तस्वीरों में देखिए कौन हैं सपा सांसद प्रिया सरोज? क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ होगी शादी तस्वीरों में देखिए कौन हैं सपा सांसद प्रिया सरोज? क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ होगी शादी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Delhi Elections 2025: क्या मां की विरासत वापस ले पाएंगे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित? जानें उनका राजनीतिक सफर
Related Posts
करनाल सीट पर मतगणना शुरू:EVM की गिनती जारी, पूर्व CM मनोहर लाल और कांग्रेस के दिव्यांशु के बीच मुकाबला
करनाल सीट पर मतगणना शुरू:EVM की गिनती जारी, पूर्व CM मनोहर लाल और कांग्रेस के दिव्यांशु के बीच मुकाबला हरियाणा के करनाल लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है। पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की जा रही है। इसके बाद पहला रूझान आएगा। उम्मीद की जा रही है कि दोपहर 2 बजे तक करनाल सीट पर हार जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इस सीट के लिए 25 मई को वोटिंग हुई थी। इस सीट के अधीन 9 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें करनाल,असंध, घरौंडा, इंद्री, नीलोखेड़ी, पानीपत ग्रामीण, पानीपत शहरी, समालखा और इसराना विधानसभा शामिल है। मतगणना के लिए 10 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। यहां से पूर्व CM मनोहर लाल और कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा के बीच मुख्य मुकाबला है। इसके अलावा इस सीट पर मराठा वीरेंद्र वर्मा NCP-INLD गठंबधन में चुनाव लड़ रहे हैं। JJP से देवेंद्र कादियान और BSP से इंद्रजीत सिंह नवजोत भी चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर इस बार 61 प्रतिशत वोटिंग हुई। जो पिछली बार 7.35 प्रतिशत के मुकाबले कम है। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। इन इन जगहों पर हो रही मतगणना नीलोखेड़ी विधानसभा की मतगणना एसडी मॉडल स्कूल के लाइब्रेरी हॉल, इंद्री विधानसभा की मतगणना एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लाइब्रेरी हॉल, करनाल विधानसभा की मतगणना डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हॉल नंबर 1, करनाल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना DAV सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लाइब्रेरी हॉल में हो रही है। घरौंडा विधानसभा की मतगणना SD मॉडल स्कूल के विवेकानंद हॉल में, असंध विधानसभा के वोटों की गणना एसडी मॉडल स्कूल के विवेकानंद ब्लॉक में की जाएगी। हर काउंटिंग सेंटर पर 14 काउंटिंग टेबल की व्यवस्था की गई है।
Bihar Politics: RJD ने निकाला ‘राजभवन मार्च’, भाई वीरेंद्र बोले- सीएम नीतीश से नहीं संभल रहा गृह विभाग
Bihar Politics: RJD ने निकाला ‘राजभवन मार्च’, भाई वीरेंद्र बोले- सीएम नीतीश से नहीं संभल रहा गृह विभाग <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Politics:</strong> अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर आरजेडी लगातार नीतीश सरकार को घेर रही है. वहीं, इसको लेकर आरजेडी का पटना में राजभवन मार्च शुरू हो गया है. पार्टी दफ्तर से मार्च शुरू हुआ है. भारी संख्या में कार्यकर्ता, प्रमुख नेता मौजूद हैं. इनकम टैक्स गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर रोक गया है. इस मार्च में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मार्च को लेकर आरजेडी के विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार से गृह विभाग नहीं संभल रहा, कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. एक के बाद एक बड़ी अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बदमाश खुलेआम घुम रहे हैं, उनको पुलिस का डर नहीं है. आम लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. लोग दहशत में हैं. हम लोग राज्यपाल से मिल कर अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन रोका जा रहा है. विपक्ष की आवाज को दबाई जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/giriraj-singh-attacks-congress-over-ayodhya-ram-mandir-waqf-board-stone-pelting-during-ganesh-visarjan-2783822″>Giriraj Singh: ‘देश के हिंदुओं को इसका जवाब देना चाहिए’, कांग्रेस पर क्यों भड़के गिरिराज सिंह?</a></strong></p>
अबोहर में 2 पक्षों में झड़प, 6 घायल:धारदार हथियारों से किया हमला, बाइक भिड़ने पर विवाद, अस्पताल में भी किया हंगामा
अबोहर में 2 पक्षों में झड़प, 6 घायल:धारदार हथियारों से किया हमला, बाइक भिड़ने पर विवाद, अस्पताल में भी किया हंगामा फाजिल्का जिले के अबोहर के अजीत नगर में आज सुबह बच्चों के आपसी विवाद ने दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जिसके चलते बच्चों के परिजनों व दूसरे पक्ष ने एक दूसरों पर तेजधार हथियारों से हमला कर एक दूसरे के सिर फोड़ दिए। इस हमले में दंपती सहित 6 लोग घायल हुए। जिनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर करना पड़ा। इतना ही नहीं दोनों पक्षों के रिश्तेदारों ने अस्पताल में भी हुडदंग मचाया। जिस कारण अस्पताल प्रबंधक को पुलिस बुलानी पड़ी। बाइक टकराने पर हुआ विवाद जानकारी देते हुए अमरजीत पत्नी सुरेंद्र ने बताया कि आज सुबह उसके पति सुरेंद्र पुत्र हुकमचंद व बेटे गुरदेव ने काम पर जाने के लिए गली में बाइक निकाली थी। तभी में पड़ोस में रहने वाले 2 बच्चों ने तेज़गति में बाइक लाकर उनमें टक्कर मार दी। जिस पर गुरदेव ने बच्चों का डांटते हुए उनके बाइक की चाबी निकाल ली। इतने में दोनों बच्चे अपने घरों में गए और अपने माता पिता को उनसे पीटने व बाइक छीनने के लिए भड़काया। जिस पर बच्चों के परिजन तैश में आए और आते सार ही सुरेंद्र व गुरदेव पर गंडासों व अन्य तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जब वह और उसकी भाभी लक्ष्मीबाई पत्नी कुलदीप बचाव में गई तो उन्हें भी हथियारों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। शिकायत करने आए लोगों से की मारपीट वहीं दूसरे पक्ष के कृष्ण व सुरेंद्र पुत्र दतार सिंह ने बताया कि पहले पक्ष के लोगों ने उनके बेटों से मारपीट करते हुए उनका बाइक छीन ली थी। जब वे इस बारे में उलाहना देने गए तो पहले पक्ष के लोगों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। बचाव करते हुए उन्होंने भी उनके ही डंडों से उनकी पिटाई कर दी।