<p style=”text-align: justify;”><strong>Bhandara Ordnance Factory Blast:</strong> महाराष्ट्र के भंडारा में एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़े विस्फोट की सूचना मिली है. इस हादसे में 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है. वहीं, कई अन्य कर्मचारियों के हताहत होने की भी प्राथमिक जानकारी है. फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में यह ब्लास्ट हुआ है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bhandara Ordnance Factory Blast:</strong> महाराष्ट्र के भंडारा में एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़े विस्फोट की सूचना मिली है. इस हादसे में 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है. वहीं, कई अन्य कर्मचारियों के हताहत होने की भी प्राथमिक जानकारी है. फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में यह ब्लास्ट हुआ है. </p> महाराष्ट्र Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने की शीला दीक्षित की तारीफ, BJP पर बोला हमला – ‘हनुमान जी से मेरी…’
Related Posts
‘झारखंड को धर्मशाला बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को….’, हेमंत सोरेन सरकार पर CM योगी का हमला
‘झारखंड को धर्मशाला बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को….’, हेमंत सोरेन सरकार पर CM योगी का हमला <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Assembly Election 2024:</strong> झारखंड के भवनाथपुर में सोमवार को चुनावी रैली में सत्तारूढ़ गठबंधन पर हमला करते हुए सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> (Yogi Adityanath) ने कहा कि ”ये गरीबों को लूट रहे हैं. ये लोग सुरक्षा के लिए खतरा है. ये तीन परिवार हैं एक रांची में बैठता है एक पटना में बैठता है और एक दिल्ली में बैठता है. ये तीनों का परिवार के बाहर कोई विकास की सोच नहीं है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने कहा कि झारखंड में संसाधनों पर पूरी तरह से लूट मचा रखी है. अराजकता व्याप्त है. त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से नहीं मनाने नहीं देते हैं. नौजवान पलायन करने के लिए मजबूर हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी, ये तीन परिवार…<br /><br />झारखण्ड को एक धर्मशाला बनाकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को अराजकता फैलाने की पूरी छूट दे रखे हैं… <a href=”https://t.co/3umFZc5VGQ”>pic.twitter.com/3umFZc5VGQ</a></p>
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) <a href=”https://twitter.com/myogiadityanath/status/1855893471904628766?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 11, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>झारखंड को बना दिया रोहिंग्याओं का धर्मशाला- सीएम योगी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने भवनाथपुर की जनता से अपील करते हुए कहा, ”कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और आरजेडी के बहकावे में नहीं आना है क्योंकि यह लोग आपके हितैषी नहीं है. यह लोग बंग्लादेशियों, घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के ही हितैषी हैं. झारखंड को एक धर्मशाला बनाकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को अराजकता फैलाने की पूरी छूट दे रखी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम योगी ने गिनाए बीजेपी के काम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार के काम गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा, ”पूरे देश में पीएम मोदी के आने के बाद से पिछले साढ़े चार वर्ष से हर गरीब वर्ग को फ्री राशन की सुविधा का लाभ पहुंच रहा है. 80 करोड़ लोगों को फ्री का राशन मिल रहा है. चार करोड़ को आवास मिला है. 10 करोड़ गरीबों को एक-एक शौचालय, 10 करोड़ गरीबों के घर में उज्ज्वला योजना का कनेक्शन, 12 करोड़ किसानों सम्मान निधि का लाभ मिला. मोदी जी ने यह भी घोषणा कर दी है 70 वर्ष के ऊपर के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Jharkhand: सीएम योगी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे पर बोले लालू यादव का बड़ा बयान, ‘ये तो हवा में ही उड़…'” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-assembly-election-2024-rjd-chief-lalu-yadav-reaction-on-cm-yogi-adityanath-slogan-bantoge-to-katoge-2820923″ target=”_self”>Jharkhand: सीएम योगी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे पर बोले लालू यादव का बड़ा बयान, ‘ये तो हवा में ही उड़…'</a></strong></p>
MVA का CM चेहरा कौन? शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड बोले, ‘तीन नेता हैं जो…’
MVA का CM चेहरा कौन? शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड बोले, ‘तीन नेता हैं जो…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election Result 2024:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के नतीजों से पहले महायुति और महाविकास अघाड़ी के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. महायुति के नेता एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित हैं. इस बीच शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने एनडीए यानी महायुति की जीत के दावे को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के समर्थन के आधार पर बनती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी (SP) के उम्मीदवार जितेंद्र आव्हाड ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए एनडीए को घेरा. उन्होंने कहा, ”<a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के दौरान उन्होंने दावा किया था कि वे 400 सीटें पार कर लेंगे, लेकिन वे 240 पर आ गए.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Mumbai, Maharashtra: Nationalist Congress Party (Sharad Pawar faction) candidate Jitendra Awhad says, “You see, when there wasn’t much of a crowd during the Lok Sabha, they claimed they’d cross 400 seats, but they dropped to 240. Making such claims doesn’t change reality; a… <a href=”https://t.co/TReK6i6YGs”>pic.twitter.com/TReK6i6YGs</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1859922506406039656?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 22, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सरकार जनाधार से बनती है- जितेंद्र आव्हाड</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”ऐसे दावे करने से वास्तविकता नहीं बदलती. सरकार जनता के समर्थन के आधार पर बनती है. तो, वास्तव में जनाधार किसे मिलने वाला है ये स्पष्ट है. सीएम चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ”महाविकास अघाड़ी में CM को लेकर कोई विवाद नहीं है और न कोई करेगा. इसमें तीन नेता हैं- राहुल गांधी, शरद पवार जी और उद्धव ठाकरे जी. ये सभी साथ में बैठेंगे और ये जो कहेंगे वहीं, हमारा नेता होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम बनने के सवाल पर क्या बोले शरद गुट के नेता?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ”अब काहे का डर. बहुत डर-डर के जी लिए हैं. डराओगे तो कितना डराओगे. मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा, ”बोलने के लिए तो मैं भी कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री बनूंगा. एक मिनट के लिए मुझे भी ये अच्छा लगता है और मैं भी बोल देता हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>23 नवंबर को आएंगे महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में बुधवार (20 नवंबर) को वोटिंग हुई थी. अब निर्वाचन आयोग की ओर से जारी होने वाले नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. राज्य की सभी सीटों के लिए शनिवार (23 नवंबर) को परिणाम घोषित किए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”रामदास अठावले ने MVA को क्यों दी बधाई? शरद पवार का भी किया जिक्र” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-ramdas-athawale-claimed-mahayuti-government-will-be-formed-targeted-mva-sanjay-raut-2828540″ target=”_self”>रामदास अठावले ने MVA को क्यों दी बधाई? शरद पवार का भी किया जिक्र</a></strong></p>
लुधियाना में व्यापारी के नौकर से लूट का प्रयास:50 हजार लेकर ऑफिस जा रहा था, बदमाशों ने पीछा कर किया हमला
लुधियाना में व्यापारी के नौकर से लूट का प्रयास:50 हजार लेकर ऑफिस जा रहा था, बदमाशों ने पीछा कर किया हमला लुधियाना में केसर गंज मंडी के मसाला कारोबारी के नौकर से लूट की कोशिश हुई है। वह नूरवाला रोड से पेमेंट इक्ट्ठा करके वापस दफ्तर जा रहा था। जिन दुकानों से उसने पेमेंट इक्ट्ठी की उन सभी दकानों के बाहर बदमाश उसका पीछा करते हुए रुकते रहे। जैसे ही वह शिव पुरी पुली के पास पहुंचा तो भीड़ का फायदा उठा उन बदमाशों ने उसके हाथ पर तेजधार हथियार मारा। हर सप्ताह इक्ट्ठा करते माल की पेमेंट जानकारी देते हुए अजय ने बताया कि केसर गंज मंडी में उनका होलसेल मसाले व ड्राई फ्रूट का काम है। उनके पास मदन लाल नाम का युवक पिछले 7 साल से काम करता है। हर सप्ताह शनिवार को मदन लाल पेमेंट इक्ट्ठा करने फील्ड में जाता है। वह करीब 50 हजार पेमेंट लेकर वापस दफ्तर लौट रहा था। बाइक सवार बदमाशों के चेहरे थे ढके शिव पुरी पुली पर चेहरा ढके दो बाइक सवार बदमाशों ने उसके हाथ पर तेजधार हथियारा मारा। वह लोग उससे विवाद करना चाहते थे लेकिन समझदारी बरतते हुए मदन बदमाशों का पीछा करने की बजाए सीधा दुकान पर आ गया जिस कारण लूट की वारदात टल गई। अजय ने कहा कि बाइक सवार बदमाश मदन का काफी समय से पीछा कर रहे थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नूरवाला रोड के सीसीटीवी कैमरे चैक करके संदिग्ध लुटेरों को दबोचा जाए।