कैंप में आई बिल्ली, नाम रखा-मोहिनी:महाकुंभ में कथावाचक राधिका वैष्णव के साथ रह रही; लोग उससे भी ले रहे आशीर्वाद

कैंप में आई बिल्ली, नाम रखा-मोहिनी:महाकुंभ में कथावाचक राधिका वैष्णव के साथ रह रही; लोग उससे भी ले रहे आशीर्वाद

महाकुंभ मेले में एक कथावाचक के कैंप में बिल्ली भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस बिल्ली का नामकरण भी किया गया है, इसे लोग मोहनी के नाम से पुकारते हैं तो वह दौड़ी चली आती है। कैंप में आने वाले श्रद्धालु मोहिनी से भी आशीर्वाद लेते हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में राधिका वैष्णव बताती हैं कि जब हम लोग यहां शिविर स्थापित कर रहे थे, तभी यह बिल्ली कहीं से आ गई। देखने में बहुत छोटी-सी और प्यारी थी। कुछ लोग उसे भगाने का प्रयास कर रहे थे। हम उसे अंदर अपने साथ रखे। ठंड से बचने के लिए रजाई में रखी। वह कहती हैं कि भले ही वह बिल्ली हो, लेकिन उसका पूरा हावभाव इंसानों की तरह है। ठाकुर जी को जो भोग लगता है, वही वह भी ग्रहण करती है। दूध और पकौड़े सबसे फेवरेट हैं। वीडियो देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें… महाकुंभ मेले में एक कथावाचक के कैंप में बिल्ली भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस बिल्ली का नामकरण भी किया गया है, इसे लोग मोहनी के नाम से पुकारते हैं तो वह दौड़ी चली आती है। कैंप में आने वाले श्रद्धालु मोहिनी से भी आशीर्वाद लेते हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में राधिका वैष्णव बताती हैं कि जब हम लोग यहां शिविर स्थापित कर रहे थे, तभी यह बिल्ली कहीं से आ गई। देखने में बहुत छोटी-सी और प्यारी थी। कुछ लोग उसे भगाने का प्रयास कर रहे थे। हम उसे अंदर अपने साथ रखे। ठंड से बचने के लिए रजाई में रखी। वह कहती हैं कि भले ही वह बिल्ली हो, लेकिन उसका पूरा हावभाव इंसानों की तरह है। ठाकुर जी को जो भोग लगता है, वही वह भी ग्रहण करती है। दूध और पकौड़े सबसे फेवरेट हैं। वीडियो देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर