<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. यह मुलाकात तकरीबन 20 मिनट तक चली. </p> <p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. यह मुलाकात तकरीबन 20 मिनट तक चली. </p> बिहार ‘संविधान की सोच गंगा के पानी की तरह हर व्यक्ति में जाए’, पटना में बोले राहुल गांधी- RSS और कुछ औद्योगिक घराने…
Related Posts
जेल से बाहर निकले सांसद इंजीनियर रशीद, BJP को समर्थन देने के सवाल पर बोले, ‘जिस पार्टी का…’
जेल से बाहर निकले सांसद इंजीनियर रशीद, BJP को समर्थन देने के सवाल पर बोले, ‘जिस पार्टी का…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir News:</strong> एनआईए की विशेष अदालत ने बारामूला (Baramulla) के सांसद शेख रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद (Engineer Rashid) को आतंकी फंडिंग मामले में अंतरिम जमानत दे दी. आज (11 सितंबर) तिहाड़ से रिहा होने के बाद इंजीनियर रशीद ने मीडिया से बात की और बताया कि वह बीजेपी को कभी सपोर्ट नहीं करेंगे. रशीद ने महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के आरोपों का भी जवाब दिया जिन्होंने ने उन्हें बीजेपी का प्रॉक्सी बताया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इंजीनियर रशीद ने कहा, ”<a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में जो मुझे वोट मिले हैं वह मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता का रेफ्रंडम था. विशेषकर आर्टिकल 370 को हटाए जाने के खिलाफ वोट था. मैं मोदी जी के नया कश्मीर के नैरेटिव के खिलाफ लड़ूंगा जो कि बुरी तरह से फेल हो गया है. लोगों ने उनके नैरेटिव को रिजेक्ट किया है. हम मोदीजी से कहते हैं कि डराओ मत, हम डरने वाले नहीं हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बारामूला सांसद ने उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के आरोपों पर कहा, ”मेरी लड़ाई उमर अब्दुल्ला से बड़ी है. वह अपने पिता की कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं और मैं जनता के लड़ रहा हूं. साढ़े पांच साल जेल में मर रहा था और एक बंदा लंदन और गुलमर्ग की गलियों में बिल्लियों की तरह छुपकर बैठा था. वे आज वोट के लिए बाहर आए हैं. जनता ने उन्हें 4 जून को जवाब दिया था जब वह 2 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए और महबूबा मुफ्ती भी हार गईं. मैं एजेंट अपने लोगों का हूं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi: After being released from Tihar Jail on interim bail, Baramulla MP Engineer Rashid, says “I will not let down my people. I take a pledge that I will fight PM Modi’s narrative of ‘Naya Kashmir’, which has failed totally in J&K. People have rejected whatever he did… <a href=”https://t.co/sTTTLw8TRu”>pic.twitter.com/sTTTLw8TRu</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1833825422653468778?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 11, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मैं तो बीजेपी का विक्टिम हूं- रशीद</strong><br />बीजेपी को सपोर्ट करने के सवाल पर इंजीनियर रशीद ने कहा, ”मैं विक्टिम हूं बीजेपी का. कैसे कह रहे हैं कि सपोर्ट करूंगा. मैं मोदी जी की पॉलिसी के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ूंगा. उनका नया कश्मीर कहीं पर नहीं है. कश्मीर में मोदी जी के खिलाफ वोट पड़े हैं. पहले लोग शांति से बात करते थे, फिर सोशल मीडिया पर पाबंदी लगा दी गई. फिर उनको लगा कि वोट डालकर जवाब देना है. यह प्यार में नहीं डाला, बल्कि बताने के लिए डाला कि वे क्या चाहते हैं. मेरा यही पैगाम है कि आपको जोड़ने आया हूं तोड़ने नहीं आया हूं. कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उमर अब्दुल्ला की कौन सी बात सच्ची है – इंजीनियर रशीद</strong><br />उमर अब्दुल्ला पर तंज कसते हुए इंजीनियर रशीद ने कहा, ”मेरे लोगों ने नामांकन पेपर फाइल किया कि तो उमर अब्दुल्ला ने कहा कि काश मुझे पहले पता होता तो नहीं लड़ता. जब जीता तो कहते हैं कि यह तो कट्टरपंथ की जीत है. लेकिन हम कट्टरपंथी नहीं है. अब वह कहते हैं कि हम बीजेपी के एजेंट हैं तो उनकी कौन सी बात सच्ची है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Jammu Kashmir Election: आंतकी अफजल गुरु का भाई कहां से लड़ेगा चुनाव, किसी पार्टी ने दिया टिकट?” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-assembly-election-2024-afzal-guru-brother-ejaz-guru-will-contest-election-from-sopore-seat-2780716″ target=”_self”>Jammu Kashmir Election: आंतकी अफजल गुरु का भाई कहां से लड़ेगा चुनाव, किसी पार्टी ने दिया टिकट?</a></strong></p>
हिमाचल में भाजपा ने 15.60 लाख मेंबर बनाए:लक्ष्य से 4 लाख ज्यादा; 2018-19 के मुकाबले दोगुना सदस्य, 4 नवंबर को बुलाई अहम मीटिंग
हिमाचल में भाजपा ने 15.60 लाख मेंबर बनाए:लक्ष्य से 4 लाख ज्यादा; 2018-19 के मुकाबले दोगुना सदस्य, 4 नवंबर को बुलाई अहम मीटिंग दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के हिमाचल प्रदेश में भी रिकॉर्ड सदस्य हो गए हैं। साल 2018-19 के मुकाबले इस बार बीजेपी ने लगभग दोगुणा मेंबर बना लिए हैं। छह साल पहले के संगठनात्मक चुनाव के दौरान राज्य में 8.16 लाख सदस्य बने थे। इस बार इनका आंकड़ा लगभग 15.60 लाख पार कर गया है। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि पार्टी ने लोगों द्वारा सदस्य बनने में दिखाई जा रही रुचि को देखते हुए प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता बनने का अभियान 31 अक्टूबर से 15 नवंबर तक बढ़ा दिया है। जाहिर है कि सदस्यों की संख्या में अभी और इजाफा होगा। इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 सितंबर को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से की थी। 14 लाख लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से ली सदस्यता हिमाचल में 2 महीने तक चले इस अभियान में 14 लाख से ज्यादा लोगों ने 8800002024 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है, जबकि डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने ऑफलाइन माध्यम से पर्ची भरकर बीजेपी की सदस्यता ली है। हालांकि ऑफलाइन वाले सदस्य का डेटा तब कन्फर्म होगा, जब इनका डाटा पोर्टल पर अपलोड होगा। हिमाचल में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को पहला सदस्य बनाकर प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत की थी। बिहारी की अध्यक्षता में बनाई थी सदस्यता कमेटी प्रदेश में मैंबरशिप कैंपेन की मॉनिटरिंग के लिए भाजपा महामंत्री बिहारी लाल की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान समिति बनाई गई थी। इसमें बिहारी लाल को संयोजक, पायल वैद्य, अमित शर्मा, मुनीष चौहान और राजेश ठाकुर को सह संयोजक बनाया गया है। बिहारी लाल ने बताया कि प्रदेश में 15.60 लाख से ज्यादा लोग पार्टी की सदस्यता ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से ले चुके हैं। इनका आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने ऑफिशियल टारगेट से लगभग 4 लाख ज्यादा और छह साल पहले के मुकाबले लगभग दोगुना सदस्य बना लिए है। 4 नवंबर को सुंदरनगर में बुलाई मीटिंग इस बीच पार्टी ने 4 नवंबर को मंडी जिला के सुंदरनगर में सक्रिय सदस्यता अभियान और संगठनात्मक चुनाव को लेकर अहम मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा के अलावा राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी व सदस्यता अभियान की प्रदेश प्रभारी रेखा शर्मा, पार्टी अध्यक्ष राजीव बिंदल, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी, चुनाव समिति और सक्रिय सदस्यता अभियान के मेंबर भाग लेंगे।
अमृतसर में GNDU यूनिवर्सिटी पहुंचे CM मान:बोले-कवि सुरजीत पातर के नाम से सेंटर बनाएंगे, उनसे लुधियाना में होती थी मुलाकात
अमृतसर में GNDU यूनिवर्सिटी पहुंचे CM मान:बोले-कवि सुरजीत पातर के नाम से सेंटर बनाएंगे, उनसे लुधियाना में होती थी मुलाकात पंजाब में गुरुओं की नगरी श्री अमृतसर साहिब में आज राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान ने दिवंगत कवि सुरजीत सिंह पातर की याद में आयोजित किए गए प्रोग्राम में शिरकत की। ये प्रोग्राम अमृतसर की जीएनडीयू यूनिवर्सिटी में रखा गया। प्रोग्राम में कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल सहिब अन्य कई प्रमुख नेता और अधिकारी मौजूद रहे। सीएम मान के प्रोग्राम को लेकर पुलिस भी एरिया में अलर्ट पर थी। प्रोग्राम में कवि सुरजीत सिंह पातर का परिवार भी मौजूद रहा। साथ ही सीएम मान ने पातर के नाम से यूनिवर्सिटी में सेंटर बनाने का भी ऐलान किया है। साथ ही सीएम मान ने पातर साहिब के साथ बिताए गए पलों को भी याद किया। पातर साहिब से अक्सर मुलाकात होती थी- सीए पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने कहा- पंजाब के प्रसिद्ध कवि सुरजीत पातर की याद में आज हम यहां पर इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने कविता को एक नया रूप दिया। मेरा पातर साहिब के साथ बहुत प्यार था। साल 1993 में मैं कला क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए जब लुधियाना गया तो, पातर साहिब अकसर हमें मिलते थे। कॉलेज में हम पातर साहिब की किताबें पढ़ा करते थे। सीएम मान ने आगे कहा- पातर साहिब मेरा हौसला बढ़ाते हैं। पंजाबी होने के नाते हमें मान करना चाहिए कि हमारे पास पातर साहिब जैसे कवि थे। सीएम मान ने पातर साहिब के साथ बिताए गए पलों को याद किया। मैं एक बार पातर साहिब को कविता सुनाई, तो उन्होंने मेरी तारीख की। पातर साहिब की कविताओं में हर वो चीज मिलती थी, जिसकी एक इंसान को जरूरत होती है। पातर साहिब के नाम से सेंटर बनाएंगे- सीएम सीएम मान ने कहा- पातर साहिब की मौत मेरे लिए बहुत हैरान जनक थी। सीएम मान ने साथ में ऐलान किया कि अमृतसर की जीएनडीयू यूनिवर्सिटी में हम सुरजीत पारत एथिकल एआई नाम से सेंटर बनाएंगे। साथ ही सीएम मान ने यूनिवर्सिटी चांसलर से कहा कि आप हमें रूप रेखा बनकर दे दो, हम उसी के आधार पर उसे बनवाएंगे। सेंटर में हर अच्छी से अच्छी सुविधा दी जाएगी। ये हमारी सरकार का फर्ज है। पातर साहिब ने पंजाबी बोली के लिए अहम योगदान है। साथ ही भविष्य में हम सुरजीत पातर यादगार अवॉर्ड भी दिया जाएगा। ये अवॉर्ड नए शायरों को दिया जाएगा।