बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा <p style=”text-align: justify;”><strong>Lok Sabha Election 2024:</strong> <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> 2024 को लेकर नेताओं की रैलियां जारी हैं. यूपी में पांच चरण के चुनाव की वोटिंग हो चुकी है और आज शनिवार (25 मई) को छठवें चरण के लिए मतदान हो रहा है. इसी बीच सांतवे चरण के लिए राजनीतिक पार्टी के नेता रैली व जनसभाएं भी कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> आज चंदौली लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी के विकास योजनाओं के बारे में बताया, इसके साथ ही इंडिया गठबंधन और विपक्ष के नेताओं पर जमकर हमला बोला. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने चंदौली में कहा कि 400 पार का नारा सुनकर समाजवादी पार्टी के लोग चुप हो जाते है. देश में सरकार बनाने के लिए 273 सांसद चाहिए और समाजवादी पार्टी 60-62 सीट पर ही चुनाव लड़ रही है. जनता कह रही है कि रामभक्त ही राज करेगा, दिल्ली के सिंहासन पर. उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी रामद्रोही है. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहला फैसला इन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमों को वापस लियाथा. यह चुनाव रामभक्त और रामद्रोही के बीच में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’विकास का विरोधी है रामद्रोही'</strong><br />सीएम योगी ने यह भी कहा कि रामद्रोही गरीब कल्याण विकास योजना का विरोधी है. रामद्रोही विकास का विरोधी है. रामद्रोही वह है जो आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा दे. रामभक्त वो हैं जो भगवान राम को 500 साल बाद विराजमान कर दें. भारत का सम्मान बढा दे. भारत की सुरक्षा को बढ़ा दे. जो बड़े माफिया बना करते थे उनकी भी राम राम सत्य यात्रा भी निकाल दिया गया. परम राम भक्त हमारे पीएम मोदी हैं. पीएम मोदी की नेतृत्व में 500 साल बाद का इंतजार खत्म हुआ. हमारे पूर्वजों की यह इच्छा थी कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं मनाएंगे. वह भी सपना पूरा हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारत में कभी नहीं लागू होगा शरिया कानून</strong><br />सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया के अंदर भारत का सम्मान बढ़ा है. अब कोई घुसपैठिया हमारे यहां घुस नहीं सकता. आज आतंकवाद समाप्त और नकस्लवाद भी समाप्त हो गया है. मजबूत सरकार होती है तो मजबत देश भी होता है और मैं यह कहना चाहता हूं कि जो पाकिस्तान का राग लापते है, वह पाकिस्तान चले जाएं. इंडिया गठबंधन के लोग भारत में तालिबानी शासन लाना चाहते हैं. शरिया कानून भारत में कभी लागू नहीं होने देंगे. ये घोषणा पीएम मोदी पहले से ही कह रहे हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता कहते हैं कि आएंगे तो गौहत्या की छूट देंगे. <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> का जो पुण्य लगा है, उसे पाप में मत बदलो. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-lok-sabha-elections-2024-crowd-went-out-of-control-at-priyanka-gandhi-rally-in-gorakhpur-2698558″>प्रियंका गांधी की जभा में जमकर हंगामा, भीड़ हुई बेकाबू, सपा-कांग्रेस समर्थन नीचे गिरे</a></strong></p>