भिवानी में पारिवारिक विवाद में दामाद पर जानलेवा हमला:समझौता करवाने आए ससुर-साले ने पीटा, दंपती में अकसर रहता था झगड़ा

भिवानी में पारिवारिक विवाद में दामाद पर जानलेवा हमला:समझौता करवाने आए ससुर-साले ने पीटा, दंपती में अकसर रहता था झगड़ा

हरियाणा के भिवानी जिले में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां पति-पत्नी के बीच समझौता कराने आए ससुरालियों ने ही दामाद को बुरी तरह पीट दिया। घटना 20 जनवरी को गांव झांवरी में हुई, जहां प्रदीप पुनिया और उनकी पत्नी मोनिका के बीच कहासुनी के बाद ससुराल पक्ष को बुलाया गया था। तीन साल पहले हुई थी शादी तीन साल पहले हुई शादी के बाद से दंपती के बीच अक्सर विवाद होता रहा। इस बार समझौते के लिए मोनिका ने अपने पिता मुकेश, भाई दीपक, मां मिथलेश और रिश्ता करवाने वाले फूफा शीशपाल को बुलाया। बातचीत के दौरान प्रदीप और उनके साले के बीच हाथापाई हो गई। जिसके बाद साले और ससुर ने मिलकर प्रदीप पर हमला कर दिया। उन्होंने प्रदीप को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। गांव वालों के हस्तक्षेप से प्रदीप की जान बची। भिवानी के सामान्य अस्पताल रेफर गंभीर चोटों के कारण प्रदीप को पहले तोशाम के सरकारी अस्पताल और फिर भिवानी के सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया। मामले में एक नया मोड़ तब आया, जब प्रदीप की पत्नी ने दादरी थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। तोशाम थाना पुलिस ने एएसआई सुरेंद्र के नेतृत्व में घायल के बयान के आधार पर उसके साले, ससुर, पत्नी और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने प्रदीप को जान से मारने की धमकी भी दी है। हरियाणा के भिवानी जिले में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां पति-पत्नी के बीच समझौता कराने आए ससुरालियों ने ही दामाद को बुरी तरह पीट दिया। घटना 20 जनवरी को गांव झांवरी में हुई, जहां प्रदीप पुनिया और उनकी पत्नी मोनिका के बीच कहासुनी के बाद ससुराल पक्ष को बुलाया गया था। तीन साल पहले हुई थी शादी तीन साल पहले हुई शादी के बाद से दंपती के बीच अक्सर विवाद होता रहा। इस बार समझौते के लिए मोनिका ने अपने पिता मुकेश, भाई दीपक, मां मिथलेश और रिश्ता करवाने वाले फूफा शीशपाल को बुलाया। बातचीत के दौरान प्रदीप और उनके साले के बीच हाथापाई हो गई। जिसके बाद साले और ससुर ने मिलकर प्रदीप पर हमला कर दिया। उन्होंने प्रदीप को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। गांव वालों के हस्तक्षेप से प्रदीप की जान बची। भिवानी के सामान्य अस्पताल रेफर गंभीर चोटों के कारण प्रदीप को पहले तोशाम के सरकारी अस्पताल और फिर भिवानी के सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया। मामले में एक नया मोड़ तब आया, जब प्रदीप की पत्नी ने दादरी थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। तोशाम थाना पुलिस ने एएसआई सुरेंद्र के नेतृत्व में घायल के बयान के आधार पर उसके साले, ससुर, पत्नी और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने प्रदीप को जान से मारने की धमकी भी दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर