<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police Meeting:</strong> गणतंत्र दिवस 2025 और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, दक्षिणी रेंज पुलिस ने सुरक्षा और जागरूकता के लिए जनता के साथ हाथ मिलाया है. बीते रोज आर्य ऑडिटोरियम, ईस्ट ऑफ कैलाश में एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 250 निवासी कल्याण संघ (RWA) और बाजार कल्याण संघ (MWA) के सदस्य शामिल हुए.<br /><br />इस बैठक की अध्यक्षता संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणी रेंज) एस.के. जैन, आईपीएस ने की. उनके साथ दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह और अतिरिक्त डीसीपी, ऐश्वर्या शर्मा भी मौजूद रहीं.<br /><br />पुलिस ने बैठक में नागरिकों को सतर्क रहने और पुलिस के “आंख और कान” बनने का आग्रह किया गया. पुलिस ने प्रमुख बिंदुओं पर जोर दिया, जिनमें किरायेदार और नौकर की सही तरीके से सत्यापन, सेकंड-हैंड वाहन खरीदने-बेचने में सावधानी, और खाली पड़ी वस्तुओं की तुरंत सूचना देना शामिल है.<br /><br /><strong>’नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया'</strong><br />ज्वाइंट सीपी जैन ने अपने संबोधन में कहा, “सुरक्षित समाज तभी संभव है जब नागरिक और पुलिस एकजुट होकर काम करें.” उन्होंने कहा कि जागरूकता और जिम्मेदारी साझा करने से ही हम गणतंत्र दिवस और चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बना सकते हैं. चुनाव आयोग के स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया. <br /><br />इस नाटक के जरिए नागरिकों से भय और पक्षपात से मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई. जैन ने लोगों से अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने, अपने नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करने और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया. साथ ही, उन्होंने नागरिकों को वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं की मदद करने और किसी भी प्रलोभन को अस्वीकार करने का संदेश दिया.<br /><br />जैन के मुताबिक दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने सुरक्षा पुख्ता करने के लिए कई कदम उठाए हैं: <br /><br />•सीसीटीवी कैमरों की स्थापना: बाजारों और रिहायशी इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया गया.<br />•मॉल और बाजारों में गार्ड ट्रेनिंग: सुरक्षा गार्डों को सतर्कता बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया. <br />•एंटी-टेरर अभ्यास: व्यस्त बाजारों और महत्वपूर्ण स्थानों पर एंटी-सबोटाज चेक (AS Checks) किए गए. <br />•सीमाओं पर कड़ी निगरानी: अंतरराज्यीय सीमाओं पर सघन चेकिंग से अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई गई.<br /><br /><strong>जनता और पुलिस का साझा प्रयास</strong><br />डीसीपी दक्षिण-पूर्व रवि कुमार सिंह ने आरडब्ल्यूए और एमडब्ल्यूए के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनका सक्रिय सहयोग अपराधों को रोकने और एक सुरक्षित माहौल बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने से बड़ी घटनाओं को टाला जा सकता है. संयुक्त पुलिस आयुक्त एस.के. जैन ने कहा, “जनता की भागीदारी के बिना सुरक्षा सुनिश्चित करना संभव नहीं है. पुलिस और नागरिकों का यह सामूहिक प्रयास हमारे समाज को सुरक्षित और मजबूत बनाएगा.”</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”द्वारका में कार्रवाई करने गई टीम पर हमला, पुलिस ने शूटआउट के बाद 4 बदमाशों को दबोचा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/dwarka-police-arrest-4-miscreants-of-naveen-khati-gang-in-delhi-ann-2865100″ target=”_self”>द्वारका में कार्रवाई करने गई टीम पर हमला, पुलिस ने शूटआउट के बाद 4 बदमाशों को दबोचा</a></strong></div> <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police Meeting:</strong> गणतंत्र दिवस 2025 और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, दक्षिणी रेंज पुलिस ने सुरक्षा और जागरूकता के लिए जनता के साथ हाथ मिलाया है. बीते रोज आर्य ऑडिटोरियम, ईस्ट ऑफ कैलाश में एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 250 निवासी कल्याण संघ (RWA) और बाजार कल्याण संघ (MWA) के सदस्य शामिल हुए.<br /><br />इस बैठक की अध्यक्षता संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणी रेंज) एस.के. जैन, आईपीएस ने की. उनके साथ दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह और अतिरिक्त डीसीपी, ऐश्वर्या शर्मा भी मौजूद रहीं.<br /><br />पुलिस ने बैठक में नागरिकों को सतर्क रहने और पुलिस के “आंख और कान” बनने का आग्रह किया गया. पुलिस ने प्रमुख बिंदुओं पर जोर दिया, जिनमें किरायेदार और नौकर की सही तरीके से सत्यापन, सेकंड-हैंड वाहन खरीदने-बेचने में सावधानी, और खाली पड़ी वस्तुओं की तुरंत सूचना देना शामिल है.<br /><br /><strong>’नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया'</strong><br />ज्वाइंट सीपी जैन ने अपने संबोधन में कहा, “सुरक्षित समाज तभी संभव है जब नागरिक और पुलिस एकजुट होकर काम करें.” उन्होंने कहा कि जागरूकता और जिम्मेदारी साझा करने से ही हम गणतंत्र दिवस और चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बना सकते हैं. चुनाव आयोग के स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया. <br /><br />इस नाटक के जरिए नागरिकों से भय और पक्षपात से मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई. जैन ने लोगों से अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने, अपने नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करने और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया. साथ ही, उन्होंने नागरिकों को वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं की मदद करने और किसी भी प्रलोभन को अस्वीकार करने का संदेश दिया.<br /><br />जैन के मुताबिक दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने सुरक्षा पुख्ता करने के लिए कई कदम उठाए हैं: <br /><br />•सीसीटीवी कैमरों की स्थापना: बाजारों और रिहायशी इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया गया.<br />•मॉल और बाजारों में गार्ड ट्रेनिंग: सुरक्षा गार्डों को सतर्कता बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया. <br />•एंटी-टेरर अभ्यास: व्यस्त बाजारों और महत्वपूर्ण स्थानों पर एंटी-सबोटाज चेक (AS Checks) किए गए. <br />•सीमाओं पर कड़ी निगरानी: अंतरराज्यीय सीमाओं पर सघन चेकिंग से अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई गई.<br /><br /><strong>जनता और पुलिस का साझा प्रयास</strong><br />डीसीपी दक्षिण-पूर्व रवि कुमार सिंह ने आरडब्ल्यूए और एमडब्ल्यूए के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनका सक्रिय सहयोग अपराधों को रोकने और एक सुरक्षित माहौल बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने से बड़ी घटनाओं को टाला जा सकता है. संयुक्त पुलिस आयुक्त एस.के. जैन ने कहा, “जनता की भागीदारी के बिना सुरक्षा सुनिश्चित करना संभव नहीं है. पुलिस और नागरिकों का यह सामूहिक प्रयास हमारे समाज को सुरक्षित और मजबूत बनाएगा.”</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”द्वारका में कार्रवाई करने गई टीम पर हमला, पुलिस ने शूटआउट के बाद 4 बदमाशों को दबोचा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/dwarka-police-arrest-4-miscreants-of-naveen-khati-gang-in-delhi-ann-2865100″ target=”_self”>द्वारका में कार्रवाई करने गई टीम पर हमला, पुलिस ने शूटआउट के बाद 4 बदमाशों को दबोचा</a></strong></div> दिल्ली NCR सिरोही के आबूरोड नगर पालिका इलाके में खुले नाले में गिरने से व्यक्ति घायल, लोगों ने जताया रोष