<p style=”text-align: justify;”><strong>BJP Poster In Patna:</strong> बिहार में इन दिनों पोस्टर पॉलिटिक्स जोरों पर है. बीजेपी के जरिए एक बार फिर पोस्टर लगाकर प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला गया है. बीजेपी ने अब प्रशांत किशोर को भी पप्पू बता दिया है. पटना में शुक्रवार को लगाए गए पोस्टर में पीके की गंगा में डूबती लगाते तस्वीर बनी हुई है, जिसमें लिखा है ‘नकली पंडित’. साथ ही लिखा है, ‘विश्वास नहीं होता कोई इतना खुद को कैसे गिरा सकता है’.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पोस्टर में BJP के तमाम प्रमुख नेताओं की भी तस्वीरें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पोस्टर में ये भी लिखआ है कि “एक ब्राह्मण जनेऊ ना पहन गंगा स्नान कर राजनीति के चक्कर में मिटा लिया अपने वजूद को. फ्रॉड किशो..है प्रदूषित. गंगा मईया को किया दुषित” दरअसल बीजेपी नेता कृष्ण सिंह कल्लू ने बीजेपी दफ्तर के आगे पोस्टर लगाया है. उसमें BJP के तमाम प्रमुख नेताओं की भी तस्वीरें हैं. उन्होंने कहा कि बिना जनेऊ के गंगा स्नान कर पीके ने सनातन धर्म का अपमान किया. ब्राह्मणों का अपमान किया. इसको पाकिस्तान भेज देना चाहिए. सियासत चमकाने के चक्कर में अपना वजूद मिटा दिया. कोई भी ब्राह्मण गंगा में डुबकी लगाने से पहले जनेऊ पहनता है. यह खुद को भगवान बताता है लेकिन नकली पंडित है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> प्रशांत किशोर ने एनडीए सरकार पर किए हैं कई हमले</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें दो जनवरी से प्रशांत किशोर अनशन पर थे. धांधली का आरोप लगाते हुए भी BPSC 70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. कल गुरुवार को गंगा में डुबकी लगा कर उन्होंने अपना अनशन खत्म किया और गंगा किनारे सत्याग्रह कर रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के जरिए अब पोस्टर लगाकर उन पर हमला किया गया है. दरअसल प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार के खिलाफ खुले तौर पर निशाना साधा है. एनडीए सरकार पर कई हमले बोले हैं. वो लगातार सरकार के लिए चुनौती बनते नजर आ रहे हैं, यही वजह है कि बिहार में अब उनकी सीधी लड़ाई जेडीयू और बीजेपी के साथ दिख रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के पोस्टर पर पीके की पार्टी जनसुराज के प्रवक्ता विवेक कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये प्रशांत किशोर पर व्यक्तिगत टिप्पणी की गई है. यह लोग अपने चरित्र से हटकर कुछ बोलते नहीं हैं. जीवन भर इन लोगों ने जाति धर्म पर राजनीति की है. प्रशांत किशोर व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश कर रहे हैं. बच्चों का भविष्य बेहतर हो इसके लिए काम कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/sp-awadhesh-dixit-lodged-fir-against-53-police-officers-for-negligence-in-work-in-gopalganj-bihar-ann-2864958″>ऐसे होता है काम! लापरवाही बरतने पर SP ने पुलिस अफसरों के खिलाफ करवाई FIR, गोपालगंज में 53 अधिकारियों पर एक्शन</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>BJP Poster In Patna:</strong> बिहार में इन दिनों पोस्टर पॉलिटिक्स जोरों पर है. बीजेपी के जरिए एक बार फिर पोस्टर लगाकर प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला गया है. बीजेपी ने अब प्रशांत किशोर को भी पप्पू बता दिया है. पटना में शुक्रवार को लगाए गए पोस्टर में पीके की गंगा में डूबती लगाते तस्वीर बनी हुई है, जिसमें लिखा है ‘नकली पंडित’. साथ ही लिखा है, ‘विश्वास नहीं होता कोई इतना खुद को कैसे गिरा सकता है’.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पोस्टर में BJP के तमाम प्रमुख नेताओं की भी तस्वीरें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पोस्टर में ये भी लिखआ है कि “एक ब्राह्मण जनेऊ ना पहन गंगा स्नान कर राजनीति के चक्कर में मिटा लिया अपने वजूद को. फ्रॉड किशो..है प्रदूषित. गंगा मईया को किया दुषित” दरअसल बीजेपी नेता कृष्ण सिंह कल्लू ने बीजेपी दफ्तर के आगे पोस्टर लगाया है. उसमें BJP के तमाम प्रमुख नेताओं की भी तस्वीरें हैं. उन्होंने कहा कि बिना जनेऊ के गंगा स्नान कर पीके ने सनातन धर्म का अपमान किया. ब्राह्मणों का अपमान किया. इसको पाकिस्तान भेज देना चाहिए. सियासत चमकाने के चक्कर में अपना वजूद मिटा दिया. कोई भी ब्राह्मण गंगा में डुबकी लगाने से पहले जनेऊ पहनता है. यह खुद को भगवान बताता है लेकिन नकली पंडित है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> प्रशांत किशोर ने एनडीए सरकार पर किए हैं कई हमले</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें दो जनवरी से प्रशांत किशोर अनशन पर थे. धांधली का आरोप लगाते हुए भी BPSC 70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. कल गुरुवार को गंगा में डुबकी लगा कर उन्होंने अपना अनशन खत्म किया और गंगा किनारे सत्याग्रह कर रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के जरिए अब पोस्टर लगाकर उन पर हमला किया गया है. दरअसल प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार के खिलाफ खुले तौर पर निशाना साधा है. एनडीए सरकार पर कई हमले बोले हैं. वो लगातार सरकार के लिए चुनौती बनते नजर आ रहे हैं, यही वजह है कि बिहार में अब उनकी सीधी लड़ाई जेडीयू और बीजेपी के साथ दिख रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के पोस्टर पर पीके की पार्टी जनसुराज के प्रवक्ता विवेक कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये प्रशांत किशोर पर व्यक्तिगत टिप्पणी की गई है. यह लोग अपने चरित्र से हटकर कुछ बोलते नहीं हैं. जीवन भर इन लोगों ने जाति धर्म पर राजनीति की है. प्रशांत किशोर व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश कर रहे हैं. बच्चों का भविष्य बेहतर हो इसके लिए काम कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/sp-awadhesh-dixit-lodged-fir-against-53-police-officers-for-negligence-in-work-in-gopalganj-bihar-ann-2864958″>ऐसे होता है काम! लापरवाही बरतने पर SP ने पुलिस अफसरों के खिलाफ करवाई FIR, गोपालगंज में 53 अधिकारियों पर एक्शन</a></strong></p> बिहार मणिपुर में तैनात CRPF जवान की 5 साल की लापता बेटी की हत्या, नवादा में 17 दिनों बाद मिला शव