झांसी में ट्रक ने बाइक को 3Km घसीटा…VIDEO:रोड क्रास करने के लिए रुके थे, साइड में गिरने से बुआ-भतीजे और बच्चा बाल-बाल बचे

झांसी में ट्रक ने बाइक को 3Km घसीटा…VIDEO:रोड क्रास करने के लिए रुके थे, साइड में गिरने से बुआ-भतीजे और बच्चा बाल-बाल बचे

झांसी में ट्रक ड्राइवर ने एक बाइक को 3 किलोमीटर तक घसीटा। बाइक पर बुआ-भतीजा और बच्चा सवार थे। वे रोड क्रास करने के लिए रुके थे, तभी तेज रफ्तार में आए ट्रक ने टक्कर मार दी। तीनों साइड में गिर गए, जबकि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई। इसके बाद ड्राइवर ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। बाइक घसीटने से चिंगारी उठी तो लोग दहशत में आ गए और बाइकों से ट्रक का पीछा किया। पीछे लोग चिल्लाते हुए ड्राइवर को ट्रक रोकने लिए कहते रहे, मगर वो लहराते हुए ट्रक को भगाता रहा। आखिरकार लोगों ने आगे चल रही एक बस को सड़क पर रुकवाया तो ड्राइवर को ट्रक रोकना पड़ा। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पूरा मामला नवाबाद थाना क्षेत्र का है। बुआ का बस स्टैंड छोड़ने गया था शिवाजी नगर के डडियापुरा निवासी राेहित साहू ने बताया कि शुक्रवार को घर पर धार्मिक कार्यक्रम था। इसमें रिश्तेदार शामिल होने के लिए आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद छोटा भाई सोहित साहू बाइक से बुआ शीला को बस स्टैंड छोड़ने जा रहा था। बुआ अपने 4 साल के नाती को गोद में लेकर बाइक पर बैठी थी। जब वे रात करीब 9:30 बजे बस स्टैंड के पास मंडी तिराहा पर पहुंचे तो रोड क्रास करने के लिए सोहित ने बाइक रोक ली। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते हुए बुआ पोते के साथ गिर गई। जबकि सोहित थोड़ी दूर जा गिरा। हादसे में तीनों को चोट आई हैं। बीच शहर में 100 की रफ्तार में दौड़ाया ट्रक टक्कर के बाद सोहित की बाइक ट्रक के नीचे फंस गई। इसके बाद ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और रफ्तार बढ़ा दी। सोहित मदद लेकर एक बाइक पर बैठ गया और ट्रक का पीछा किया। अन्य बाइक सवार भी ट्रक के पीछे लग गए। एक बाइक सवार का कहना है कि बीच शहर में ड्राइवर ट्रक को 80 से 100 की रफ्तार में दौड़ा रहा था। इतनी ही स्पीड में हमारी बाइक पीछे लगी थी। हम लोग चिल्ला रहे थे कि ट्रक रोको…ट्रक रोका। मगर वो लहराते हुए ट्रक को भगाए जा रहा था। उसने रास्ते में भी 2-3 वाहन को टक्कर मारी। बाइक घसीटने की वजह से चिंगारी निकल रही थी। करीब 3 किलोमीटर बाद मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर एक के पास पहुंचे तो एक बस को सड़क पर रुकवा लिया। आगे निकलने के लिए जगह नहीं बची तो ड्राइवर ने ट्रक रोक लिया। मंडी चौकी के हवाले किया घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की धुनाई कर दी। तभी पास में बनी विश्वविद्यालय चौकी से पुलिस पहुंच गई और मामला शांत कराया। पुलिस ड्राइवर को पकड़कर चौकी ले गई। इसके बाद ट्रक के नीचे से बाइक को निकाला गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर ड्राइवर को मंडी चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। आगे की जांच मंडी चौकी पुलिस करेगी। पीड़ित पक्ष ने चौकी में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। झांसी में ट्रक ड्राइवर ने एक बाइक को 3 किलोमीटर तक घसीटा। बाइक पर बुआ-भतीजा और बच्चा सवार थे। वे रोड क्रास करने के लिए रुके थे, तभी तेज रफ्तार में आए ट्रक ने टक्कर मार दी। तीनों साइड में गिर गए, जबकि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई। इसके बाद ड्राइवर ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। बाइक घसीटने से चिंगारी उठी तो लोग दहशत में आ गए और बाइकों से ट्रक का पीछा किया। पीछे लोग चिल्लाते हुए ड्राइवर को ट्रक रोकने लिए कहते रहे, मगर वो लहराते हुए ट्रक को भगाता रहा। आखिरकार लोगों ने आगे चल रही एक बस को सड़क पर रुकवाया तो ड्राइवर को ट्रक रोकना पड़ा। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पूरा मामला नवाबाद थाना क्षेत्र का है। बुआ का बस स्टैंड छोड़ने गया था शिवाजी नगर के डडियापुरा निवासी राेहित साहू ने बताया कि शुक्रवार को घर पर धार्मिक कार्यक्रम था। इसमें रिश्तेदार शामिल होने के लिए आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद छोटा भाई सोहित साहू बाइक से बुआ शीला को बस स्टैंड छोड़ने जा रहा था। बुआ अपने 4 साल के नाती को गोद में लेकर बाइक पर बैठी थी। जब वे रात करीब 9:30 बजे बस स्टैंड के पास मंडी तिराहा पर पहुंचे तो रोड क्रास करने के लिए सोहित ने बाइक रोक ली। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते हुए बुआ पोते के साथ गिर गई। जबकि सोहित थोड़ी दूर जा गिरा। हादसे में तीनों को चोट आई हैं। बीच शहर में 100 की रफ्तार में दौड़ाया ट्रक टक्कर के बाद सोहित की बाइक ट्रक के नीचे फंस गई। इसके बाद ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और रफ्तार बढ़ा दी। सोहित मदद लेकर एक बाइक पर बैठ गया और ट्रक का पीछा किया। अन्य बाइक सवार भी ट्रक के पीछे लग गए। एक बाइक सवार का कहना है कि बीच शहर में ड्राइवर ट्रक को 80 से 100 की रफ्तार में दौड़ा रहा था। इतनी ही स्पीड में हमारी बाइक पीछे लगी थी। हम लोग चिल्ला रहे थे कि ट्रक रोको…ट्रक रोका। मगर वो लहराते हुए ट्रक को भगाए जा रहा था। उसने रास्ते में भी 2-3 वाहन को टक्कर मारी। बाइक घसीटने की वजह से चिंगारी निकल रही थी। करीब 3 किलोमीटर बाद मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर एक के पास पहुंचे तो एक बस को सड़क पर रुकवा लिया। आगे निकलने के लिए जगह नहीं बची तो ड्राइवर ने ट्रक रोक लिया। मंडी चौकी के हवाले किया घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की धुनाई कर दी। तभी पास में बनी विश्वविद्यालय चौकी से पुलिस पहुंच गई और मामला शांत कराया। पुलिस ड्राइवर को पकड़कर चौकी ले गई। इसके बाद ट्रक के नीचे से बाइक को निकाला गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर ड्राइवर को मंडी चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। आगे की जांच मंडी चौकी पुलिस करेगी। पीड़ित पक्ष ने चौकी में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर