पंजाब विधानसभा ने लुधियाना पश्चिम सीट को रिक्त घोषित कर दिया है। विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही चुनाव आयोग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। इसके बाद चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही उपचुनाव करवाए जाएंगे। सरकार बनने के बाद छठी सीट पर चुनाव होंगे। इससे पहले पार्टी ने जालंधर सीट जीती थी। इसके बाद गिद्दड़बाहा, होशियारपुर और डेरा बाबा नानक सीट पर पार्टी के उम्मीदवार जीतने में सफल रहे। 10 जनवरी की रात हुई थी विधायक गोगी की मौत लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत गोगी (57) की पिछले शुक्रवार को गोली लगने से मौत हो गई थी। यह घटना उस समय हुई जब वह अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पंजाब विधानसभा ने लुधियाना पश्चिम सीट को रिक्त घोषित कर दिया है। विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही चुनाव आयोग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। इसके बाद चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही उपचुनाव करवाए जाएंगे। सरकार बनने के बाद छठी सीट पर चुनाव होंगे। इससे पहले पार्टी ने जालंधर सीट जीती थी। इसके बाद गिद्दड़बाहा, होशियारपुर और डेरा बाबा नानक सीट पर पार्टी के उम्मीदवार जीतने में सफल रहे। 10 जनवरी की रात हुई थी विधायक गोगी की मौत लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत गोगी (57) की पिछले शुक्रवार को गोली लगने से मौत हो गई थी। यह घटना उस समय हुई जब वह अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग:नेता प्रतिपक्ष बाजवा ने स्पीकर को लिखा पत्र, कहा- साल में 3 सेशन जरूरी
पंजाब में शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग:नेता प्रतिपक्ष बाजवा ने स्पीकर को लिखा पत्र, कहा- साल में 3 सेशन जरूरी पंजाब विधानसभा का शीतकालीन सत्र जल्द बुलाया जाना चाहिए। इस मांग को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि नियमानुसार सत्र साल में तीन बार बुलाया जाना चाहिए। लेकिन इस साल अब तक सिर्फ दो बार ही सत्र बुलाया गया है। सत्र न होने के कारण विधायक अपने हलकों की समस्याओं को उचित तरीके से नहीं उठा पा रहे हैं। बाजवा ने पत्र में तीन चीजों काे प्रमुखता से उठाया हैं – 1. बाजवा ने पत्र में कहा है कि पिछला सेशन 4 सितंबर 2024 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। नियम 14-ए के अनुसार, विधानसभा को एक वित्तीय वर्ष के भीतर तीन सत्र आयोजित करने चाहिए। बजट सत्र, ग्रीष्मकालीन/मानसून सत्र और शीतकालीन सत्र। इस साल में फरवरी 2024 में बजट सेशन और सितंबर 2024 में ग्रीष्मकालीन सत्र हुआ। जबकि तीसरा सत्र नहीं हुआ। 2. बाजवा ने पत्र में कहा है जो सेशन पहले हुए हैं। उनमें पंजाब विधानसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 34 के तहत आवश्यक 15 दिनों के नोटिस का पालन नहीं किया गया है, जो सदस्यों को समय पर प्रश्न उठाने से रोकता है। 4 सितंबर 2024 सेशन न होने से उठाने में असमर्थ रहे हैं। 3. पत्र के आखिर में उन्होंने कहा है कि आप हाउस के संरक्षक हैं। ऐसे में मैं आपसे आग्रह करता हूं कि सत्र आयोजित करके विधानसभा सदस्यों के अधिकारों और विशेषाधिकारों की रक्षा करें। इसके अलावा कानूनी व्यवस्था, किसानों का आंदोलन, सेहत सुविधाओं और शिक्षा का गिरता स्तर और अन्य ज्वलंत मुद्दों काे उठाने की मांग करता हूं। 117 विधायक है पूरे पंजाब, सबसे बड़ी पार्टी AAP पंजाब विधानसभा में कुल 117 विधायक हैं। इनमें से आम आदमी पार्टी (AAP) के कुल 95 विधायक हैं। AAP विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है। इसके बाद कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, भाजपा और बसपा का नंबर है। कुछ समय पहले चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इनमें से बरनाला सीट को छोड़ कर सभी तीन सीटों डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल व गिद्दड़बाहा पर AAP ने कब्जा किया है। हालांकि पहले तीनों सीटें कांग्रेस की पास थी। इन चारों सीटों के विधायक सांसद बन गए थे। जिस वजह से चुनाव हुए थे।
कपूरथला में महिला समेत 2 नशा तस्कर काबू:CIA टीम ने की कार्रवाई, बिना नंबर की बाइक और हेरोइन बरामद
कपूरथला में महिला समेत 2 नशा तस्कर काबू:CIA टीम ने की कार्रवाई, बिना नंबर की बाइक और हेरोइन बरामद कपूरथला सीआईए स्टाफ की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम के चलते नाकाबंदी के दौरान एक महिला सहित दो नशा तस्करों को काबू किया है। जिनके पास से एक बिना नंबर की बाइक तथा 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इसकी पुष्टि सीआईए इंचार्ज जरनैल सिंह ने करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में FIR दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि, CIA में तैनात सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित आपराधिक तत्वों की तलाश में गांव भीला के नजदीक टी पॉइंट पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर एक महिला तथा एक व्यक्ति को शक के आधार पर काबू किया गया। उनसे पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों आरोपियों की पहचान कमलजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह वासी गांव बूट और भोली पत्नी बब्बू निवासी फत्तू धींगा के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में NDPS एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद अदालत ने जेल भेज दिया है।
अबोहर में कांग्रेस ने जलाया अमित शाह का पुतला:बोले- बाबा साहेब का किया अपमान, देश भर से माफी मांगे गृहमंत्री
अबोहर में कांग्रेस ने जलाया अमित शाह का पुतला:बोले- बाबा साहेब का किया अपमान, देश भर से माफी मांगे गृहमंत्री अबोहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर अमित शाह का पुतला जलाया। उन्होंने बाबा साहेब अम्बेडकर पर विवादित टिप्पणी को लेकर कहा कि गृहमंत्री अमित शाह से देश भर से माफी मांगे। कांग्रेस के सीनियर जिला उपप्रधान और अबोहर कोआर्डीनेटर सुधीर भादू के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं एक जुट हुए। उन्होंने अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुधीर भादू ने कहा कि भाजपा नेताओं के दिलों में दलितों के लिए कोई सम्मान नहीं है। क्योंकि भाजपा नेताओं में अंहकार कूट-कूट कर भरा हुआ है। इसी अंहकार में आकर अमित शाह ने बाबा साहेब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे शाह- सुधीर उन्होंने कहा कि आल बीजेपी के खिलाफ देश के दलित समाज में गहरा रोष है। इसके लिए अमित शाह को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर ब्लाक प्रधान सपिन्द्र जाखड़, राजिन्द्र पुनीयां, गुरदास दहोत, सिंपी, शंटी, सतपाल कुंडल, राम चन्द्र, सुखचेन बराड़, साहबराम घल्लू , विष्णु कुमार, हरजीवन राम जी व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।